रूठे को मनाने वाली शायरी – Ruthe Ko Manane Ki Shayari
Kisi Ruthe Ko Manane Ki Shayari in Hindi me image wallpaper for girlfriend wife husband boyfriend, pati ya biwi ko manane wali shayari
- साँसे थम सी गई हैं तुम्हारे जाने से,
अब लौट भी आओ किसी बहाने से। - गर खता है हमारी तो सज़ा दीजिए
बस एक बार हुज़ूर पर मुस्कुरा दीजिए।
- जहाँ जाइएगा पीछे दीवाने चले आएँगे,
सौ बार रुठिए हम मनाने चले आएँगे। - किया है हमें घायल तुमने रूठने की अदाओं से,
मान जाओ नहीं तो बचने की गुंजाइश नहीं।
- आप जब भी रूठते हैं हम मनाने चले आते हैं,
कदमों में आपके दुनिया हम लुटाने चले आते हैं। - साथ दिया है तो आगे भी निभा जाइए,
जान जाएगी हुज़ूर हमारी अब मान भी जाइए। - ख़ता की सज़ा की कर ही दीजिए सुनवाई,
आपके चेहरे पे अच्छी नहीं लगती ये रुसवाई। - हमारे लिए न सही, तो बागों के लिए मान जाइए,
कलियाँ खिलती नहीं हुज़ूर, जरा तो मुस्कुराइए। - मेरी जान से यूँ खेलना अच्छा नहीं जानां,
ये जो रोज़ रोज़ हमसे यूँ ही रूठ जाया करते हो। - देखना कहीं गज़ब न कर दे रूठ के जाना तेरा,
अब लौट भी आओ कहीं मर न जाए दीवाना तेरा। - यूँ मुझसे रूठ कर मिलने नहीं आना तेरा,
यकीनन ख़ुदा ने आज मेरी मौत लिखी है। - अपने दिल की सारी बातें तुम्हें खुल कर सुना दूंगा,
तुम रूठे तो हो पर ऐसे, तुम्हें मैं दो पल में मना लूंगा। - बात तो तय की थी उनने कभी न छोड़ कर जाने की,
गए तो हैं मगर रूठ कर, और उम्मीद भी कर रहे हैं मनाने की। - तुम्हें शायद भाता है बेहद मेरा मनाने का हुनर,
तभी तो बेवजह यूँ हर बात पे रूठ जाया करते हो।
-
Kisi Ruthe Ko Manane Wali Shayari
- अच्छा हम हारे हुज़ूर इतनी दया फरमाइए,
फिर से हमसे रूठ जाने को ही मान जाइए। - जान हमारी अभी मान ही जाएगी,
चांदनी चाँद से रूठ कर कहाँ जाएगी। - इस तरह प्यार का न हुज़ूर इम्तेहान लीजिए,
मान भी जाइए, चाहे बदले में जान लीजिए। - हमारी मुहब्बत की यही तो दास्ताँ है,
माफ कीजिए हुज़ूर ये आखिरी दफा है। - वो जो बैठी है दूर, जो हमसे खफा है,
कह दो माफ कर दे, ये आखिरी दफा है। - ये जो चेहरा हाथों में छुपा रहे हो,
खफा तो हो, पर मुस्कुरा रहे हो
-अंशु प्रिया (anshu priya) - हुस्न की तारीफ शायरी || Girlfriend Ki Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi font
.