Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
जलन शायरी – Jealous Quotes in Hindi Jalan Shayari Status
जलन शायरी – Jealous Quotes in Hindi Jalan Shayari Status
- दूसरों से जलने वाले, तो जल-जल कर मिट जाते हैं
आगे वे बढ़ते हैं, जो दूसरों की खुशियों पर खुश हो जाते हैं.
Jalan Shayari - जिन लोगों को सफलता पाने की लगन होती है
सारे ज़माने को उन्हीं लोगों से जलन होती है.
Status on Jalan - उनकी महफिल में भी अब चर्चे हमारे होने लगे हैं
लगता है कुछ और लोग हमसे जलने लगे हैं.
Shayari on Jealous - जिन्हें हमसे जलन थी वो हमको गलत रास्ता बताते रहे
और हम आँखें बंदकर उन पर बेईन्तहा प्यार लुटाते रहे.
.
- अगर चाहते हो जिंदगी में कुछ कर गुजरना
तो तुम कभी भी किसी से एक पल ना जलना.
Jealous Status - राहों में तुम जो पल-पल मेरे साथ चलने लगे
कल तक जो हमें उलाहना देते थे, वे भी हमसे जलने लगे.
Jealous Quotes जिंदगी की बाग में वफा के फूल कम हीं खिलते हैं
जो कभी ना हमसे जलें, ऐसे लोग कम हीं मिलते हैं.
- अगर जलन भी हो किसी से, तो भी उसका घर ना जलाया करो
अगर कोई रिश्ता ना निभे, तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाया करो.
Status on Jalan - शोहरत अपने साथ जलन भी लाती है
यह बखूबी अपने-पराये का भेद बताती है.
Shayari on Jealous
.
- सच्चे प्यार में कभी महबूब से जलन नहीं होती
क्योंकि मोहब्बत से बड़ी कोई अगन नहीं होती.
Jalan Staus - आईने ने तुम्हें जो मेरे साथ देखा, तो वो भी मुझसे जलने लगा
तुम्हारी खूबसूरती देख, शायद वो भी तुम पर मरने लगा. - Jealous Quotes in Hindi
- अगर आप जानते हैं, कि कोई व्यक्ति आपसे जलता है. तो उससे आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
- जिन्हें किसी से जलन नहीं होती है, वे दूसरों से ज्यादा आगे बढ़ पाते हैं.
Jealous thoughts - अगर आप अपने प्रतिस्पर्धियों से भी नहीं जलते हैं, तो आप किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं.
- जलन शायरी – Jealous Quotes in Hindi Jalan Shayari Status
- किस्मत Quotes – Destiny Quotes in Hindi Luck Quotes Status Shayari
.