Love Tips in Hindi language लव टिप्स
लव टिप्स – Hindi Love Tips For Everybody
- प्यार या तो ढ़ेरों खुशियाँ देता है या ढ़ेरों आँसू. आपको किसी से प्यार है या ये सिर्फ आकर्षण है, ये समझ पाना भी काफी मुश्किल होता है. सामने वाला व्यक्ति आपसे प्यार करता है या नहीं, ये पता करना और टेढ़ी खीर साबित होता है. जब प्यार हो जाए तो इजहार कैसे करें ये भी एक समस्या है. और जब दोनों एक-दूसरे के प्यार को स्वीकार कर लें, तो प्यार में कोई अनबन न हो ये भी एक समस्या है.
तो आइए जानते हैं ऐसे हीं कुछ लव टिप्स, जो आपके प्यार की राह को आसान कर देंगे :
-
जब किसी लड़की को आपसे प्यार हो जाए : Love Tips For Boys
- ज्योंहीं आप उसके सामने आयेंगे, वो कुछ ऐसी उल्टी-सीधी हरकतें करने लगेगी, जो वो सामान्य अवस्था में नहीं करती है.
जैसे बार-बार अपनी बालों को ठीक करना या शरमाना. - जब आप दूसरी लड़कियों से बात करेंगे, तो वह झल्लाएगी. और देर-सबेर आप पर अपना गुस्सा निकालेगी. क्योंकि वो नहीं चाहती कि आप किसी और के करीब जायें.
- Facebook या Whats App के जरिए आपसे हमेशा जुड़ी रहने की कोशिश करेंगी.
अगर आप उसके मैसेज का जवाब नहीं देंगे, तो भी वह आपको परेशान करती रहेगी.
जब तक कि आप उसे जवाब नहीं दे देते हैं. -
आपकी छोटी सी सक्सेस, या किसी और छोटी सी बात पर भी वह बहुत खुश हो जाएगी.
- आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेगी और जब भी मौका मिलेगा आपके पास आकर बैठेगी.
- वह खुद को हमेशा संवार कर रखेगी. वह आपके साथ फ्लर्ट करेगी, आपको छेड़ेगी.
- वह आपके बारे में सब कुछ जानने की कोशिश करेगी.
- आपकी नॉर्मल बातों को भी दिल पर ले लेगी और दुखी हो जाएगी. और यह उम्मीद करेगी कि आप उसे मनाएँ.
- ऐसी हर कोशिश करेगी कि वो आपके साथ अकेले में ज्यादा से ज्यादा समय बिता सके.
- वह आपके साथ हक से झगड़े करेगी और आपको मुश्किल परिस्थिति में भी अकेला नहीं छोड़ेगी.
- आपके हर छोटे-बड़े काम में आपको सपोर्ट करेगी और आपकी मदद भी करेगी.
- आपकी ऐसी बातें जो उसे पसंद नहीं होंगी, उन कामों को करने से आपको रोकेगी भी.
- आपको आपके बारे में ऐसी बहुत सारी बातें बताएगी, जो आपने भी नोटिस नहीं किया होगा.
- हमेशा ढाल बनकर आपका बचाव करेगी.
- या तो आपके ड्रेस सेंस की तारीफ करेगी या आपका ड्रेस सेंस बदलने की कोशिश करेगी.
-
जब किसी लड़के को आपसे प्यार हो जाए : Love Tips For Girls
- जब आप किसी लड़के से सामने या फोन पर बात करेंगी, तो वह भीतर हीं भीतर झल्लाएगा.
क्योंकि उसे पसंद नहीं होगा कि आप उसके अलावा किसी और को अपना समय दें. -
आपकी उबा देने वाली बातें भी चुपचाप सुनेगा. क्योंकि वो आपसे प्यार करता है.
- आपको अपने राज की बातें बतायेगा.
- वह आपके लिए अपने सारे काम छोड़कर समय निकलेगा.
- हमेशा खिला-खिला रहेगा और खुद को आकर्षक बनाए रखने की कोशिश करेगा.
- आपके कॉल या मेसेज का तुरंत जवाब देगा.
- आपका ख्याल रखेगा.
- आपकी ऐसी छोटी-छोटी बातों को भी नोटिस करेगा जिस पर आपने भी गौर नहीं किया होगा.
- आपको देखकर अक्सर मुस्कुराएगा.
- जब आप उसके सामने आ जाएँगी, तो उसका चेहरा ख़ुशी से खिल उठेगा.
- वह आप पर हर पल केवल प्यार लुटाना चाहेगा.
- अगर आप पहले से उसकी दोस्त हों, तो आपके हाथों का स्पर्श पाना चाहेगा या आपके बालों को छूना चाहेगा.
- आपको गिफ्ट्स और ट्रीट देने के बहाने ढूंढेगा.
- आपका प्यारा सा कोई निक नेम रख देगा.
- अगर आपको भी कुछ ऐसे हीं संकेत सामने वाले व्यक्ति से मिल रहे हों, तो समझ जाइए कि ये प्यार की शुरुआत है.
तो फिर प्यार की राह में कदम बढ़ाइए, लेकिन जरा सम्भलकर क्योंकि प्यार में जब दिल टूट जाता है, तो व्यक्ति भी टूट जाता है. सम्भल-सम्भल कर चलना प्यार की राह में (लड़के-लड़कियों दोनों के लिए जरूरी बातें) :
-
Love Precautions Tips – प्यार में ये सावधानियाँ जरुर बरतें…..
- किसी के प्यार को स्वीकार करने से पहले ये जरुर जाँच लीजिए कि सामने वाला व्यक्ति कहीं प्यार का
नाटक तो नहीं कर रहा है. - ऐसा तो नहीं कि प्यार उसके लिए केवल Time pass हो.
-
आपके जरिए अपना कोई मकसद पूरा करना चाहता हो.
- प्यार की राह में उसी के साथ अपने कदम आगे बढ़ाइए, जो आपसे शादी करने के लिए तैयार हो.
शादी के बिना प्यार….. केवल टाइमपास है., जो जिंदगी बर्बाद कर देता है. - अगर आपका Love टाइमपास नहीं है, तो अपने प्रेमी से शादी करने से पहले उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध
बिल्कुल न बनाएँ. क्योंकि कई लड़के केवल शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए हीं प्यार का नाटक करते हैं,
फिर लड़की को पलटकर भी नहीं देखते हैं. - अगर अपने प्रेमी से गुपचुप शादी हीं करनी है, तो कोर्ट मैरेज कीजिए.
वह कोर्ट मैरेज के लिए तैयार न हो, तो समझ लीजिए…. वह आपको शादी के नाम पर बेवकूफ बना रहा है.
- यह भी चेक कर लीजिए कि कहीं आपका प्रेमी / प्रेमिका केवल पैसों के कारण प्यार का ढोंग तो नहीं कर रहे हैं.
- अपने प्रेमी या प्रेमिका के बीच किसी मध्यस्थ का उपयोग न करें.
प्यार के इजहार के दौरान और इजहार के बाद निम्न बातों का ध्यान रखें : Love Propose Tips in Hindi
-
Love Tips in Hindi प्यार का इजहार अकेले में करें.
- अपने प्यार का इजहार करने के लिए कोई अनूठा तरीका चुन सकते हैं.
- आमने-सामने प्यार का इजहार करें. इससे आपके प्यार में कोई गलतफहमी नहीं होगी.
- जबरदस्ती किसी पर अपना प्यार न थोपें. क्योंकि प्यार जबरदस्ती नहीं पाया जा सकता है.
- अगर आपका प्यार एकतरफा निकले तो, अपने कदम पीछे खिंच लीजिए. इसी में आप दोनों की भलाई है.
एकतरफा प्यार का दर्दनाक अंजाम होता है. - प्यार का इजहार करने से पहले यह जरुर सोच लें, कि आप जीवन भर उसका साथ नहीं छोड़ने वाले हैं.
- जबतक लव स्टोरी सक्सेसफुल न हो जाए, किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है.
- किसी और के लव स्टोरी के टिप्स अपनी लव स्टोरी में आजमाना कई बार बुरे परिणाम दे सकता है.
- खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाइए, क्योंकि पैसे के बिना ढेर सारी प्रेम कहानियाँ दम तोड़ देती है.
- प्यार पर 2 बेहतरीन कविताएँ – Love Poem in Hindi For Girlfriend
.