मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी – Meri adhuri mohabbat shayari
Meri adhuri mohabbat shayari image in hindi dp image whatsapp facebook status quotes thoughts
- बड़ी अजीब कश्मकश में डाल रखा है इस अधूरी मोहब्बत ने,
उनके न होने का ख्याल जीने नहीं देता, ओर उनके आने की उम्मीद मरने नही देती।
Meri Adhuri Mohabbat Shayari
- मेरी दिल की उलझनों का कुछ तो जवाब दे दे,
अपने वादों में सच झूठ का कुछ तो हिसाब दे दे।
Meri Adhuri Mohabbat Status - मैं कब कहता हूँ कि अब तक मुझको तेरी याद आती है,
पर लोग देखते हैं अब भी मेरी ओर जब तेरी बात आती है।
Meri Adhuri Mohabbat Quotes - अधूरी मोहब्बत का सितम न पूछ क्या हुआ है दीवाने पे,
आधी करवटों में आधी आँसुओं में ही हमेशा रात जाती है.
Shayari on Meri Adhuri Mohabbat
.
- आशिक़ों की फेहरिस्त में नाम होगा हमारा भी
अधूरी ही सही मुहब्बत तो बेहिसाब की थी ।
Status on Meri Adhuri Mohabbat - ,आज भी मुड़ के देखता हूँ तेरी सदाओं पर,
फर्क इतना है अब सिर्फ़ सदा होती है, तू नही होता।
Quotes on Meri Adhuri Mohabbat - अधूरी मोहब्बत की पीर क्या कहें,
राधा यूँ ही बावली नही हुई थी।
Meri Adhuri Mohabbat Shayari - नहीं है अफ़सोस मुझे तुझे न पाने का,
अधूरी ही सही शिद्दत की मुहब्बत काफी है मेरे लिए।
Meri Adhuri Mohabbat Status
.
- याद की जाएगी हमारी अधूरी मोहब्बत ये यकीन न मुझे,
पूजे जाने वाले कृष्ण राधा का प्यार भी तो अधूरा था।
Meri Adhuri Mohabbat Quotes - तू आसमाँ है और मैं तेरी ज़मीं,
देख लेता हूँ तुझे, तू मिल जाए ये जरूरी तो नहीं।
Shayari on Meri Adhuri Mohabbat - जी चाहे तो किताबें उठा कर देख लो,
सबसे ज्यादा शिद्दत अधूरी मोहब्बत में ही होती है।
Status on Meri Adhuri Mohabbat - तुम मेरी बाहों में नहीं हो पर मेरे ही रहोगे सदा,
ठीक वैसे ही जैसे लैला मजनूं की न हो कर भी उसी की है।
Quotes on Meri Adhuri Mohabbat
.
- हीर रांझे की न हुई, लैला मजनू की न हुई,राधा कृष्ण की न हुई
मुहब्बत अगर शिद्दत से पूरी होती तो तू आज मेरी बाहों में होती।
Lines on Meri Adhuri Mohabbat
-
तूने शायद मेरी किस्मत ही अधूरी लिखी है ख़ुदा,
जो भी चाहता हूँ वो मेरा नहीं हुआ।
- अब तो सिर्फ यूँ ही साँस लेता फिरता हूँ मैं,
मेरी ज़िंदगी ओर मुहब्बत दोनों अधूरी पड़ी है।
Meri Adhuri Mohabbat Status
- कमी शिद्दत में नही किस्मत में थी,
वरना अधूरा हमने आज तक कुछ नही छोड़ा, तू तो मुहब्बत थी।
Meri Adhuri Mohabbat Shayari
.
- अधूरी छोड़ बैठे जो वो ज़िन्दगानी याद आती है,
मुझे तेरी मोहब्बत की वो कहानी याद आती है।
Meri Adhuri Mohabbat Status - आज फिर तुम्हारे अधूरेपन से भर गयी आँख मेरी,
आज सपना अधूरा छूटा है, तब मुहब्बत छूटी थी।
Meri Adhuri Mohabbat Quotes - पूरी ज़िंदगी कट जाए निहारते हुए, ऐसा हसीं नज़ारा तो है
अधूरा है इश्क़ तो क्या,इस नफ़रत भरी दुनिया में एक सहारा तो है - यूँ तो नहीं है तकलीफ मुझे तुझसे दूर कोई,
पर जब साँस लेता हूँ तेरी मुहब्बत याद आती है।
Meri Adhuri Mohabbat Shayari
– अंशु प्रिया (anshu priya) - मेरी अधूरी मोहब्बत ने इतना तो बता हीं दिया मुझे
कि प्यार भी हर रोज बिकता है यहाँ बाजार में. - मेरा दर्द भी है मेरी अधूरी मोहब्बत और हर बार गिरने पर उठने का हौसला भी.
- Meri adhuri mohabbat shayari image in hindi dp image whatsapp facebook status quotes thoughts
.