खूबसूरत होंठ 19 के टिप्स Lips Care tips in Hindi naturally dadi maa ke nuskhe pink lips :

Lips Care Tips in Hindi language
Lips Care Tips in Hindi Naturally Dadi Maa Ke Nuskhe

Lips Care tips in Hindi red dark dry lips improvement tips home remedies for pink lips problem solution in 15 days hoth gulabi lips karne ke nuskhe .

  • होठों की खूबसूरती के कुछ आसान उपाय ( Honthon ke dekhbhal ke upay ):

  • पर्याप्त पानी ( enough water )-  हर दिन पर्याप्त पानी पीयें, क्योंकि पर्याप्त पानी पीने से आपके होंठों की नमी आंतरिक रूप से हमेशा बरकरार रहेगी.
  • विटामिन E Based लिप बाम – Petrolatum Based लिप बाम लम्बे समय में होंठों के लिए अच्छे नहीं होते हैं.
    इसलिए ग्लिसरीन, Almond Oil, Cadillac Wax या विटामिन E Based लिप बाम का उपयोग करें.
  • पौष्टिक भोजन ( Nutritious food ) – पौष्टिक भोजन करें, क्योंकि पौष्टिक भोजन के बिना सुंदर होंठ नहीं पाए जा सकते हैं.
  • लिप बाम ( lip balm ) – लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाएँ, इससे लिपस्टिक आपके होंठों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डाल पायेंगे.
  • Expired lips stick – कभी भी Expire हो चुके लिपस्टिक भूलकर भी न लगाएँ.
  • सिगरेट ( cigarette ) – अगर आप सिगरेट पीती हैं, तो सिगरेट पीना तुरंत बंद कर दें.
  • बहुत ज्यादा चाय, कॉफ़ी या कोल्ड ड्रिंक पीने से आपके होंठों की खूबसूरती कम हो जाएगी.
  • ज्यादा गाढ़े रंग के लिपस्टिक का उपयोग न करें.
  • किशमिश को रात में पानी में फुलाने के बाद सुबह खाने से होंठों के रंग में निखार आता है.

  • गुलाब की पंखुड़ियाँ – गुलाब की कुछ पंखुड़ियाँ और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट की तरह बना लें.
    और इसे 10-15 मिनट तक अपने होठों में लगे रहने दें. उसके बाद Cotton से इसे पोछने के बाद लिप बाम लगाएँ.
  • नाभि में तेल – हर रात सोने से पहले अपने नाभि में तेल डालें, इससे आपके होंठ जल्दी नहीं फटेंगे.

  • क्वालिटी  Quality – अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक का हीं उपयोग करें.
  • दूसरों की लिपस्टिक का उपयोग न करें.
  • सोने से पहले  रात में सोने से पहले मेकअप जरुर हटाकर सोएँ.
  • मलाई – रात में सोते वक्त अपने होंठों पर मलाई लगाएँ, इससे भी आपके होंठ खूबसूरत बनेंगे.
  • लम्बे समय तक लिपस्टिक न लगाए रहें. इससे आपके lips अपनी प्राकृतिक चमक खो देंगे.
  • गाजर, शलजम को अपने भोजन में शामिल करें.
  • मुल्तानी मिट्टी – मुल्तानी मिट्टी में थोडा सा शहद मिलाएं और इसका प्रयोग होंठों पर करें।
    फिर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें तथा इसके बाद पानी से धो दें
  • बादाम तेल ( Almond oil ) – थोड़े से बादाम के तेल और शहद को मिलाएँ फिर इसे होंठों पर लगा लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.
  • थोड़ा सा Colgate ले लें…….. इसे होंठों पर लगाएँ कुछ देर के बाद मुलायम ब्रश से colgate को धीरे-धीरे करके हटाएँ. सप्ताह में 2-3 दिन ऐसा करें. इससे आपके होंठों के ऊपर की मृत त्वचा हट जाएगी और आपके होंठ गुलाबी हो जाएगी.
  • अपने अनुभव हमारे साथ जरुर शेयर करें.
  • Veginal Infection Treatment in Hindi योनि में संक्रमण का इलाज knowledge rog

.