( मूड ऑफ शायरी ) Mood Off Status Quotes Shayari in Hindi Language

( मूड ऑफ शायरी ) Mood Off Status Quotes Shayari in Hindi Language

Mood Off Shayari in Hindi; आजकल एक कॉमन बीमारी फैली हुई है मूड ऑफ होना. लेकिन हर छोटी बात पर अपना मूड खराब करना कभी भी अच्छा नहीं होता है.

  • Mood off shayari

  • जब भी मेरा मूड ऑफ होता है, वो पल में मुझे हंसाती है
    न जाने कैसे वो मेरा हाल-ए-दिल, बिना बोले समझ जाती है.
    Mood off shayari
  • जरा सी ख़ुशी मिलती नहीं कि लोग परेशान करने आ जाते हैं
    खुशियों को आया देख वो हर बार मेरा मूड ऑफ कर जाते हैं.
    Mood off status
  • लोगों की बातों को दिल पर लगाया ना करो
    मूड ऑफ करके अपना वक्त गंवाया ना करो.
    Mood off quotes
  • जो मेरा मूड ऑफ कर जाते हैं, मैं उनसे भी शिकायत नहीं करता
    पत्थर दिलों के इस शहर में, मैं किसी बुत की इबादत नहीं करता.
    Shayari on mood off
  • न कोई मदद करने वाला, न कोई मेरा अपना है
    आज मूड ऑफ है मेरा, क्योंकि टूट गया सपना है.
    Status on mood off
  • क्या पता था मुझे, कि वो ऐसे जिंदगी बदल देगी
    अलविदा तक न कह, मूड ऑफ करके चल देगी.
    Quotes on mood off

.

  • Mood off quotes in Hindi Language

  • अगर किसी के बात न करने से आपका मूड ऑफ हो जाए
    तो समझ लेना तुम्हें उससे प्यार हो गया है
    वो हीं अब तुम्हारे दिलो दिमाग में सवार हो गया है.
    Mood off shayari
  • काश कोई ऐसा होता जिससे बात करके दिल खुश हो जाता
    काश कोई ऐसा होता जो मेरी ताकत बन पाता.
    Mood off status
  • मूड ऑफ हो तो भी डीपी ना हटाया करो
    बस किसी खास को कॉल लगाया करो.
    Moood off quotes
  • वो तब मेरा मूड ऑफ कर जाती है
    जब देखकर भी मुझसे नजरें न मिलाती है.
    Quotes on Mood off
  • कुछ लोग बस यही एक काम करते हैं
    मूड ऑफ कर सबका जीना हराम करते हैं.
    Status on mood off
  • जो छोटी-छोटी बातों को दिल पर लगा मूड ऑफ कर जाया करोगे
    तो जिंदगी के तमाम मौके तुम फिजूल में गंवाया करोगे.
    Shayari on mood off
  • बात-बात पर मूड ऑफ होना भी बंद हो जायेगा
    जब मुझे चाहने वाला मेरी जिंदगी में चला आएगा.
    Mood off quotes.

.