जलन शायरी – Jealous Quotes in Hindi Jalan Shayari Status :-

जलन शायरी – Jealous Quotes in Hindi Jalan Shayari Status
जलन शायरी - Jealous Quotes in Hindi Jalan Shayari Status

जलन शायरी – Jealous Quotes in Hindi Jalan Shayari Status

  • दूसरों से जलने वाले, तो जल-जल कर मिट जाते हैं
    आगे वे बढ़ते हैं, जो दूसरों की खुशियों पर खुश हो जाते हैं.
    Jalan Shayari
  • जिन लोगों को सफलता पाने की लगन होती है
    सारे ज़माने को उन्हीं लोगों से जलन होती है.
    Status on Jalan
  • उनकी महफिल में भी अब चर्चे हमारे होने लगे हैं
    लगता है कुछ और लोग हमसे जलने लगे हैं.
    Shayari on Jealous
  • जिन्हें हमसे जलन थी वो हमको गलत रास्ता बताते रहे
    और हम आँखें बंदकर उन पर बेईन्तहा प्यार लुटाते रहे.

.

  • अगर चाहते हो जिंदगी में कुछ कर गुजरना
    तो तुम कभी भी किसी से एक पल ना जलना.
    Jealous Status
  • राहों में तुम जो पल-पल मेरे साथ चलने लगे
    कल तक जो हमें उलाहना देते थे, वे भी हमसे जलने लगे.
    Jealous Quotes
  • जिंदगी की बाग में वफा के फूल कम हीं खिलते हैं

    जो कभी ना हमसे जलें, ऐसे लोग कम हीं मिलते हैं.

  • अगर जलन भी हो किसी से, तो भी उसका घर ना जलाया करो
    अगर कोई रिश्ता ना निभे, तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाया करो.
    Status on Jalan
  • शोहरत अपने साथ जलन भी लाती है
    यह बखूबी अपने-पराये का भेद बताती है.
    Shayari on Jealous

.

  • सच्चे प्यार में कभी महबूब से जलन नहीं होती
    क्योंकि मोहब्बत से बड़ी कोई अगन नहीं होती.
    Jalan Staus
  • आईने ने तुम्हें जो मेरे साथ देखा, तो वो भी मुझसे जलने लगा
    तुम्हारी खूबसूरती देख, शायद वो भी तुम पर मरने लगा.
  • Jealous Quotes in Hindi
  • अगर आप जानते हैं, कि कोई व्यक्ति आपसे जलता है. तो उससे आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
  • जिन्हें किसी से जलन नहीं होती है, वे दूसरों से ज्यादा आगे बढ़ पाते हैं.
    Jealous thoughts
  • अगर आप अपने प्रतिस्पर्धियों से भी नहीं जलते हैं, तो आप किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं.
  • जलन शायरी – Jealous Quotes in Hindi Jalan Shayari Status
  • किस्मत Quotes – Destiny Quotes in Hindi Luck Quotes Status Shayari

.