लव शायरी गर्लफ्रेंड के लिए – Love Shayari in Hindi For Girlfriend प्रेम शायरी I Love You :

Love Shayari in Hindi For Girlfriend – लव शायरी हिन्दी मे – प्रेम शायरी
Love Shayari in Hindi For Girlfriend - लव शायरी हिन्दी मे

लव शायरी हिन्दी मे

  • प्यार किया है, तो इसे निभाएंगे
    अपनी मोहब्बत के लिए सारी दुनिया से टकरायेंगे
    वादा किया है हमने साथ रहने का
    मरकर भी हम अपना वादा निभाएंगे…..
  • उसकी सादगी भरे चेहरे को देखकर, हम भूल गए सोलहों श्रृंगार
    लोग मरते हैं, तो मरें मेकअप से लदी हसीनाओं पर
    हमें तो हो गया है, उस भोले-भाले चेहरे वाली से प्यार…..
  • तमन्ना यही है मेरी, कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो
    जिंदगी चाहे पल भर की हो, या हो सदियों की
    सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो……
  • तेरे साथ ने मेरी संगत बदल दी
    तेरे स्पर्श ने मेरी सूरत बदल दी
    और क्या कहूँ, तेरे प्यार के असर के बारे में
    तेरे प्यार ने मेरी किस्मत बदल दी……..
  • फिर गिरकर सम्भल गया हूँ मैं
    टुकड़ों में टूटने के बाद फिर जुड़ गया हूँ मैं
    तुमने हाथ जो मेरा थामा, फिर जी उठा हूँ मैं
    जाने कैसा जादू है तुझमें, कि तुझमें हीं खो गया हूँ मैं….
  • तू जो इजाजत दे, तेरे साथ मैं हो लूँ
    तू जो मेरा प्यार कुबूल कर ले
    तेरे प्यार में खुद को खो लूँ
    तू जो हमसफर बन जाए मेरे यार
    तेरा साथ पाकर मैं आसमान छू लूँ……
  • हर एक बंदिश को आज मैं तोड़ दूँ
    इन हवाओं का रुख आज मैं मोड़ दूँ
    मैं तेरे पास रहूँ, तू बस मेरे पास रहे
    तू जो कहे, तो तेरे लिए सारे जमाने को छोड़ दूँ…..
  • तुम जो गए नींद गई
    तुम जो गए चैन गया
    तुम्हारे बिना जिंदगी जैसे थम सी गई……..
  • तुम्हारी एक आवाज पर चल पड़ा, दिल तुम्हारे साथ
    ये सोचे बिना कि कहीं तुम छोड़ तो न दोगे मेरा साथ
    विश्वास था कि पार करेंगे सभी बाधाएँ और पहुंचेंगे किनारे
    बस तुम्हारी हीं बाँहों के सहारे……
  • सारे सपने और उम्मीदें बस जुड़ी है तुमसे
    हमने तो ये मान लिया है……
    कि हमारी हस्ती है बस तुम्हारे दम से…….

.