खानदानी Status – Khandani Attitude Status in Hindi Shayari Quotes
खानदानी Status – Khandani Attitude Status in Hindi Shayari Quotes
- अच्छे खानदान वाले कब बोलना है… कब चुप रहना है जानते हैं
जो खानदानी नहीं होते, वही बकबक करते नहीं थकते हैं. - हरकतें कुछ लोगों की सिर्फ गालियां खाने की होती है
हमारे खानदान में ऐसे लोगों को खाली नहीं लौटाया जाता.
- आदत तो तुम्हें है छोटी बातें करने की,
हम छोटी बात नहीं करते, क्योंकि हम खानदानी हैं. - मत सोचना कोहिनूर कोई चुनिंदा हो तुम,
हमारे ही पुरखों की बदौलत ज़िंदा हो तुम.
चार लोगों के बीच बातें करना अपनी आदत नहीं,
हम खानदानी हैं, हर अल्फ़ाज़ की हैसियत उँची है.
- जिन लोगों ने दान में हवेलियाँ भी दे दी
उस खानदान का खून हमारे रगों में दौड़ता है.
- तेरी नफ़रत सस्ती है, तू ज़ात के बाहर है
क़दर करें हम, तेरी औक़ात के बाहर है.
- एक भी रात ना गुज़री जिसमें अंधेरे हावी रहे
हमारे रुतबे की बराबरी तो चांद भी न कर सका.
- सुना है तुम्हें लोगों पर भौंकने की बीमारी लग पड़ी है
आ जाना! हमारे खानदान में कुत्ते बहुत पाले जाते हैं.
तुझे लगा तेरी छोटी सोच को हम तरजीह देंगे,
हमारे यहाँ कुत्ते भी नस्ल देखकर पाले जाते हैं.
- हमारे खानदान के चिराग अकेले निकला करते हैं
तुम मिलावटी खून वाले हो, मिल-जुल के आओ.
- नाम ही इतना बड़ा कर लिया है हमने
लोग थक गए बदनाम करते-करते.
- यूँ नकल करके कहाँ तक जाओगे,
शख्सियत तो विरासत में मिलती है.
- जाने कौन सी आग है अपने नाम में,
अब तो लोग जल-जल के मरने लगे हैं.
छोटे लोग ही तरजीह पाने को बेसब्री में रहते हैं
हम खानदानी लोग अक्सर बेफिक्री में रहते हैं.
- दुश्मन भी अब तो पागल हो चले हैं,
हमारी बेफिक्री से घायल हो चले हैं.
-
हमें अपने अलावा कुछ दिखता नहीं
उन्हें हमारे अलावा कोई जंचता नहीं.
- तेरा वक़्त सस्ता है, ताक में ज़िन्दगी बिता
लायक तू नहीं कि हम एक नज़र भी देखें.
- फकीरों को हम कभी रईसी नहीं दिखाते
खानदान की नवाबी है जो कायम है मुझमें.
- मुद्दत से कोशिश में हैं दुश्मन हमें हराने की,
उम्मीद है उनकी औलाद भी उनपर जाएगी.
- कुछ निकम्मे हमारी बुराई निकालने का काम करते हैं
जो हम अच्छे हो गए, तो उनकी रोज़गार छीन जाएगी.
- खानदानी Status – Khandani Attitude Status in Hindi Shayari Quotes
- 28 Bholenath Status in Hindi शिव शंकर शायरी Bhole Baba Shayari Shiv ji Quotes
.