मैं तेरे लायक नहीं शायरी – Main Tere Layak Nahi Shayari
मैं तेरे लायक नहीं शायरी – Main Tere Layak Nahi Shayari in Hindi status quote wallpaper image dp screen shot, for bf gf.
- ख़ुदा ने शायद कोई और बनाया है तेरी जरूरतों के लिए ,
तभी हर बार रह जाती है कोई न कोई कमी मेरी कोशिशों में।
- तू एक तराशा बेशकीमती हीरा है मेरे महबूब,
तू किसी सोने की अंगूठी के लिए है, मैं तो लोहे की कील हूँ। - ख़ुदा ने कुछ सोचा होगा तभी तो नहीं मुझे हासिल,
ख़ुदा का बेशकीमती तोहफा ह तू, शायद हम ही नही इस तोहफे के काबिल। - सच मुच तेरा मेरा मिलना जायज़ नही है,
तू अमोल है और बन्दा तेरे लायक नही है।
.
- तू विशाल लहराता समंदर है और पहाड़ से निकली नदी हूँ मैं,
करना है तय लम्बा सफर तेरे लिए, लायक अभी नही हूँ मैं तेरे। - मैं सजा दूंगा चेहरे पर मुस्कुराहट तुम्हारे लेकिन,
तुम खिलखिलाना चाहते हो, और वो हँसी नहीं हूँ मैं।
- तुम्हारे लिए बना है शायद कोई मुझसे कहीं बेहतर,
तुम्हारी खुशियों को दूर हुआ हूँ, बेवफा कुदरती नहीं हूँ मैं। - तुम छू रहे नई ऊंचाइयों को और मैं पड़ा गर्दिशों में तन्हा,
इतना काफी है कि ऊँचाई से देख कहो अज़नबी नही हूँ मैं। - उनमें तेज़ धूप तो होगी ही जिन राहों पे चल रहे हो तुम,
मैं क्या दे पाउँगा तुम्हे भला, छाँव भी कोई घनी नहीं हूँ मैं। - तू खरा सोना है मज़बूती को चांदी का सहारा चाहिए तुझे,
मेरी ओर न देख उम्मीदों से, लोहा भी सौ फीसदी नहीं हूं मैं।
.
- Useful Main Tere Layak Nahi Shayari in Hindi for everyone.
- लोग जो हो जाते हैं नवाबी, पालते हैं नवाबी शौक भी,
छोड़ दे तू अब साथ मेरा, आदत भी कोई अच्छी नहीं हूं मैं। -
कदम साथ जो दे रास्ते पे चुन लें तू ऐसा पाँव कोई,
मुड़ जाए तेरे कहे हर मोड़ पे, डाल ऐसी कोई कच्ची नहीं हूं मैं।
- यकीन कर चाहता हूँ दिलो जान से तुझे आज भी उतना ही,
पर तेरे सपने पूरे कर दूँ यूँ ही, अभी इस काबिल नही हूँ मैं। - तुझे तेरे लायक न होने की खातिर छोड़ रहा,
की जो देखूँ अपनी खुशी तो फिर से थम जाऊँगा.
- चाहा तो क्या करेगा कोई हमसे ज्यादा तुम्हे,
लेकिन तुम्हे हंसी दे पाएं खिली हुई इस लायक नहीं हम
.
- आशिकी के मोड़ में एक और मुकाम आज जोड़ लिया है
हम तेरे नाकाबिल हैं, इसलिए तेरी खुशी की खातिर तुझे छोड़ दिया है - मिल जाए जन्नत पापियों को यूं ही, ये भी तो जायज़ नहीं है,
तू नूर है ख़ुदा का और हम अभी इस नूर के लायक नहीं है। - बादशाह बनने को चाहिए बादशाही शख़्सियत भी,
नहीं हममें ये हुनर तभी तेरे दिल पे हम काबिज़ नहीं है, - था जिस भी चीज़ से राब्ता छोड़ा, और खोया खुद को भी
सब खो दिया उसके लिए जिसके अब लायक नहीं हूँ मैं। - जिस रास्ते पर चल रहे हो उस रास्ते के लायक नहीं मेरे पांव,
दे नहीं सकता साथ तुम्हारा, अब तो समझो क्यों लायक नहीं हूं मैं तेरे।– अंशु प्रिया ( anshu priya )
Share these “ Main Tere Layak Nahi Shayari in Hindi “ on Fb whatsapp. Send these “ Main Tere Layak Nahi Shayari in Hindi “ to your girlfriend / boyfriend / husband / boyfriend.