मेरी सहेली शायरी कोट्स – Meri Saheli Shayari Images Hindi Saheli Quotes :-

मेरी सहेली शायरी कोट्स – Meri Saheli Shayari Images Hindi Saheli Quotes
मेरी सहेली शायरी कोट्स - Meri Saheli Shayari Images Hindi Saheli Quotes

मेरी सहेली शायरी कोट्स – Meri Saheli Shayari Images Hindi Saheli Quotes

  • फिर वही चुलबुली, फिर वही अलबेली मिले।
    हो फिर जनम अगर, फिर वही सहेली मिले।।
    Saheli Shayari
  • हर दिन, हर पल लड़ती झगड़ती ही रहती है।
    मेरी सहेली हर लड़ाई में साथ खड़ी भी रहती है।।
    Saheli Status
  • मासूमियत सारी दुनिया की बस उसमें समायी है।
    एक सहेली फ़रिश्ता बनके मेरी ज़िन्दगी में आई है।
    Saheli Quotes
  • मीठा-सा एक रिश्ता है, बरसों पुरानी दोस्ती है।
    ऐ सहेली! तुमसे हर खुशी है, तुमसे ज़िन्दगी है।।
    Saheli Quotations

.

  • कभी अल्हड़-भोली, कभी सयानी सी।
    एक सहेली मेरी हंसती हुई कहानी-सी।।
    Shayari on Saheli
  • बचपन की अटखेलियों में थी,
    स्कूल की हमजोलियों में थी,
    टिफ़िन के आधे हिस्से में थी,
    एक सहेली ऐसी मेरे भी किस्से में थी।
    Quotes on Saheli
  • दिल के रिश्तों की ऐसी ही बनावट होती है।
    दोस्ती के नाम पर हमेशा ही बगावत होती है।
    Status on Saheli
  • सुकूनभरी इतवार-सी थी,
    बातों के बाज़ार-सी थी,
    थी ठिकाना हंसी-ठहाकों की,
    एक सहेली मेरी ढाल-सी थी।
    Caption on Saheli

.

  • अब भी है वो…सहेली!
    यादों के घेरों में, चंचल सवेरों में,
    पुरानी डायरी के किस्सों में,
    अल्बम के हंसते हुए तस्वीरों में।
    Saheli Shayari
  • ज़िन्दगी की पटरी दूर कहाँ ले आयी है,
    लौट जा पीछे वक़्त, मेरी सहेली छूट आयी है।
    Saheli Quotes
  • ”दो सहेली बाग में” जाने कहाँ खो गयी,
    ढूंढ लाओ बचपन लेकर जाने कैसे गयी,
    Saheli Status
  • फिर कुछ लम्हे, फिर कुछ याद बनें,
    आओ बैठो, फिर कुछ नयी-पुरानी बात करें।
    Saheli Caption

.

  • चलो फिर बारिश को बुलाते हैं,
    चलो कागज़ के नाव बनाते हैं,
    ओ सहेली मेरी बचपन की !
    चलो फिर मौसम को हंसाते हैं।
    Shayari on Saheli
  • आँखों में सुकूँ, नज़ारों में मिठास नहीं होती है।
    मेरी सहेली से जब भी मेरी बात नहीं होती है।।
    Status on Saheli
  • चलो फिर चलते हैं,
    यादों की डोर में, छुट्टी के शोर में,
    रेत के मकान में, बचपन के निशान में।
    Quotes on Saheli
  • रंग-बिरंगी शरारतों वाली, बचपन की होली थी,
    हंसी से भींगाने वाली, सहेलियों की टोली थी।
    Saheli Thought
  • कभी नासमझ, कभी बातों की पहेली थी,

    भोली-मीठी एक ऐसी मेरी सहेली थी।

  • कोई राज़ रह ना सका दरमियाँ,
    अपनी यारी की बात ही और थी।
    Saheli Shayari
  • बातों की बौछार और मेकअप के बाजार जैसी थी।
    अक्ल की थोड़ी कच्ची थी, मेरी एक सहेली ऐसी थी।
  • थोड़ी सी शैतान भी थी,
    शरारत के दुकान सी थी,
    बात-बात पे रोती थी भी,
    चुलबुली नादान सी थी।
    Lines For Saheli
  • – Jaya Pandey
  • जिंदगी भी ऐसी सहेली है, जो कभी मानती तो कभी रूठ जाती है
    भले सौ नखरे दिखाए, लेकिन हमेशा साथ चलते जाती है.
  • मेरी सहेली शायरी कोट्स – Meri Saheli Shayari Images Hindi Saheli Quotes

.