ख्याल शायरी – Khayal Shayari in Hindi Quotes Status
ख्याल शायरी – Khayal Shayari in Hindi Quotes Status
- वक्त-बेवक्त वो जब भी मेरे ख्यालों में आती है
मेरी रूह तक उसकी खुशबु से महक जाती है.
Khayal Shayari - वो तो चली गई जिंदगी से, लेकिन उसके ख्याल नहीं गये
वो आई और फिर लौट गई, लेकिन उससे जुड़े सवाल नहीं गये.
Khayal Status - अक्सर मेरे चेहरे पर तब मुस्कान तैर जाती है
मुझसे मिलने जब भी वो मेरे ख्याल में आती है.
Khayal Quotes - दिल लाख चाहे, लेकिन कुछ नाम कभी लबों पर नहीं आ पाते हैं
मानो या ना मानो, लेकिन वे नाम ख्यालों को बहुत भाते हैं.
Shayari on Khayal
.
-
जाते-जाते मुझे वो ख्याल रखने की सलाह दे गया
मानो मौत का फरमान सुनाने के साथ कोई दवा दे गया.
- मानो या ना मानो, किसी के ख्याल में उम्र गुजारना सही नहीं होता
क्योंकि जो जीवन में साथ नहीं होता वो हमारा हमसफर नहीं होता.
Quotes on Khayal - दुनियादारी निभाना अच्छी बात है, लेकिन अपना ख्याल भी रखा करो
दूसरों के आँसू पोंछो, लेकिन अपने लिए भी जेब में रुमाल रखा करो.
Khayal Shayari - नहीं मालूम कि मैं अब उसके ख्यालों में आता हूँ या नहीं
नहीं मालूम कि मैं अब भी उसे लुभाता हूँ या नहीं.
Khayal Quotes
.
- उनका ख्याल जब भी दिल में आता है, मन फिर मचल जाता है
भूलकर दुनिया की फ़िक्र, प्यार की गलियों में फिर दिल निकल जाता है.
Khayal Status - जिसके ख्याल में हमने सारी उम्र गुजारी
हम तो थे सदा उनके, लेकिन वो नहीं थी हमारी.
Shayari on Khayal - जब भी उनका ख्याल आया, संग आंसुओं का सैलाब लाया
उसके प्यार में मैंने वजूद खोया और बस दर्द हीं दर्द पाया.
Status on Khayal - ख्याल शायरी – Khayal Shayari in Hindi Quotes Status Lines Text
- इल्जाम शायरी – Ilzaam Shayari in Hindi Status Quotes
.