रूठे को मनाने वाली शायरी – Ruthe Ko Manane Ki Shayari in Hindi me image :

रूठे को मनाने वाली शायरी – Ruthe Ko Manane Ki Shayari
 रूठे को मनाने वाली शायरी - Ruthe Ko Manane Ki Shayari in Hindi me image

Kisi Ruthe Ko Manane Ki Shayari in Hindi me image wallpaper for girlfriend wife husband boyfriend, pati ya biwi ko manane wali shayari

  • साँसे थम सी गई हैं तुम्हारे जाने से,
    अब लौट भी आओ किसी बहाने से।
  • गर खता है हमारी तो सज़ा दीजिए
    बस एक बार हुज़ूर पर मुस्कुरा दीजिए।
  • जहाँ जाइएगा पीछे दीवाने चले आएँगे,
    सौ बार रुठिए हम मनाने चले आएँगे।
  • किया है हमें घायल तुमने रूठने की अदाओं से,
    मान जाओ नहीं तो बचने की गुंजाइश नहीं।
  • आप जब भी रूठते हैं हम मनाने चले आते हैं,
    कदमों में आपके दुनिया हम लुटाने चले आते हैं।
  • साथ दिया है तो आगे भी निभा जाइए,
    जान जाएगी हुज़ूर हमारी अब मान भी जाइए।
  • ख़ता की सज़ा की कर ही दीजिए सुनवाई,
    आपके चेहरे पे अच्छी नहीं लगती ये रुसवाई।
  • हमारे लिए न सही, तो बागों के लिए मान जाइए,
    कलियाँ खिलती नहीं हुज़ूर, जरा तो मुस्कुराइए।
  • मेरी जान से यूँ खेलना अच्छा नहीं जानां,
    ये जो रोज़ रोज़ हमसे यूँ ही रूठ जाया करते हो।
  • देखना कहीं गज़ब न कर दे रूठ के जाना तेरा,
    अब लौट भी आओ कहीं मर न जाए दीवाना तेरा।
  • यूँ मुझसे रूठ कर मिलने नहीं आना तेरा,
    यकीनन ख़ुदा ने आज मेरी मौत लिखी है।
  • अपने दिल की सारी बातें तुम्हें खुल कर सुना दूंगा,
    तुम रूठे तो हो पर ऐसे, तुम्हें मैं दो पल में मना लूंगा।
  • बात तो तय की थी उनने कभी न छोड़ कर जाने की,
    गए तो हैं मगर रूठ कर, और उम्मीद भी कर रहे हैं मनाने की।
  • तुम्हें शायद भाता है बेहद मेरा मनाने का हुनर,
    तभी तो बेवजह यूँ हर बात पे रूठ जाया करते हो।
  • Kisi Ruthe Ko Manane Wali Shayari

  • अच्छा हम हारे हुज़ूर इतनी दया फरमाइए,
    फिर से हमसे रूठ जाने को ही मान जाइए।
  • जान हमारी अभी मान ही जाएगी,
    चांदनी चाँद से रूठ कर कहाँ जाएगी।
  • इस तरह प्यार का न हुज़ूर इम्तेहान लीजिए,
    मान भी जाइए, चाहे बदले में जान लीजिए।
  • हमारी मुहब्बत की यही तो दास्ताँ है,
    माफ कीजिए हुज़ूर ये आखिरी दफा है।
  • वो जो बैठी है दूर, जो हमसे खफा है,
    कह दो माफ कर दे, ये आखिरी दफा है।
  • ये जो चेहरा हाथों में छुपा रहे हो,
    खफा तो हो, पर मुस्कुरा रहे हो
    -अंशु प्रिया (anshu priya)
  • हुस्न की तारीफ शायरी || Girlfriend Ki Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi font

.