Love Poem in Hindi -प्यार भरी कविता
Sweet Love Poem in Hindi
- प्यार पर हिन्दी कविता
- जो तुमसे दूर चला गया है, उसके लिए क्यों आँसू बहाना
जो अतीत का पन्ना है, उसके लिए क्यों अपना वर्तमान गंवाना
जो जीवन नहीं था, जो जीवन का एक हिस्सा भर था…………………
जो अब बेगाना है, उसके लिए क्यों खुद को दिन-रात रुलाना
पर अब वो किसी और के संग है, अब वो किसी और के दिल की उमंग है…………………
क्यों किसी और के हमसफर के लिए, जीवन के सफर में रुक जाना
तुम तो बस उसके साथ चलो, जो जिंदगी के इस सफर में तुम्हारे संग है…………………
कोई भी व्यक्ति इतना बड़ा नहीं होता, कि उस पर अपनी जिंदगी लुटाई जाए…………………
कोई भी बेवफा खुदा नहीं होता, जो उसके लिए अपनी हस्ती मिटाई जाए
जिंदगी इतनी बेबस नहीं होती, जो किसी के चले जाने से रुक जाए…………………
ऐसा कभी नहीं होता कि किसी के चले जाने के बाद फिर बसंत कभी न आए
तुम फिर नए सपने सजाओ, तुम किसी के हमसफर बन जाओ…………………
नए रिश्ते की बुनियाद रखो तुम, प्यार की राह में फिर खुद को आजमाओ
जो तुम पर जिंदगी लुटाए, उस पर प्यार लुटाओ तुम…………………
अतीत को दफन करके, प्यार की एक नई कहानी लिख जाओ तुम
– अभिषेक मिश्र ( Abhi )
jo tumase door chala gaya hai, usake lie kyon aansoo bahaana
jo ateet ka panna hai, usake lie kyon apana vartamaan ganvaana
jo jeevan nahin tha, jo jeevan ka ek hissa bhar tha…………………
jo ab begaana hai, usake lie kyon khud ko din-raat rulaana
par ab vo kisee aur ke sang hai, ab vo kisee aur ke dil kee umang hai - रिश्तों पर कविता – Relationship Poems in Hindi – रिश्तों की एहमियत
.