महिला दिवस शायरी – Mahila Diwas Hindi Shayari Status Quotes :

महिला दिवस शायरी – Mahila Diwas Hindi Shayari Status Quotes
महिला दिवस शायरी - Mahila Diwas Hindi Shayari Status Quotes

महिला दिवस शायरी – Mahila Diwas Hindi Shayari Status Quotes

  • नारी प्रेम है, समर्पण है, विश्वास है
    नारी हीं इस धरा पर जीवन का आभास है.
  • महिलाओं के शोषण की बात हो चुकी अब पुरानी है
    अब तो हर महिला सफलता की जीती-जागती निशानी है.
  • नारी के बिन पुरुष असहाय, एक अधूरा एहसास है
    नारी है तो पतझड़ में भी सावन का विश्वास है.
  • खुद पर यकीन कर महिलाएँ अब आगे बढ़ रही हैं
    हर रोज वे सफलता के नये कीर्तिमान गढ़ रही हैं.
  • महिलाएँ अब भी संघर्ष से दो-चार हैं
    लेकिन वे हीं बदलाव की बयार हैं.
  • महिलाएँ हर मिथक को तोड़ रही हैं
    वो सफलता के नये आयाम जोड़ रही हैं.
  • नारी जब नारी के पक्ष में उठ खड़ी हुई

    तब समाज विवश हुआ, नारी का पक्ष सुनने को

    तब नारी फिर चल पड़ी नये सपने बुनने को.

  • शक्ति है, सम्मान है
    नारी ईश्वर का वरदान है.
  • जीवन के हर किरदार को वो बखूबी निभाती है
    ऐसे हीं नारी नई नये परम्परायें गढ़ती जाती है.
  • माँ, बहन, पत्नी पुरुष किसी का एहसान चुका नहीं सकता
    नारी के बिना पुरुष जीवन को आगे बढ़ा हीं नहीं सकता.
  • नारी हो तब हीं मकान, घर बन पाता है
    नारी के हीं चहल-पहल से घर मुस्कुराता है.
  • माँ को खोकर उसने माँ की अहमियत को जाना
    कि अब माँ के जैसा उसे कोई लाड नहीं करता.
  • नारी जिससे प्यार करती है उस पर सबकुछ लुटा देती है
    तभी तो नारी अपने हर रूप के साथ पूरी वफा देती है.
  • अल्हड़ सी वो सहेली अब सयानी हो गई है
    जब से माँ का किरदार कुदरत ने उसे सौंपा
    वो पगली, त्याग की एक नई कहानी हो गई है.
  • दिन की रोशनी काम पर जाने में गुजर गई
    शाम उलझनें सुलझाने में गुजर गई
    रात बच्चों को सुलाने में गुजर गई
    एक घर बनाया हमने साथ मिलकर
    पूरी जिंदगानी उस घर को सजाने में गुजर गई.
  • महिलाओं की जिंदगी एक दिन में सशक्त हो जाएगी
    नर-नारी मिलकर समाज की कुप्रथाओं को तोड़ें तो सही.
  • महिला दिवस शायरी – Mahila Diwas Hindi Shayari Status Quotes

.