Love shayari in Hindi Language लव शायरी
लव शायरी
- आरजू है उससे लिपट जाऊं
बस उसके दामन में समां जाऊं
वैसे तो मेरी कोई हस्ती नहीं है
शायद उससे प्यार करके हीं……मैं सँवर जाऊं. - प्यार क्या होता है, ये तुझसे मिलकर जाना हमने
कल तक तो खुद से भी अनजान थे हम……
- जब तुझसे आशिकी हुई, तो खुद को पहचाना हमने
प्यार का मतलब क्या होता है ये अब जाना हमने
- न आरजू है किसी को पाने की
न ख्वाहिश किसी से दिल लगाने की
अपनी जिद है, तेरे लिए खुद को मिटाने की. - कोई ऐसा भी हो, जिससे लिपटकर मैं सो जाऊं
जब भी दिल में दर्द हों, तो सारी बातें उससे कह पाउँ - मेरी मोहब्बत को, खुद मेरी हीं नजर लग गई
घोंसले के तिनकों की तरह, मेरी जिंदगी बिखर गई. - एकतरफा मोहब्बत का अंजाम बुरा होता है
छोट चाहे जैसे लगे, दिल का हाल बुरा होता है. - प्यार के ख्वाब अक्सर टूट जाते हैं
उम्र भर साथ देने का वादा करने वाले
रोने के लिए अकेला छोड़ जाते हैं. - मुझको याद है, वो तेरा घंटों मुझे निहारना
पूरी दुनिया को छोड़कर, मेरे साथ तेरा वक्त गुजारना.
-
ये जरूरी तो नहीं कि उम्र भर प्यार के मेले हों
हो सकता है कभी हम तुम अकेले हों.
- ये उसकी इश्क वाली आँखों का जादू है
जिसने मुझे इतना हसीन बनाया है
अब तो हर पल, मेरे संग उसका साया है. - जिस दिन तुझसे मेरी मुलाकात होगी
सुहाना दिन होगा, और हसीन रात होगी. - तन्हाई के काले बादल भी जरूरी होते हैं, प्यार की फसल उगाने के लिए
बेवफा से बिछुड़ना भी जरूरी होता है, सच्चे प्यार को पाने के लिए. - अब मोहब्बत हो गई है तुमसे……. हार या जीत की फ़िक्र है किसे…………
- हमें “कीमत” से नहीं खरीद सकते तुम, हम वो हैं जो “किस्मत” से मिला करते हैं…………
- गैरों की बात दिल पर लगाया नहीं करते
छोटी-छोटी बातों पर आंसुओं को जाया नहीं करते. - अब तुमने मेरा हाथ थामा है
अब किसी और को न तुम कभी अपना बनाना
अब चाहे कुछ भी हो जाए, तुम न कभी मुझसे कभी दूर जाना.
.