Long Distance Relationship कोट्स – Long Distance Relationship Quotes in Hindi :

Long Distance Relationship कोट्स – Long Distance Relationship Quotes in Hindi
Long Distance Relationship कोट्स - Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship कोट्स – Long Distance Relationship Quotes in Hindi

  • लम्बी दूरी और कुछ नहीं करती है, बस यह हमारे प्यार को आजमाती है.
  • अगर दोनों के दिलों में प्यार हो, तो लम्बी दूरियाँ प्यार के आग को बढ़ा देती हैं.
  • प्यार न हो तभी इश्क मरता है. वरना दूरियाँ कभी मोहब्बत की कातिल नहीं होती हैं.
  • जो एक-दूसरे के दिल में रहते हैं, वे दूर होकर भी दूर नहीं होते हैं.
  • दूरियों का क्या है, पास रहने वाले लोगों के बीच भी कभी-कभी मीलों की दूरियाँ होती हैं.
  • प्यार एक उम्मीद है और यही उम्मीद लम्बी दूरियों के बाद भी उम्मीदों और प्यार को जिंदा रखता है.
  • लम्बी दूरी प्यार तो बढ़ाती हीं है साथ हीं हमारे बीच ज्यादा बेहतर समझ पैदा करती है.
  • तुम्हारे Messages दूरियों का दर्द कम कर देते हैं.
  • लम्बी दूरी की खासियत यह होती है कि अगर प्यार हो तो वह इसे बढ़ा देती है और अगर प्यार का भ्रम हो तो वह इस भ्रम को तोड़ देती है.
  • प्यार में दूरी ने मुझे उसका और ज्यादा दीवाना बना दिया है.

  • उससे दूर होकर जीना कुछ ऐसा लगता है, जैसे किसी गुनाह की सजा मिल रही हो मुझे.
  • अगर प्यार सच्चा हो तो दूरियाँ एक न एक दिन हार हीं जाती हैं.
  • तुम जब भी मुझसे मिलोगी फिर मैं तुम्हें कभी भी खुद से दूर नहीं जाने दूंगा. मैं चाहूँगा तुम हमेशा मेरे पास रहो.
  • सच्चे प्यार के बंधन किसी भी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते.
  • लौट भी आओ, इन दूरियों से तो अच्छे हैं तेरे नखरे और हमारे झगड़े.
  • मेरे हाथों में तेरा हाथ इससे अच्छा कुछ भी नहीं होता. और तुमसे दूर रहकर मुझे इस बात की बहुत कमी महसूस होती है.
  • Long Distance Relationship कोट्स – Long Distance Relationship Quotes in Hindi
  • समझ Quotes – Understanding Quotes in Hindi Samajh Par Vichar

.