❤ प्यार के प्रश्न और उत्तर ➜ Love Questions And Answers in Hindi

प्यार के प्रश्न और उत्तर – Love Questions And Answers in Hindi
प्यार के प्रश्न और उत्तर - Love Questions And Answers in Hindi

प्यार के प्रश्न और उत्तर – Love Questions And Answers in Hindi

  • दुनिया में हर किसी को कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार हुआ हीं है. इसलिए प्यार से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब हर किसी को मालूम होने चाहिए. इस लेख में हम ऐसे हीं Love Questions के Answers ढूंढने की कोशिश करेंगे.
  • 1st Question – कहीं आपका प्यार एकतरफा तो नहीं है ?
    Answer – आपका प्यार एकतरफा तो नहीं, यह प्रश्न हर प्यार करने वाले को खुद से पूछना चाहिए. और अगर जवाब है कि आपका प्यार एकतरफा है, तो आपको इस प्यार के रास्ते से अपने कदम वापस खींच लेने चाहिए. लेकिन अगर आपका प्यार एकतरफा नहीं है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं.
  • 2nd Question – आपका प्यार Time pass है या यह है सदा के लिए.
    Answer – 4 दिन के लिए प्यार तो कोई भी निभा सकता है, लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए. कि हम जिसे प्यार करते हैं, वह हमारे लिए कितना serious है… इस बात को परखने के लिए आपको खुद कई तरह से अपने प्रेमी / प्रेमिका को परखना होगा.

.

  • 3rd Question – क्या आपका प्रेमी या प्रेमिका आपके भविष्य की भी चिंता करता है ?

  • Answer – आपको इस बात को देखना होगा कि आपके प्रेमी / प्रेमिका के लिए आपका भविष्य महत्वपूर्ण है या नहीं. अगर आपके भविष्य की चिंता है आपके साथी को तब तो कोई दिक्कत नहीं. लेकिन जिस प्यार में दूसरे के भविष्य की चिंता नहीं हो, वह प्यार नहीं स्वार्थ है.
  • 4th Question – कहीं आपका साथी सबके सामने आपकी बेइज्जती तो नहीं करता ?
    Answer – प्यार में सम्मान ना हो तो प्यार प्यार नहीं होता. इसलिए अगर आपको अपने प्यार को परखना हो, तो इस बात पर जरुर गौर करें कि आपका साथी आपका सम्मान करता है या नहीं.

.

  • 5th Question – अस्तित्व मिटाने वाला प्यार तो नहीं कर रहे हैं आप ?
    Answer – अगर आप अपना करियर, पैसा, प्रतिष्ठा सब कुछ दांव पर लगाकर प्यार कर रहे हैं. तो आपके प्यार में कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है.
  • 6th Question – आपको अपने साथी में कोई कमी हीं नजर नहीं आती ?
    Answer – अगर आपको कभी भी अपने प्रेमी या प्रेमिका में कोई कमी नजर नहीं आती. तो इसका मतलब साफ है कि प्यार का पर्दा अब आपको सही और गलत में फर्क नहीं करने दे रहा है. आप इस पर्दे को जितनी जल्दी हटा लें उतना हीं अच्छा है.
  • प्यार के प्रश्न और उत्तर – Love Questions And Answers in Hindi

.