कदर शायरी – Kadar Shayari in Hindi Quotes Status Lines Value Thoughts
कदर शायरी – Kadar Shayari in Hindi Quotes Status Lines Value Thoughts
- जो कदर करे आपकी, बस उसी के सामने सिर झुकाइए
जहाँ कदर ना हो, वहाँ तो बस औपचारिकता निभाइए.
Kadar Shayari - जब कोई खास, किसी की जिंदगी से दूर चला जाता है
तो वो शख्स, दूसरों की कदर करना सीख जाता है.
Kadar Status - काश मैंने उस वक्त उसकी कदर की होती
तो आज वो मेरी, और सिर्फ मेरी हीं होती.
Kadar Quotes - इस कदर उसका चेहरा बस गया है मेरी आँखों में
कि अब हर सूरत में बस वो हीं नजर आता है.
Kadar Thoughts
.
- कुछ इस कदर तेज हो गई है रफ्तार जिंदगी की
कि अब किसी को किसी की फ़िक्र हीं नहीं
किसी को किसी की कदर हीं नहीं.
Shayari on Kadar - वक्त रहते वक्त की कदर करना सीख गये, तो तुम बहुत कुछ पाओगे
वरना बहुत कुछ खोओगे, और बहुत कुछ अपने हाथों से गँवाओगे.
Status on Kadar - मुझे तुमसे मोहब्बत इस कदर हो गई
मैं तेरा हो गया, तू मेरी हो गई.
Quotes on Kadar -
वो उतर गये इस कदर मेरे दिल से
कि वो और हम, कभी फिर मिले हीं नहीं.
- एक-दूसरे की कदर कीजिये, तभी रिश्ते निभ पाएंगे
वरना खून के रिश्ते भी, बस नाम के रह जायेंगे.
Kadar Quotation
.
- जिस घर में आपकी कदर ना होती हो, वहाँ नहीं जाना चाहिए. और अगर जाना मजबूरी हो, तो महज औपचारिकता निभानी चाहिए.
Kadar Shayari - जिनकी बदौलत आप आगे बढ़े हों, उनकी कदर जरुर कीजिये.
- जो लोग एक-दूसरे की कदर नहीं कर सकते हैं, वे लोग कभी भी एक-दूसरे से प्यार नहीं कर सकते हैं.
Kadar Status - जिसकी जिसे कदर है, उसके लिए उस व्यक्ति के पास समय होता हीं है. अर्थात अगर किसी के पास आपके लिए समय नहीं है, तो उस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं है.
- अगर आप किसी ऐसे शख्स को पा जाते हैं, तो ताउम्र आपकी कदर करता रहे, तो आप सौभाग्यशाली हैं.
Kadar Quotes - कदर शायरी – Kadar Shayari in Hindi Quotes Status Lines Value Thoughts
- Kiss शायरी – Happy Kiss Day Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 140 Words Status Quotes :
.