जुदाई शायरी – Judai Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend Status Quotes
जुदाई शायरी – Judai Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend Status Quotes
- ये मेरे प्यार की न जाने कैसी कहानी है
पूरी उम्र अब तेरे बिन बितानी है
जुदाई है हमारे दरम्यान और लम्बी जिंदगानी है. - कभी तुझसे मिले बिना दिन तक नहीं गुजरता था
अब तुझसे जुदा हुए एक जमाना बीत गया… - कभी किसी के इश्क में ऐसा मुकाम न आए
जिसे वो चाहे उससे जुदा हुए एक अरसा बीत जाए. - इश्क में अक्सर लोगों को जुदाई मिलती है
चाह होती है मिलन की और बेवफाई मिलती है.
जुदाई से अगर डरते हो, तो किसी से इश्क ना करना
निभा ना सको प्यार, तो किसी से प्यार का इजहार ना करना.
- जुदाई वाली रातें भी गुजर जाएँगी, दूरियाँ मिटाने की कोशिश तो कीजिए
हसीन लम्हे सौगातें लायेंगी, उसे अपने करीब लाने की कोशिश तो कीजिए. -
कुछ रिश्तों में जुदाई हीं अच्छी होती है
जिंदगी, जिंदगी ना रहे जिनके साथ
ऐसे लोगों से रिहाई हीं अच्छी होती है.
- जुदाई ना हुई होती उनसे, तो हम अपनी कीमत ना जानते
दूरियाँ भी अच्छी होती हैं, ये बात कभी भी ना मानते. - जाते-जाते उसने मुझसे एक सौगात मांग ली
मैंने उसका साथ माँगा, उसने जुदाई मांग ली.
उनसे पूछो प्यार की दास्तान, जिन्हें सिर्फ जुदाई मिली
जिसके लिए दुनिया से दुश्मनी मोल ली, वही हरजाई मिली.
- जुदाई भी सह रहे हैं और कुछ ना कह रहे हैं
ऐ बेवफा हम अब भी तेरा मान रख रहे हैं. - उसकी जुदाई ने मुझे दीवाना-पागल बना दिया
चेहरे ने हीं सबको मेरा हाल-ए-दिल बता दिया. - हाथों को चूमकर उसने कहा था मेरे हाथों की लकीरों में है वो
जुदाई मिली तो जाना, किसी और की तकदीरों में है वो. - कभी-कभी जुदाई भी जिंदगी संवार देती है
कभी कुछ लेकर, जिंदगी नया उपहार देती है. - जुदाई शायरी – Judai Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend Status Quotes
- दूरियाँ शायरी – Dooriyan Shayari in Hindi Status Quotes DP Thought
.