{ सीखने पर शायरी } Learning quotes, status & shayari in Hindi

Learning quotes in Hindi – सीखने पर विचार( सीखने पर विचार ) Learning quotes in Hindi Status Shayari

Learning quotes in Hindi

  • और कुछ याद रखो या ना रखो
    यह बात याद रखो मेरे भाई
    Learning के बिना नहीं होती है कमाई.
  • जिंदगी में कभी भी सीखना बंद मत कीजिये
    गलतियाँ करने से कभी शर्म मत कीजिये.
  • चाहे आप कितने भी उम्र के क्यों ना हो जाइये.
    बस अपनी हर गलती से कुछ ना कुछ सीखते जाइये.
  • नई-नई बातें सीखकर जीवन को नई ऊंचाई दीजिए
    हर दिन खुद को बीते दिन से बेहतर कीजिए.
  • कुछ गमों को दिल में हीं रखना सीखिए
    हंसते हुए सुख-दुःख दोनों सहना सीखिए.
  • क्या सीखना है क्या नहीं, ये लोग पूरी जिंदगी में नहीं समझ पाते हैं
    कभी गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं, तो कभी कुछ गलत सीख जाते हैं.
  • कोई अच्छा काम करे तो उसका हौसला बढ़ाना सीखिए
    बिना किसी स्वार्थ के कभी कभी मदद का हाथ बढ़ाना सीखिए.

If someone else does a good job then learn to encourage him.
Learn to extend a helping hand sometimes without any selfishness.

Learning is always a pleasure Shayari

  • जिंदगी से ज्यादा यहाँ कौन किसको सिखाता है
    जो जिंदगी को पढ़ता है, वह आगे बढ़ता जाता है.
  • सीखना जिसे बोझ लगने लगता है
    जल्द हीं उस व्यक्ति का ओज घटने लगता है.
  • माँ-बाप जो सिखाते हैं बच्चों को, वही उनका संस्कार बन जाता है
    बचपन में सीखी आदतों को व्यक्ति उम्र भर दोहराता है.
  • संगत से गुण आत है, संगत से गुण जाए
    अच्छी संगत अनमोल ताकत बन जाए.
  • जो व्यक्ति प्रकृति से सीखने की आदत डाल लेता है
    वह बहुत सारी बातें बहुत आसानी से सीख जाता है.
  • बेकार के कामों के लिए….
    बिना किसी को कोई सफाई दिए
    लोगों को ना बोलना सीखिए.

Learn to refuse people for useless tasks, without giving any explanation to anyone.


सीखना पड़ता है स्टेटस

  • जिन्हें सीखना बोझ लगता है, भगवान भी उनका भला नहीं कर सकते.
  • ज्यादातर लोग सीखना नहीं चाहते हैं, लेकिन वे फिर भी एक शानदार जिंदगी की उम्मीद करते हैं.
  • जीवन के हर पल से कुछ ना कुछ सीखने की आदत डालिए.
  • कभी-कभी तन्हाई में रहने की भी आदत होनी चाहिए. हमेशा लोगों से घिरा रहना भी अच्छा नहीं होता है.
  • जिंदगी के द्वारा सिखाये गये सबक किसी school, college या institute में नहीं सिखाये जाते हैं.
  • नई-नई चीजों को सीखना जीवन को बेहतर बनाता है.
  • Learning के बिना earning या तो कम होती है या बिलकुल नहीं होती है.
  • जिंदगी में ऐसे बहुत कम लोग मिलते हैं, जिनसे सच में कुछ सकारात्मक सीखा जा सके.
  • ना चाहते हुए भी जिंदगी में हमेशा कुछ ना कुछ सीखना पड़ता है. और जो लोग नहीं सीखते वे दूसरों से पिछड़ जाते हैं.

One always has to learn something in life. And those who do not learn, they lag behind others.

Always learn

  • सीखते रहने और आगे बढ़ते रहने का जीवन में अलग हीं महत्व होता है.
  • क्योंकि यह दुनिया पल-पल बदलती रहती है, इसलिए हमें भी हर दिन कुछ नया सीखने की आदत डालनी चाहिए.
  • जो लोग सीखना बंद कर देते हैं, उनका दौर उसी समय खत्म हो जाता है, जब वे सीखना बंद कर देते हैं.
  • जीवन भर सीखने की प्रक्रिया चलती रहती है. भले आप इससे कितना भी बचने की कोशिश क्यों ना करें.
  • शिक्षा एक निरंतर सीखने की प्रक्रिया है. और शिक्षा पद्धति को परखने का यही सबसे आसान तरीका है.
  • अपनी संगत का मजा लेना सीखिए. आप इससे बहुत कुछ सीखेंगे.
  • असफलता से ज्यादा किसी और चीज से नहीं सीखी जा सकती है.
  • जो सीखने के लिए ज्यादा तत्पर रहता है, वह हमेशा आगे रहता है.
  • माना कि हमेशा सीखते रहना ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आता, लेकिन आज की दुनिया में इसके बिना आप out of dated हो जायेंगे.

Hindi learning status : Admittedly, most people do not like to keep learning always, but in today’s world you will be out of dated without it.


Anyone who keeps learning stays young Caption in Hindi

  • जो उम्र के हर पड़ाव में लगातार सीखता रहता है, वह व्यक्ति हमेशा युवा रहता है. और जिसने जब सीखना बंद कर दिया उसी वक्त से उसका बुढ़ापा आ जाता है.
  • और कुछ सीखिए या नहीं, लेकिन खुद से प्यार करना जरुर सीखिए.
  • कुछ लोग किसी को कभी भी ना नहीं कह पाते हैं और यही आदत उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है.
  • अपने अतीत से सीखिए, दूसरों के अतीत से सीखिए. क्योंकि कभी-कभी वर्तमान सीखने के लिए कम पड़ जाता है.
  • जिंदगी हमें पाठ पढ़ाती है, लेकिन हमारा समय लेकर. लेकिन कुछ लोग समय भी गंवाते हैं और जिंदगी भी, लेकिन फिर भी कुछ नहीं सीखते.
  • सीखने में जिसे मजा आने लगे, उसकी तरक्की निश्चित होती है.
  • हमेशा सीखते रहिए, श्रेष्ठता पाने का यही एक मात्र जरिया है. किसी शॉर्टकट के जरिए ना तो श्रेष्ठा को पाया जा सकता है और ना तो बरकरार रखा जा सकता है.

Hindi Quotes on Learning : Always keep learning, this is the only way to achieve excellence. Through a shortcut, neither the superior can be found nor can it be retained

Learning Tagline in Hindi

  • जो लोग गलती करने से बचते फिरते हैं, वे बहुत कम सीख पाते हैं…. बहुत कम तरक्की कर पाते हैं.
  • छोटी-छोटी बातों को सीखते जाना, बस इतनी सी आदत डाल लीजिए. आप कुछ सालों बाद पाएंगे कि इस एक आदत ने आपकी जिंदगी बदलकर रख दी है.
  • असफलता से भी अगर आप नहीं सीखते हैं, तो आपका पतन निश्चित है.
  • जिन्हें चुनौतियां पसंद होती है, वे हमेशा सीखना पसंद करते हैं.
  • ज्यादातर लोग अपनी गलतियों से भी कुछ नहीं सीख पाते हैं, क्योंकि वे अपनी गलती को कभी गलती मानते हीं नहीं हैं.
  • Observation के जरिए आप बहुत सी बातें चलते-फिरते सीख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अभ्यास करना होगा.
  • जब आप सीखने का महत्व सीख जायेंगे, तो आपको हमेशा ऐसा महसूस होगा कि कुछ ना कुछ और सीखना बाकि रह गया है.

When you learn the importance of learning, you will always feel that there is more left to learn.


Never stop learning quotes

  • सीखना बंद होते हीं विकास खुद रुक जाता है. इसलिए सीखना कभी बंद मत कीजिए.
  • सीखते जाओ और बढ़ते जाओ. यह एक बहुत आसान फार्मूला है, लेकिन इसे जीवन में उतारना बहुत मुश्किल है.
  • अपनी लड़ाई तब तक अकेले लड़ने की आदत डालिए. जबतक कि आपको वास्तव में किसी के मदद की जरूरत ना हो.
  • इस कड़वी सच्चाई को हर किसी को मानना चाहिए. कि कई बार हम जीतते हैं और कई बार हम सीखते हैं.
  • जब आप जिंदगी में अकेले पड़ जाएँ, तो अकेले आगे बढ़ने की आदत डालिए.
  • चिंतन कीजिये, ना कि चिंता. खुश रहने के बहाने खोजिए.
  • हर दिन कुछ ना कुछ सीखना, इसका कोई विकल्प नहीं हो सकता है.
  • सफल लेकिन बुरे लोगों से प्रेरित होकर कुछ सीखने का मतलब होता है, बर्बादी की राह में बढ़ना.
  • उम्र बीत जाती है, लेकिन सीखने के अवसर कभी खत्म नहीं होते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को कभी नहीं समझते हैं.

Age passes, but learning opportunities never end.

मैंने बहुत कुछ सीखा है दुनिया से

  • E learning ने जीवन को आसान बना दिया है.
  • जीवन में आने वाला हर व्यक्ति जीवन में रहे यह जरूरी नहीं है. जीवन की हर चीज हमारे पास हीं रह जाये ऐसा सम्भव नहीं होता है. इसलिए जो जाता है उसे जाने देना चाहिए.
  • निरंतर सीखने का कोई विकल्प नहीं होता है. यह जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव डालता है.
  • सराहना करना सीखिए, क्योंकि सराहना के बिना जिंदगी खूबसूरत नहीं रह जाएगी.
  • कुछ करने से मत डरिए, क्योंकि कभी भी बिना किये हम कुछ नहीं सीख पाएंगे.
  • केवल किताबों को नहीं, बल्कि जिंदगी से भी सीखने की जरूरत होती है.
  • सीखने का जज्बा पैदा कीजिए खुद में, ताकि आप बेहतर होते जाएँ.
  • लापरवाह लोग कभी नहीं सीखते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए.
  • अब शक्ति केवल कुछ लोगों के हाथों में सीमित नहीं रह गई है.

Don’t forget to share these learning quotes shayari status in Hindi.