Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
मिस यू शायरी प्रेमी-प्रेमिका के लिए – Miss u Shayari in Hindi for girlfriend boyfriend
मैं तेरे इश्क़ की नौकरी करता हूँ,
और यादों की तनख्वाह पाता हूँ।
- बड़ी शिद्दत से कोशिश की तेरी यादों को भुलाने की
भुलाने में भी यादों को तेरी हम याद करते थे। - लगता है निकल ही जाएगी अब जान मेरी,
इस बारिश ने उनकी यादों से मिलकर साज़िश की है।
- बता दो क्या किया है गुनाह हमने सरकार,
या अपनी यादों से कहो सज़ा देना छोड़ दें। - गुज़ारिश है तुमसे की अब लौट भी आओ,
तुम्हारी यादों का ज़ुल्म, अब और नहीं झेला जाता। - अक्सर दर्द रहता है, नींद भी नहीं आती,
तुम्हारी यादें ही हैं मुझे इतना सताती। - एक दिन फ़ुर्सत से सोचूँगा कितना प्यार है,
लेकिन तुम्हारी यादें मुझे छुट्टी ही नहीं देती। छोड़ना तो चाहता हूँ इश्क़ का ये घर
पर उसकी यादें हाथ पकड़ लेती हैं
- सिक्कडों में कसे प्यासे के सामने बह रहा हो पानी,
तुम्हारी याद भी मुझे बस इतना ही तड़पाती है। - तड़पाए बेहिसाब ओर आह भी न भरने दे,
तेरी यादें भी कैसा इम्तहान लेती हैं। - आँखों में आँसू, लबों पे हँसी छोड़ जाते हो,
जब भी जाते हो, बेइंतहां याद आते हो। - मर ही क्यों न जाऊँ तेरे बगैर मैं,
ये कम्बख़्त तेरी याद अब जीने नहीं देती। - टूट गया सब कुछ, कुछ भी अब न पास है,
टूटे हुए दिल में अब बस तुम्हारी याद है।
रात भर महकता रहा कमरा हमारा,
रात भर उनकी याद हमारे साथ थी।
- Miss u shayari: कैसे कह दें उनसे की याद न आएँ,
सासें उनकी यादों से ही तो जुड़ी हैं। - कहाँ से सीखा है ये हुनर ज़रा बताना,
रोज़ रोज़ यादों से मुझको सताना। - ख़ुदा जाने कहाँ सीखा है उन्होंने भूलने का हुनर,
हमने तो अब तक उनकी कदमों की आहट भी नही भूली। - छू जाती है गुज़रती हवा जब भी आँचल,
वो हमें बड़ी शिद्दत से याद आते हैं। - कभी याद में आते हैं, कभी ख्वाब में आते हैं
बड़े ज़ालिम हैं वो, हमें यूँ ही सताते हैं।
काट लेंगे ज़िन्दगी आराम से हम
तेरी यादों की पूरी दौलत है हमारी पोटली में।
- तुम और तुम्हारी यादें एक सी ही हैं,
तुम दोनों ही मुझे सोने नहीं देते। - तेरे जाने पे भी एक तोहफा तेरा पास रहता है
तेरी याद से मेरा सारा घर महकता है। - मुझे इस जुदाई से भी शिकवा नहीं सनम,
अज़ीब मज़ा है तेरी याद में तड़पने का भी। - फर्क नही पड़ता तेरे जाने का बेवफ़ा,
पहले तेरा सहारा था, अब तेरी यादों का है। - एक और मोड़ हमने आशिक़ी का पार कर लिया,
हमने उसकी याद में तारे गिनना सीख लिया।
-अंशु प्रिया (anshu priya) - 4 Love Letter in Hindi
.
Very nice 😊