9 लव गुरु टिप्स Love Guru Tips in Hindi इन हिंदी Common love mistakes facts :

love guru tips in hindi – लव गुरु टिप्स इन हिंदी
Love Guru Tips in Hindi – लव गुरु टिप्स इन हिंदी

Love Guru Tips in Hindi

  • दोस्तों आज हम आपको ऐसे love mistakes के बारे में बताने जा रहे हैं, जो mistakes lovers की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं.
    तकनीक और संसाधनों के इस दौर में छोटी-छोटी लापरवाही भी जिंदगी को बर्बाद करने के लिए काफी है.
    और ऐसी हीं छोटी गलतियाँ हर दिन कई प्रेमी / प्रेमिकाओं या पति / पत्नी की जिंदगी बर्बाद कर रही है. इसलिए जरूरत है कि
    आप प्यार तो करें, लेकिन सतर्क भी रहें.
  • आइये जानते हैं ऐसी हीं कुछ छोटी-छोटी बातों के बारे में.
  • अपने अतीत का कोई राज बता देना :
    अक्सर प्यार में लोग यह भूल करते हैं कि अपने अतीत के ऐसे राज अपने प्रेमी को बता देते हैं.
    जो राज उनके रिश्ते की नीव को कमजोर कर देते हैं. इसलिए अपने अतीत के राज न बताएँ.
  • अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार नहीं रहना : कई लोग अपने साथी से तो ईमानदारी की उम्मीद करते हैं,
    लेकिन अपने साथी के साथ खुद विश्वासघात करते हैं. यह अच्छा नहीं होता है, न तो प्रेमी / पति
    के लिए और न तो प्रेमिका / पत्नी के लिए.
  • अन्तरंग फोटो या विडियो बनाने देना : आजकल कुछ लोग अपने प्रेमिका के अन्तरंग वीडियो
    बना लेते हैं. और फिर उस विडियो के जरिये अपनी प्रेमिका को या तो Blackmail करते हैं या
    उस विडियो को Internet पर डाल देते हैं. इसलिए हर प्रेमिका को इस बात का ध्यान रखना
    चाहिए कि उसका प्रेमी उसका कोई ऐसा विडियो न बनाये जो उसके जीवन में भूकम्प ले आये.
    क्योंकि ऐसे वीडियो या तो जीवन को नर्क से भी बदतर बना देते हैं या आत्महत्या के लिए
    मजबूर कर देते हैं.

  • अपने परिवार की हर कमजोरी बता देना : अपने प्रेमी / प्रेमिका को अपने परिवार के बारे में बताइए लेकिन अपने
    परिवार की कमजोरियाँ भूलकर भी न बताएँ. क्योंकि कमजोरियाँ बता देने से आपके साथी का आपके परिवार के
    प्रति सम्मान कम हो जाएगा.
  • प्यार में एकतरफा आगे बढ़ते जाना : प्यार की राह में कभी-कभी हम इतने आगे बढ़ जाते हैं कि सामने वाले व्यक्ति
    से न सुनने और प्यार नहीं पाने के बावजूद खुद को उस पर थोपते चले जाते हैं. प्यार में एकतरफा आगे बढ़ते जाना
    मूर्खता है. इसलिए प्यार में एकतरफा आगे बढ़ते जाने के बजाए अपने लिए सही साथी की तलाश करनी चाहिए.
  • अपने प्रेमी की कद्र नहीं करना : कुछ लोग अपने प्रेमी की कद्र करना भूल जाते हैं और उसके त्याग बलिदान और
    प्यार को देखकर भी नहीं देख पाते हैं. अपने प्रेमी की कद्र नहीं करने वाले लोग, तब अपने प्रेमी का महत्व समझते हैं,
    जब वे उसे खो देते हैं.
  • सारी जिम्मेदारी खुद ले लेना : कुछ लोग उन जिम्मेदारियों को भी खुद ले लेते हैं, जो जिम्मेदारियाँ उनके प्रेमी को
    निभानी चाहिए. ऐसा करने वाले लोग सारी जिम्मेदारियाँ खुद लेकर अपने जीवन में तनाव को खुद न्योता देते हैं.
    इसलिए जिम्मेदारियों को सभी को बाँट देना चाहिए.
  • सारी जिम्मेदारी अपने प्रेमी पर थोप देना : ऐसा करना भी अच्छा नहीं होता है कि आप
    जिम्मेदारियों से भागें और सारी जिम्मेदारी अपने प्रेमी पर डाल दें.

  • अपने और अपने साथी के बीच की निजी बातें किसी दूसरे से share करना : कुछ लोग अपने और अपने साथी
    के बीच की निजी बातें दूसरों को बता देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करके आप अपना और
    अपने साथी का महत्व तो कम करते हीं हैं. साथ हीं दूसरे को अपनी जिंदगी में दखल देने का मौका भी देते हैं.
  • यौन क्रूरता या शारीरिक क्रूरता को सहना : आप अपने प्रेमी / प्रेमिका से प्यार करते हैं, इसका मतलब यह नहीं
    है कि आप अपने साथी को यौन क्रूरता या शारीरिक क्रूरता की इजाजत दें. क्योंकि ऐसा करके आप प्यार नहीं
    आप आत्महत्या कर रहे हैं.
  • 45 Love Tips in Hindi Language – Love Guru – लव टिप्स हिंदी में – प्यार के टिप्स

.