मिस यू शायरी प्रेमी-प्रेमिका के लिए – Miss u Shayari in Hindi for girlfriend boyfriend
मैं तेरे इश्क़ की नौकरी करता हूँ,
और यादों की तनख्वाह पाता हूँ।
- बड़ी शिद्दत से कोशिश की तेरी यादों को भुलाने की
भुलाने में भी यादों को तेरी हम याद करते थे। - लगता है निकल ही जाएगी अब जान मेरी,
इस बारिश ने उनकी यादों से मिलकर साज़िश की है।
- बता दो क्या किया है गुनाह हमने सरकार,
या अपनी यादों से कहो सज़ा देना छोड़ दें। - गुज़ारिश है तुमसे की अब लौट भी आओ,
तुम्हारी यादों का ज़ुल्म, अब और नहीं झेला जाता। - अक्सर दर्द रहता है, नींद भी नहीं आती,
तुम्हारी यादें ही हैं मुझे इतना सताती। - एक दिन फ़ुर्सत से सोचूँगा कितना प्यार है,
लेकिन तुम्हारी यादें मुझे छुट्टी ही नहीं देती। -
छोड़ना तो चाहता हूँ इश्क़ का ये घर
पर उसकी यादें हाथ पकड़ लेती हैं
- सिक्कडों में कसे प्यासे के सामने बह रहा हो पानी,
तुम्हारी याद भी मुझे बस इतना ही तड़पाती है। - तड़पाए बेहिसाब ओर आह भी न भरने दे,
तेरी यादें भी कैसा इम्तहान लेती हैं। - आँखों में आँसू, लबों पे हँसी छोड़ जाते हो,
जब भी जाते हो, बेइंतहां याद आते हो। - मर ही क्यों न जाऊँ तेरे बगैर मैं,
ये कम्बख़्त तेरी याद अब जीने नहीं देती। - टूट गया सब कुछ, कुछ भी अब न पास है,
टूटे हुए दिल में अब बस तुम्हारी याद है।
-
रात भर महकता रहा कमरा हमारा,
रात भर उनकी याद हमारे साथ थी।
- Miss u shayari: कैसे कह दें उनसे की याद न आएँ,
सासें उनकी यादों से ही तो जुड़ी हैं। - कहाँ से सीखा है ये हुनर ज़रा बताना,
रोज़ रोज़ यादों से मुझको सताना। - ख़ुदा जाने कहाँ सीखा है उन्होंने भूलने का हुनर,
हमने तो अब तक उनकी कदमों की आहट भी नही भूली। - छू जाती है गुज़रती हवा जब भी आँचल,
वो हमें बड़ी शिद्दत से याद आते हैं। - कभी याद में आते हैं, कभी ख्वाब में आते हैं
बड़े ज़ालिम हैं वो, हमें यूँ ही सताते हैं।
-
काट लेंगे ज़िन्दगी आराम से हम
तेरी यादों की पूरी दौलत है हमारी पोटली में।
- तुम और तुम्हारी यादें एक सी ही हैं,
तुम दोनों ही मुझे सोने नहीं देते। - तेरे जाने पे भी एक तोहफा तेरा पास रहता है
तेरी याद से मेरा सारा घर महकता है। - मुझे इस जुदाई से भी शिकवा नहीं सनम,
अज़ीब मज़ा है तेरी याद में तड़पने का भी। - फर्क नही पड़ता तेरे जाने का बेवफ़ा,
पहले तेरा सहारा था, अब तेरी यादों का है। - एक और मोड़ हमने आशिक़ी का पार कर लिया,
हमने उसकी याद में तारे गिनना सीख लिया।
-अंशु प्रिया (anshu priya) - 4 Love Letter in Hindi
.