Khwahish Quotes in Hindi
ख्वाहिश शायरी – Khwahish Shayari in Hindi Quotes Status MSg
- उसकी ख्वाहिश जो ना की होती, तो बेवजह की परेशानी ना होती
जिंदगी सुकून से कटती, आँखों से आंसुओं की यूँ रवानी ना होती. - कभी-कभी सब जानते हुए चुप रहना अच्छा होता है
कभी ख्वाहिशों को दिल में हीं रखना अच्छा होता है. - सौ बार उसकी ख्वाहिश की, तो सौ बार टुटा हूँ
उसे पाने की जिद में, खुशियों से हीं रूठ बैठा हूँ. - ख्वाहिशें बर्बाद करने पर तुल जायें, तो ऐसी ख्वाहिशों को छोड़ देना चाहिए
सपने जिंदगी की चमक चुराने लगें, तो ऐसे सपनों को तोड़ देना चाहिए. - बढ़ती उम्र के साथ ख्वाहिशों से नाता टूट जाता है
सपनों का घरौंदा उम्र के साथ यूँ हीं छूट जाता है. - मुझे तेरी ख्वाहिश अब भी साँसों की तरह है.
.
ख्वाहिश थी उसके चेहरे पर खुशियाँ लाने की, क्या पता था, उसे जल्दी थी मुझसे दूर जाने की.
- सबसे बुरा होता है ख्वाहिशों का मर जाना
किसी के प्यार में इस कदर वजूद खो देना
कि किसी के प्यार के काबिल हीं ना रह जाना. - जिंदगी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
क्योंकि हार से भी बहुत कुछ पाते हैं हम
हमेशा जीत गले लगाये यह जरूरी नहीं होती. - प्यार के बदले प्यार की ख्वाहिश थी हमें
खैरात में उसका साथ हमने माँगा हीं नहीं था. - आसानी से यहाँ कोई ख्वाहिश पूरी नहीं होती
जिसे दिल से चाहो, वो मिल जाये ये जरूरी नहीं होती. - हर किसी के दिल में किसी की ख्वाहिश जरुर होती है
पर ख्वाहिशें यूँ हीं नहीं मिलती, ये बड़ी मगरूर होती हैं. - तुम एक बार जो मिल जाओ, हम ख्वाहिश करना छोड़ देंगे
तुझे पा जाने के बाद, हम जमाने से नाता तोड़ लेंगे. - ख्वाहिशें कभी बेवफा नहीं होती, हालात हीं बेवफा हो जाते हैं
जिनकी वफा पर भरोसा हो, वो हीं कभी-कभी दगा दे जाते हैं.
.