बचपन पर विचार – Mera Bachpan Quotes in Hindi Language

Bachpan Quotes in Hindi
बचपन कोट्स शायरी - Mera Bachpan Quotes in Hindi Shayari Status two lines

Bachpan Quotes in Hindi:

  • बचपन तो बचपन हीं होता है.
  • उम्र भले बढ़ जाए, लेकिन बचपना कभी खत्म नहीं होना चाहिए.
  • बचपन में अच्छी पढ़ाई, तो उम्र भर अच्छी कमाई.
  • काश वो बचपन के दिन फिर से लौट आते, काश हम फिर बचपन की तरह दुनियादारी से बच पाते.
  • जिंदगी इतनी बदल गई है, अब तो सारे शौक हीं भूल गये हैं हम.
  • काश ऐसा होता माँ की गोद में सिर रखकर फिर से बच्चा बन जाता मैं.
  • बचपन की कई ख्वाहिशें पूरी करनी है अभी, पर कमबख्त दुनिया के झमेलों से वक्त हीं नहीं मिलता.
  • बचपन में शाम होते हीं नींद आ जाती थी, अब तो रातें भी जगकर गुजरती हैं.
  • Sunday भी बचपन में हीं आता था, अब तो एक अरसा हो गया… Sunday को मस्ती से बिताये हुए.
  • बचपन की दोस्ती से ज्यादा गहरी दोस्ती फिर कभी किसी से नहीं होती.
  • बचपन से अच्छा जीवन का कोई दौर नहीं होता है.

There is no better phase of life than childhood.

समय ने मुझसे मेरा बचपन छिना है, बचपना नहीं.

  • बचपन की लड़ाइयाँ कुछ घंटे चलती थी, अब तो सालों तक बनी रहती है गलतफहमियाँ.
  • बहुत याद आता है बचपन, जब भी किसी बच्चे को मुस्कुराता देखता हूँ.
  • गलती न होने पर भी गलती मान लेते थे, और फिर हम साथ खेलते थे.
    अब तो Ego ने सारे रिश्ते बिगाड़ रखे हैं.
  • दिल गमों से भरा है, पर आँखों से आँसू नहीं आते अब.
    बचपन के साथ वो सुकून भरा दौर भी गुजर गया.
  • मानो या न मानो बचपन के दोस्तों से मिलने की ख़ुशी हीं कुछ और होती है.
  • शरारती तो हम बचपन से हैं अब तुम हीं कहो इतनी जल्दी कैसे सुधर जाएँ.
  • तुम हीं कहो पुराना घर और बचपन किसे याद नहीं आता है.
  • सौ बहाने थे, सौ फसाने थे…. कुछ भी कहो बचपन के वो दिन सुहाने थे.
  • बचपन का प्यार जीवन साथी बन जाए ऐसा केवल नसीबवालों के साथ होता है.

Childhood love becomes life partner, it happens only with the lucky ones.