लाइफ एक दिन में नहीं बदलती है, इसके लिए कई योजनाएँ बनानी पड़ती हैं. हर दिन खुद को अपडेट करना पड़ता है. अपनी ताकत बढ़ानी पड़ती है, अपनी कमजोरियों से पार पाना होता है. सामने से आने वाले मौके नहीं गँवाने पड़ते हैं. अपनी योजनाओं को गुप्त रखना पड़ता है. “Shift in life shayari – Life Changing Status Quotes in Hindi” के जरिए हम आपको ऐसे विचार बतायेंगे, जो आपकी लाइफ बदल देने की क्षमता रखते हैं. जरूरत होगी तो बस आपको इन विचारों को जीवन में उतारने की.
Obstacles on the way to change life quotes in Hindi – जीवन बदलने में आनी वाली बाधाएँ
Don’t let yourself be a hindrance in changing your life:
1. Do not do any work in haste or postpone any work for later.
किसी भी काम को न तो जल्दबाजी में कीजिए और न किसी काम को बाद के लिए टालिए.
2. Don’t start any work by copying someone else.
किसी और की देखादेखी कोई काम शुरू मत कीजिए.
Don’t copy in life quotes.
3. Before doing any work, keep in mind whether that work is of your ability and interest or not.
किसी भी काम को करने से पहले इस बात का ध्यान रखिये कि वह काम आपकी क्षमता और रूचि का है या नहीं.
Know your ability and interest quotes.
- Your efforts and changes in life quotes:
- Life doesn’t change with half-hearted efforts.
आधी-अधूरी कोशिशों से जिंदगी नहीं बदलती है. - दुःख और मुश्किलें जीवन का एक हिस्सा है, इनका सामना करना सीखिए. ये जीवन भर आती-जाती रहेंगीं.
- हर चीज की सीमा होती है, मर्यादा होती है. सीमा पार करने के बाद और मर्यादा टूटने के बाद अच्छी चीजें भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है.
- जिस किसी भी काम को कीजिए पूरी ताकत से कीजिए और किसी भी काम को या तो दिल से कीजिए या फिर उस काम को करने का बीड़ा हीं मत उठाइए.
- अपनी योजना कभी पहले से किसी को मत बताइए.
- आपके सोच की झलक आपके व्यक्तित्व से दिख जाती है.
इसलिए अपनी सोच के प्रति सचेत रहिए और समय-समय अपनी कमियों को दूर करते रहिए. - खुद को वैसे हीं स्वीकार कीजिए जैसे आप हैं और कभी भी अपने बारे में नकारात्मक मत सोचिये.
- अगर आप बार-बार योजना बनाते हैं, और योजना के अनुसार काम नहीं कर पाते हैं.
तो बेहतर ये होगा कि आप योजना बनाने में एक मिनट भी बर्बाद न करें, आप सीधे काम करना शुरू कर दें.
जो भी योजना बनानी है, वो योजना बस दिमाग में बनाएँ. - अपनी कमजोरी और अपने राज किसी को भी नहीं बताने चाहिए.
क्योंकि अपने राज जिसे आप खुद दूसरे व्यक्ति को बता रहे हैं, दूसरा व्यक्ति भी आपके राज कभी न कभी
किसी न किसी को बताएगा. और इस तरह से आपके राज को बहुत सारे लोग जान जायेंगे. - जो लोग मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं, भाग्य भी उनका हीं साथ देता है.
हिम्मत हारने वाले लोगों का भाग्य भी उनका साथ छोड़ देता है.
- प्यार की कोई Expiry Date नहीं होती है. प्यार सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि अँधा प्यार जिंदगी बर्बाद कर देता है.
- बातें कीजिए, लेकिन गपबाजी ( बेकार की बातें ) से बचिए.
- Latest Fashion के कपड़े पहनने से और Latest Gadgets रखने से कोई व्यक्ति Modern नहीं होता है.
Modern होने के लिए यह जरूरी होता है कि आप अपने विचारों और आदतों को को अपडेट करते रहें और साथ हीं साथ इनकी छंटाई भी करते रहें. - बेकार की चीजों में अपना समय बर्बाद मत कीजिए.
- किसी से भी बहुत ज्यादा नजदीकी मत बढ़ाइए, क्योंकि ऐसा करना अंत में आपको हीं चोट पहुँचायेगा.
जबतक आप अपने काम से प्यार करना शुरू नहीं करेंगे, तबतक आप जिंदगी में दूसरों से आगे नहीं निकल पाएंगे.
- जिंदगी में हमेशा सकारात्मक बदलाव करते रहिए, प्रगति करने का यह सबसे आसान तरीका है.
- कठिन परिश्रम पर 25 विचार हिन्दी में – Hard Work Quotes in Hindi Laguage