jeevan me khelo ka mahatva in hindi essay
Khelo Ka Mahatva Quotes in Hindi
-
Jeevan Me Khelo Ka Mahatva ( Importance of Sports in Life ):
खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. खेलों के जरिए हमारा मनोरंजन तो होता ही है साथ ही
हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है. खेलों से जुड़े रहने वाले लोग मानसिक और शारीरिक रूप से दूसरे लोगों से
ज्यादा सक्रिय रहते हैं. खेलों के जरिए लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं जो सामाजिक ताने-बाने को स्वस्थ रखने के
लिए महत्वपूर्ण है. खेल से जुड़े रहने वाले व्यक्ति को कई प्रकार की बीमारियां कभी नहीं सताती है. खेल से जुड़े
रहने से व्यक्ति का बौद्धिक विकास भी होता है. खेल से जुड़े रहने वाला व्यक्ति खेल भावना, टीम भावना, प्रतिस्पर्धा और
चुनौतियों से भलीभांति वाकिफ हो जाता है. इस तरह से खेल हमारे व्यक्तित्व को निखारने में भी बहुत
महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए हम सभी को खेलों से किसी ना किसी प्रकार से जुड़े रहना चाहिए।
-
Khelo Ke Jariye Carrier ( Carrier and sports ):
पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब यह कहावत अब पुरानी हो चुकी है. अब किसी भी खेल को आप अपना करियर बना सकते हैं अगर आप समर्पण के साथ इस खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं तो आपका भविष्य सुनहरा हो सकता है. हां आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि खेलों के साथ आप पढ़ाई पर भी उचित ध्यान दें. अगर आप किसी खेल को अपना करियर बनाना चाहते हैं तो, बचपन से ही आपको उस खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा.
-
Other Benefits of Games and sports ( Khelo Ke Anya Fayde ):
खेलों में सक्रिय रहने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि शारीरिक सक्रियता के अभाव के कारण आजकल के लोग विभिन्न बीमारियों के शिकार होते हैं आप खेलों में सक्रियता के कारण उन बीमारियों से आसानी से बच जायेंगे. खेलों में सक्रिय रहने वाले लोगों की लंबाई बिना किसी बाधा के बढ़ती है. खेलों में सक्रिय रहने वाले लोगों का पाचन सही तरीके से होता है, उनका रक्त संचार सुचारु रुप से चलता है. जो लोग खेल से जुड़े रहते हैं उनकी मानसिक सक्रियता भी दूसरे व्यक्ति से ज्यादा होती है. खेल के जरिये आप करियर बना सकते हैं. खेल से जुड़े रहने वाले लोगों को नींद अच्छी आती है क्योंकि वे शारीरिक श्रम करते हैं.
-
Side Effects of Games and Sports ( Khelo Ke Nuksan ):
दूसरी चीजों की तरह खेल के भी नुकसान हैं. अगर आप खेल के चक्कर में पढ़ाई या खानपान में बहुत ज्यादा लापरवाही करते हैं, तो खेल आपको नुकसान हीं पहुंचाएंगे. इसलिए खेलों से आप जुड़े रहें लेकिन बाकि चीजों पर भी ध्यान दें.
-
Khelon Ke Prakar ( Types of Games and Sports ):
खेलों को मुख्यतः दो वर्गों में बांटा जा सकता है. 1. घर के बाहर खेले जाने वाले खेल. 2. घर के अंदर खेले जाने वाले खेल. घर के बाहर खेले जाने वाले खेल हमारी मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की सक्रियता को बढ़ाते हैं. उदाहरण: क्रिकेट, फुटबॉल, हाकी, इत्यादि. बाहर खेले जाने वाले ज्यादातर खेलों के लिए खुली जगह या मैदान की आवश्यकता होती है. जबकि घर के अंदर खेले जाने वाले खेल सिर्फ हमारी मानसिक क्षमता को हीं बढ़ाते हैं. उदाहरण: शतरंज, लूडो, कैरम इत्यादि. घर के अंदर खेले जाने वाले खेल के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है.
-
Successful Sport Persons ( Safal Khiladi ):
सफल खिलाड़ी हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. सफल खिलाड़ियों के कुछ उदाहरण: पीटी उषा, महेंद्र सिंह धौनी, सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली, साइना नेहवाल, विश्वनाथन आनंद. इसमें से कई खिलाड़ियों ने छोटे शहरों से निकलकर एक बड़ा मुकाम हांसिल किया है. जो यह बात बताता है, कि खेलों के जरिये भी बड़ी उपलब्धि हांसिल की जा सकती है. चाहे आप कितने में अभावों में क्यों न पले हों.
-
Conclusion – Summary – Saransh :
सारांश यह है कि खेल सभी के लिए जरूरी हैं, चाहे बड़े हों या बच्चे. खेलों को भी करियर बनाया जा सकता है. खेलों से हमें ढेर सारे फायदे होते हैं. इसलिए खेलों को बुरा या समय बर्बाद करने वाला नहीं समझना चाहिए. लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि बाकि सबकुछ छोड़कर केवल दिन-रात खेलें यह भी नहीं करना चाहिए.
-
12 Khelo Ka Mahatva Quotes in Hindi :• खेल भावना, खेलों से सीखिए.. इससे आपकी जिंदगी से तनाव कम होगा.
• कई बार बड़ी समस्याओं से निपटने के रास्ते खेल के जरिये सूझ जाते हैं.
• खेल हमें टीम की तरह रहना सिखाते हैं.
• खेल हमें जुझारू बनाते हैं.
• जो लोग खेल से जुड़े रहते हैं, वो बेहतर बनते जाते हैं.
• खेलों की सबसे खास बात यह है, कि यह सभी को तनावमुक्त बनाते हैं.
• एक खिलाड़ी पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है.
• खेल आज के दौर में एक चमकते करियर की सम्भावना उपलब्ध करवाते हैं.
• टीम की जीत के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को योगदान करना होता है.
• एक खिलाड़ी हमेशा अपने बल पर मैच में जीत नहीं दिला सकता है.
• कोई भी खिलाड़ी खेल या देश से बड़ा नहीं होता है.
• खेल हमें अंत तक लड़ना सिखाते हैं. - आपको यह निबन्ध ( Jeevan Me Khelo Ka Mahatva in Hindi Essay ) कैसा लगा. हमें जरुर बताएँ.
.