16 लव स्लोगन – Small Love Slogan in Hindi love 1 liners and 2 liners for lovers dp :

Love slogan in Hindi Image – लव स्लोगन इन हिंदी 16 लव स्लोगन - Small Love Slogan in Hindi love 1 liners and 2 liners for lovers dp

Small Love Slogan in Hindi love 1 liners and 2 liners for lovers dp

  • प्यार एक अभिशाप है, अगर आप प्यार में अंधे होकर मर्यादा भूल जाते हैं.
  • मैं जानता हूँ, हमारे हर झगड़े का अंत एक खूबसूरत मुस्कुराहट के साथ होगा. क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं.
  • तुम्हारा प्यार मुझे हर मुश्किल से निकलने की ताकत देता है.
  • प्यार में मैं तुम्हें खुदा का दर्जा नहीं दूंगा, क्योंकि खुदा का दर्जा पाने वाले लोग अक्सर अपने प्रेमी से दूर हो जाते हैं.
  • सच्चा प्यार व्यक्ति को सम्पूर्ण बना देता है.
  • मीठी नोकझोंक के बिना प्यार अधूरा सा लगता है.
  • किसी से प्यार करने पर दिल टूटने का खतरा रहता है, लेकिन इस खतरे को उठाये बिना प्यार की राह में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है.
  • विश्वास न हो, तो प्यार नहीं टिकता है.
  • समर्पण जरूरी है प्यार के पौधे के हरे-भरे रहने के लिए.
  • प्यार में गलतफहमियों को एक-दूसरे से बात करके दूर करनी चाहिए. वरना प्यार भरा रिश्ता खत्म हो जाता है.
  • इश्क में कोई ऐसा भी दस्तूर चलाए
    जो जिसे चाहे, बस उसी का हो जाए.
  • किसी न किसी को तो इश्क निभाना पड़ेगा
    तू जो न आया मेरी उदासी दूर करने
    पर मुझे तो तेरी उदासी दूर करने आना पड़ेगा.
  • ढूंढ लेना उसे जो उम्रभर तेरा साथ निभाए

    ढूंढ लेना उसे जो तुम्हें तुम्हारी कमियों के साथ अपनाए
    ढूढ़ लेना उसे जो तुम पर बस प्यार लुटाये.

  • अब लब मेरे खामोश रहें तो बेहतर है
    क्योंकि अब वो किसी और का प्यार हो चुका है
    जिस पर कभी सिर्फ हक था मेरा
    दोनों की राहें अब जुदा हीं रहें तो बेहतर है.
  • मोहब्बत का मतलब समझाने वाले
    तू भी रोएगा मुझे पल-पल रुलाने वाले
    तुझे मेरी तरह कोई नहीं चाहेगा……
    मुझे छोड़कर किसी और का बन जाने वाले.
  • एक बार दिल टूटा तो क्या हुआ, बार-बार ये टूटे ये जरूरी तो नहीं
    दिल के दरवाजे को खुला हीं रखना क्योंकि
    न जाने कौन फिर प्यार में तेरा हो जाये.

.