लव मैसेज हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड Love MSG in Hindi For Girlfriend Boyfriend
Love MSG in Hindi For Girlfriend Boyfriend लव मैसेज हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड
- रोज आते हो ख्वाबों में
रोज आते हो हमारे ख्वाबों में
कभी तो हकीकत में आया करो ।
करते हो रोज वायदा मिलने का
कभी तो वायदा निभाया करो ।
बहाते हैं अश्क… तेरी याद में हम
कभी तो हमारे आँसू पोंछा करो ।
नाजुक दिल है हमारा मोम का
यूँ ना हँसकर दिल जलाया करो ।
रूठ जाएँ बातों बातों में कभी तुम से
तो मुस्कुराकर प्यार से मना लिया करो ।
जानते हैं करते हो प्यार हमसे
पर कभी तो अपने प्यार का इजहार किया करो ।
– अंजू गोयल राजस्थान ##
- ये प्यार अपना
करीब तुम रहो या नहीं हमदम
ये प्यार अपना सदा रहेगा ।।
पलकों में सजते हैं ख्वाब तुम्हारे
अब यादों का सिलसिला रहेगा।।
जमी से फलक तक तेरा सुरूर है
कब तक यार हम से खफा रहेगा ।।
खिलखिलाती रूह की खूशबू से
बागबां अहसासों का महकता रहेगा ।।
छोड़ चुके हैं दुनिया तेरे लिए
तेरी अदालत में ही फैसला रहेगा।।
दे चुके हो दिल पे दस्तक हमारे
मान जाओ कब तलक फासला रहेगा।।
भले आँधी आए या तूफान कभी
गुलशन दिल का सदा सजा रहेगा ।।
ठहर गई थी नजरें तुम पे सनम
आँखो में तेरे प्यार का नशा रहेगा ।।
अंजू गोयल ##
.