मेरी डायरी के पन्ने – Meri Dairy Se Quotes Shayari Status in Hindi Meri Diary Ke Panne
मेरी डायरी के पन्ने – Meri Dairy Se Quotes Poem Shayari Status in Hindi Meri Diary Ke Panne
-
तुम पास हो
- कभी कभी रौशनी का ना होना भी
अच्छा लगता है
क्योंकि ऐसे में अक्सर
पास आती हैं तुम्हारी यादें…..
पल दो पल
तुम्हें अपनी स्मृतियों में
महसूस कर लेती हूँ
और एक बार फिर
मेरा विश्वास
प्रबल हो उठता है
कि तुम दूर होकर भी
मेरे पास हो
बस यहीं कहीं हो
मेरे साथ हो…….
– A Guest Post By रजनी झा.
Meri Dairy Status
.
-
जिद
- ये कैसी जिद है मेरी
कि मैं टूटूं
और टूट भी ना पाऊं
मैं रोऊँ
और रो भी ना पाऊं
कि हंसे मेरे होंठ
और मैं हंसू भी ना
कि मैं मैं हीं रहूँ
और कुछ कहूँ भी नहीं
ये कैसी जिद है मेरी
कि मेरा रिश्ता चलता रहे
और मैं बढूँ भी ना
कि लपटें धधकती रहे
चारों ओर मेरे
और मैं जलूं भी ना
कि जल जल कर
जिस रिश्ते को संवारूं
उसकी खुदगर्जी पर
मैं थमूं भी ना
ये कैसी जिद है मेरी
आखिर कैसी जिद है मेरी
– A Guest Post By रजनी झा
Meri Dairy Shayari
.
- मेरे दिल के सिवा उनका कहाँ ठिकाना है
एक पल रूठना है, दूजे पल मान जाना है.
Meri Dairy Se Quotes - क्या बताऊँ उनका साथ मुझे कितना भाता है
वो साथ हों, तो कोई और कहाँ नजर आता है.
Dairy Se Quotes - कुछ रिश्ते हमेशा दिल के करीब होते हैं
कभी रकीब तो कभी हबीब होते हैं.
Dairy Shayari - रूह, रूह के साथ खड़ी हो तो कोई बात है
दिखावे के लिए साथ तो गैर भी रहते हैं.
Status on Dairy - हाथों में हाथ तो दीजिये
सात जन्म ना सही
इस जन्म साथ तो दीजिये. - डायरी के पन्ने – Meri Dairy Se Quotes Shayari Status in Hindi Meri Diary Ke Panne
.