सैड लव कोट्स फॉर हेर हिम १४० वर्ड्स – Love Sad Quotes in Hindi गर्लफ्रैंड बॉयफ्रेंड :

Love Sad Quotes in Hindilove sad quotes in hindi

Love Sad Quotes in Hindi

  • दिल के जख्म भरी महफिल में दिखाया नहीं करते
    बेदर्द जमाने से अपने मोहब्बत के राज बताया नहीं करते
  • इश्क की महफिल में न मैं, मैं हूँ….. न तुम, तुम हो
    चारों तरफ बस इश्क, बस इश्क है
  • न मैं दिलजला हूँ, न तू दिलजली है
    एक तेरी कहानी है, एक मेरी कहानी है
  • आज से मैंने प्यार का नशा करना छोड़ दिया
    मोहब्बत मेरी सबसे बड़ी कमजोरी थी……..
    मैंने मोहब्बत से नाता तोड़ लिया.
  • ये कौन सी नई रीत चला रहे हैं लोग
    बेवफाओं के लिए उम्र भर आँसू बहा रहे हैं लोग
  • काश उसने उसी सिद्दत से मुझे चाहा होता
    जैसे एक बेवफा को चाहा है उसने
    तो आज मैं उसकी अदा होता, और वो मेरा खुदा होता.
  • किसी और के हमसफर को दिल में बसाया नहीं करते
    जिसने थाम लिया हो हाथ किसी और का……..
    उसके लिए दिन-रात खुद को जलाया नहीं करते
  • सुना है कुछ लोग खुद को प्यार का मसीहा बता रहे हैं
    जिसने किसी और को हमसफर बना लिया, उससे वफा निभा रहे हैं
  • उन्हें क्या मालूम मोहब्बत का दस्तूर
    जो प्यार में बस पाने की ख्वाहिश रखते हैं
    मोहब्बत क्या चीज है ये उनसे पूछो
    जो मोहब्बत में खुद को मिटाने की ख्वाहिश रखते हैं
  • एक नशा है मोहब्बत, और कुछ भी नहीं
    एक दुआ है मोहब्बत, और कुछ भी नहीं
    किसी के लिए एक तोहफा है मोहब्बत, और कुछ भी नहीं
    तो किसी के लिए सजा है मोहब्बत, और कुछ भी नहीं
  • हँसते-गाते दिल को बर्बाद कर देता है मोहब्बत
    किसी से उसका सब कुछ छीन लेता है मोहब्बत
    और किसी को जीते जी मार देता है मोहब्बत.
  • उलझनों भरी एक पहेली है मोहब्बत
    बस गमों की हीं तो सहेली है मोहब्बत
    दुआ हो तो, अलबेली है मोहब्बत
    गमों के दौर में अकेली है मोहब्बत.
  • ना तो संग जी पाए हम दोनों……
    और न हीं हमने एक साथ मौत को हीं गले लगाया
    इस तरह….. एक-दूसरे से बिछड़कर हमने उम्र गुजारी
    इसलिए…..या तो तुम बेवफा हो या मैं बेवफा
    न तो तुमने मुझसे प्यार निभाया, न मैं तुमसे वफा कर पाई.
  • आँसू न तेरी आँखों में अच्छे लगते हैं, न मेरी आँखों में
    तू भी मासूम है, मैं भी मासूम हूँ
  • तू अब भी किसी के लिए रोता है……..
    कौन कहता है, दिल टूटा है तेरा
    अब भी तेरे दिल में बस प्यार हीं प्यार भरा है.

.