Best 48 Mistake Quotes in Hindi – गलती पर 48 सर्वश्रेष्ठ विचार

Mistake quotes in Hindi || Mistake shayari status

गलती पर अनमोल विचार(Best Mistake Quotes in Hindi)

  • Relationships में गलतियाँ हो हीं जाती हैं. इसलिए रिश्ते के लम्बे समय तक टिकने के लिए यह जरूरी है कि दोनों लोग गलती करने पर गलती मानने में देर ना करें.

  • Relationship में सामने वाले व्यक्ति की गलती को अपराध मानकर हमेशा के लिए कोई कड़ी सजा नहीं सुनानी चाहिए.

  • अगर आप छोटी-मोटी गलतियों को दिल से लगाकर बैठ जायेंगे तो जिंदगी में कोई भी रिश्ता सही ढंग से नहीं निभा पाएंगे.

  • खुद किसी को गलत मानना और सामने वाले व्यक्ति का पक्ष नहीं सुनना या समझना. ऐसे लोगों के साथ जुड़ने वाला हर व्यक्ति दुखी रहता है.

  • ज्यादातर लोग कभी भी अपनी गलती नहीं देखना चाहते हैं. और गलती से अपनी गलती देख भी लेते हैं, तो कभी उसे स्वीकार नहीं करते हैं. और खुद को सुधरना तो बिलकुल नहीं चाहते.

  • एक हीं गलती को बार-बार दोहराने वाले लोग क्षमतावान होने के बावजूद खुद अपने पीछे रहने का कारण बनते हैं.

  • अगर आप सचमुच किसी की भलाई चाहते हैं, तो किसी की भी गलती अकेले में बताइए. ना कि सबके सामने.

  • जिंदगी में ऐसा शख्स जल्दी नहीं मिलता है, जो आपके गलत होने पर आपकी गलती की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करे. क्योंकि ज्यादातर लोग सबके साथ मीठे बने रहना चाहते हैं.

.

  • जो शख्स हर दिन हर पल अपनी गलती खुद देख पाता है और उसे सुधार पाता है, वह सचमुच में उन्नति का हकदार है.

  • पहली गलती पर हर किसी को माफ़ी मिलनी हीं चाहिए.

  • भूतकाल की बड़ी गलतियाँ जल्दी पीछा नहीं छोड़ती हैं. इसलिए ऐसी गलतियों को करने से बचना चाहिए.

  • अपनी गलतियों से हीं नहीं बल्कि दूसरों की भूलों से भी Learn कीजिए यानि कि सीखिए.

  • अपनी भूलों को Accept करना सीखिए, क्योंकि जीवन में उन्नति करने के लिए यह बहुत जरूरी है.

  • ज्यादातर लोगों को जीवन में कभी ना कभी यह लगता है कि Love करना उनकी सबसे बड़ी भूल थी.

  • गलती का एहसास होना अक्सर बहुत मुश्किल होता है.

  • अपनी गलती ना मानना सबसे बड़ा गुनाह होता है और अक्सर लोग यह गुनाह बड़े शान से करते हैं.

  • हाँ गलती से हो गई मुझसे गलती, बोलो क्या तुमने कभी अपनी mistake मानी है.

.

  • मेरी सबसे बड़ी गलती यह होती है कि मैं किसी पर भी आँखें मूंदकर भरोसा कर लेता हूँ.

  • उसकी बेरुखी का कारण कभी समझ हीं नहीं पाया मैं, कि आखिर क्या गलती थी मेरी.

  • इस दुनिया की एक कड़वी सच्चाई यह है कि यहाँ किसी को अपनी गलती जल्दी नहीं दिखती.

  • दूसरों की गलतियाँ देखते-देखते ज्यादातर लोग जिंदगी बिता देते हैं.

  • किसी की एक गलती के आधार पर उस व्यक्ति के बारे में कोई पक्की राय कभी नहीं बनानी चाहिए.

  • आपको अपनी गलती अकेले में जरुर माननी चाहिए, फिर भले आप उसे सबके सामने मानें या नहीं.

  • गलती से गलती हो जाये तो घबराने का नहीं
    गलती मानने का, किसी से आँखें चुराने का नहीं.


  • एक गलती करने से कोई गुनहगार नहीं हो जाता है
    जीवन में कोई ना कोई, कभी तो फिसल हीं जाता है.


  • गलती को Repeat करना जिनकी आदत हो जाती है
    असफलता हीं बस उनकी किस्मत हो जाती है.

.

  • तुमसे प्यार करने की दिल गलती कर बैठा है
    कुछ दिनों से सिर्फ तुमको चाहा, सिर्फ तुमको सोचा है.


  • गलती करने से बचने के चक्कर में कुछ ना करना बुरा होता है
    कभी-कभी कुछ गलतियों के बाद हीं कोई ख्वाब पूरा होता है.


  • कमजोर की गलती पर सजा सुना देता है जमाना
    मानो कोई गुनाह हो किसी का कमजोर रह जाना.


  • बुरे लोगों ने अपनी गलतियों पर ऐसे पर्दे डाले हैं
    अपनी सारी गलतियों को रिवाज बता डाले हैं.


  • बड़ी-बड़ी गलतियों को जब ईनाम मिलने लगता है समाज में
    तो बुराई हर दिन ताकतवर होती चली जाती है समाज में.


  • गलतियाँ गुनाहों जब जन्म देने लगती है
    ये गलतियाँ अच्छाई को डसने लगती है.


  • जिसने अपनी गलती मानना सीख लिया
    उसने आसानी से जग जीत लिया.


  • Mistakes को याद रखना चाहिए, लेकिन उन्हें अपनी कमजोरी नहीं बनने देना चाहिए.

  • अगर आपने प्यार में कोई गलती की हो, उसे कभी भी किसी और को नहीं बताना चाहिए.

.

  • ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए, जो दूसरों की गलतियों को गुनाह बता देते हैं. लेकिन अपने गुनाहों को गलती तक मानना मंजूर नहीं करते.

  • मैंने उससे प्यार करके एक बड़ी गलती की थी, जिसकी सजा मैं आज भी भुगत रहा हूँ.

  • अक्सर लोगों को अपनी गलती realize ना करने की आदत होती है.

  • कभी-कभी गलतियाँ हो जाती हैं, ऐसा करने का कोई इरादा नहीं होता.

  • दोस्तों की गलतियों को अक्सर लोग आसानी से माफ़ कर देते हैं.

  • जीवन की सबसे बड़ी गलतियों को छुपाकर हीं रखना चाहिए.

  • दूसरों की गलती की ओर इशारा करना ज्यादातर लोगों का प्रिय काम होता है.

  • उसके साथ अक्सर मेरे रिश्ते ऐसे रहे. बिना गलती किए उसने मुझे हमेशा सजा दिए.

  • हम सभी गलती करते हैं इसलिए दूसरों के गलती करने पर नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहिए.

  • अपनी गलतियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराने की आदत जीवन में हमें पीछे ले जाती है.

  • अकेले में गलतियाँ बताना और स्वीकार करना दोनों आसान होता है.

  • वक्त रहते गलती समझ जाना किस्मत की बात होती है.

  • जिन्हें शक करने की आदत होती है, वे दूसरों को अक्सर गलत हीं समझते हैं. चाहे उनके पास कोई आधार ना हो तब भी.

    P.S. We hope you enjoyed there best 48 quotations on mistake in Hindi shayari status. Do let us know your thoughts and feed-backs.