Love Poems For Him in Hindi Font || लव पोएम्स फॉर हिम इन हिंदी फॉण्ट bf gf
Love Poems For Him in Hindi Font || लव पोएम्स फॉर हिम इन हिंदी फॉण्ट bf gf
- तू ही है सनम
- तू ही है सनम
सुकूं है तेरे दिल की
धड़कनों में जो सनम………………
क्यूँ बदलू वो रास्ता
जहाँ आ पड़े हैं मेरे कदम……………………………
तू ही है जो सपने भर गया
तू ही है जो रोना सिखा गया………………अहसासों का मंज़र तू ही है
जिन्दगी का हमदम तू ही है……………………………
तू है तो मैं हूँ
तू नहीं तो मैं नहीं
फिर क्यूँ बदलू वो रास्ता………………
जो तेरे करीब मुझे ले जाता
क्यूँ डरु उस इंतज़ार से
जिसके अंत में तुम खड़े हो……………………………
- कर्णिका पाठक
- जब से तुम मिले
जब से तुम मिले हो सनम
थोड़ी और निखर गई हूँ मैं………………
जब से तुमने मेरा हाथ थामा
गिरते–गिरते सम्भल गई हूँ मैं……………………………
जब से तुमको पाया मैंने
बस तेरी बन गई हूँ मैं………………
जब से तुमको जाना मैंने
तेरे और करीब आ गई हूँ मैं……………………………
जबसे तुमने प्यार का इजहार किया
तब से हवा से बातें करने लगी हूँ मैं………………
जब से तुमने छुआ है मुझे
तब से थोड़ी-थोड़ी बहक गई हूँ मैं……………………………
भूल गई हूँ दुनिया सारी
बस तेरी रह गई हूँ मैं………………
तोड़ दिया है रस्मों को
और तुझमें खो गई हूँ मैं……………………………– अभिषेक मिश्र ( Abhi )
-
कहाँ से लाऊँ
जो तेरे दीदार सा हो रोशन
वो आफताब वो नूर कहाँ से लाऊं?
जो दिन-रात मुसलसल हो
ख्वाबों का वो फितूर कहाँ से लाऊं?
जिसमें तेरे एहसास सा इत्मिनान हो
पनाह वो महफूज़ कहाँ से लाऊं?
जो हर अनकही तक़लीफ़ से वाकिफ़ हो
वो हमदर्द वो मेहबूब कहाँ से लाऊं?
जो तुझ सा बेफिकर हो
वो मिज़ाज़ कहाँ से लाऊं?
जिसमें सबर तेरे जैसा हो
वो मोहब्बत वो अंदाज़ कहाँ से लाऊं?
अब तो आलम है कि मिले हुए अरसे बीत गए
तेरे तस्सवुर से होने वाले वो सहर कहाँ से लाऊं?
जो तेरी यादों का क़त्ल कर सके
बता! वो ज़हर कहाँ से लाऊं?
-Jaya pandey
- मत कर फ़िज़ूल के आरज़ू ऐ दिल
मत कर फ़िज़ूल के आरज़ू ऐ दिल,
यहाँ टूटते तारों का कोई मुस्तखबिल नहीं होता
ना फँसना इन हसीं ख्वाबों के चंगुल में,
मोहब्बत से बड़ा कोई क़ातिल नहीं होता,
ये ताउमर साथ रहने के वादों औऱ कसमों के बाद,
वीरानियों के अलावा कुछ हासिल नहीं होता,
इन रतजगों का आगाज़ नशीला है मगर,
नींदों की गुमशुदगी का असर अरसे तक वाजिब नहीं होता
जाओ तुम भी उन लापता नींदों को ढूंढ लाओ,
खाली हाथ लौटने वालों को देख हमको ताज्जुब नहीं होता
– Jaya Pandey - 13 रोमांटिक शायरी हिंदी मे Very Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend Love
.