जीने-मरने वाली शायरी – Jeene Marne Wali Shayari in Hindi Font Dp :

जीने-मरने वाली शायरी – Jeene Marne Wali Shayari in Hindi Font Dp
जीने-मरने वाली शायरी - Jeene Marne Wali Shayari in Hindi Font Dp

जीने-मरने वाली शायरी – Jeene Marne Wali Shayari in Hindi Font Dp

  • बेवफाई करके वो हमारे मरने का इंतजाम कर गये
    संग जीने की कसम खाने वाले हीं मुझे बदनाम कर गए.
  • फिर किसी जन्म में खुदा, तू मुझे उससे न मिलाना
    उसके संग जीने की चाह रखने से तो बेहतर है मर जाना.
  • मौत भी उसी को आती है जो सालों और जीना चाहता है
    जो मरने की दुआ करता है, वो अक्सर लम्बी उम्र पाता है.
  • जब दिल टूटेगा तो, मौत तेरे बुलाने से भी नहीं आएगी
    और जब जिंदगी प्यारी लगने लगेगी, तब तेरे मरने की बारी आएगी.
  • आज खुद अपने मरने की दुआ मांगी है मैंने
    आज फिर वो जीत गई और मैं हार गया.
  • किसी के लिए मरने से बेहतर है, फिर नई जिंदगी शुरू कीजिये

    जो नहीं मिला, उसे भूलकर किसी और को दिल में बसा लीजिये.

  • मरना हीं है तो अपने वतन के लिए मरो
    पीछे दुनिया याद रखे कुछ तो ऐसा काम करो.
  • जिंदगी भी अलग हीं रंग दिखाती है
    कभी-कभी बद्दुआएं भी उम्र बढ़ाती है.
  • मौत तो आनी हीं है सबको, तो मरने से क्यों डरूं
    बेकार की बातों में पड़, क्यों एक पल भी बर्बाद करूं.
  • हैरत की बात है सब लोग मरने से डरते हैं
    फिर भी सब वक्त को यूँ हीं बर्बाद करते हैं.
  • जो किसी के मरने पर अफ़सोस जताते हैं
    अक्सर उसके जीते जी, वे हीं उसकी मुश्किलें बढ़ाते हैं.
  • मरने के बाद भी मैं कभी न मरूँगा
    अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहूँगा.
  • जिंदगी और मौत दोनों की उम्र तय होती है
    कभी जिंदगी साथ निभाती है,
    तो कभी मौत आकर गले लगाती है.
  • मरने के बाद भी उसे किसी का इंतजार था
    शायद उसके भी मरने का कारण प्यार था.
  • जीने-मरने वाली शायरी – Jeene Marne Wali Shayari in Hindi Font Dp
  • Be Happy शायरी – Don’t Worry Be Happy Shayari in Hindi On Zindagi

.