Love Couple शायरी – Love Couple Shayari in Hindi With Image
Love Couple शायरी – Love Couple Shayari in Hindi With Image
- वो कत्ल कर निगाहों से आगे बढ़ गए
और हम आज भी वहीं इंतजार में खड़े हैं .
- नजाकत से मोहब्बत को मोहब्बत हो गई
उसने दुपट्टा ऐसे सँभाला कि कयामत हो गई .
- वो नफासत से इठलाते रहे
और हम उनके इठलाने पर मरते रहे .
- तुम रूठे क्या हमसे
खुदा भी रूठा सा लगता है
हर तबस्सुम में तबस्सुम तुम्हारा ही लगता है.
- यूँ न देखिए आईना ए हजूर
वो भी दीवाना न हो जाये तुम्हारा.
- क्यों नापु जमीं या आसमाँ को
मेरा चाँद तो ए हमनशीं तुम्ही हो .
- आईना भी जलकर टूट गया
देखकर हुस्नो ताज उनका.
-
फिजाओं में अजब सी कशमकश है
लगता है आज वो घर से नहीं निकला.
- घना अंधेरा चहुँ ओर पसर गया है
लगता है उसने फिर अपनी जुल्फें खोल दीं.
- जन्नत की जूफ्त्जू अब रही न हमें
तेरे कदमों में सजदा जो कर लिया .
- निगाहों में बसे हो ख्वाब की तरह
नशा इश्क का यह उतरता हीं नहीं है.
- बस तुम मेरा हाथ पकड़े रहना
जमाने भर के गमों से लड़ जाएंगे हम.
- दुआ रब से बस इतनी सी ही है
तेरे साथ बीते वह जिंदगी , बाकी जुल्म है .
- वायदा जब तोड़ो तो एक काम करना
उसी वक्त मर जाऊँ, यही दुआ तुम करना.
- इजाजत हो तो एक काम कर लूँ
तुम्हारे दिल को अपना घर बना लूँ .
- दीवाना बना दिया है एक छुवन ने हीं तेरी
न जाने बाहों में आओगे तो क्या होगा.
– राशि सिंह मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश ) - तुमसे हीं है जिंदगी सजी हुई
तुमसे हीं दिल को करार है
तू जो दूर हो जाए तो
मेरा जीना हीं बेकार है. - तेरी बाँहों में समाकर, ऐसा लगता है पा लिया हो कोई खजाना
मेरे दिलवर, तेरे अलावा अब न है मेरा कोई और ठिकाना.
– Abhishek Mishra “Abhi”
- Love Couple शायरी – Love Couple Shayari in Hindi With Image
.