मुस्कुराहट  शायरी – Muskurahat Shayari in Hindi Font 2 line hansi shayari :

मुस्कुराहट  शायरी – Muskurahat Shayari in Hindi Font 2 line hansi shayari
मुस्कुराहट  शायरी - Muskurahat Shayari in Hindi Font 2 line hansi shayari

मुस्कुराहट  शायरी – Muskurahat Shayari in Hindi Font 2 line hansi shayari

  • जिस रोज उसने मेरी मुस्कुराहट के पीछे छुपे गम को जान लिया
    मैंने भी उसकी ख़ामोशी के पीछे छुपे अपनेपन को पहचान लिया.
  • जब से इश्क हुआ हर ओर तुम हीं छाने लगे हो
    अब तो मेरी हर मुस्कुराहट में, तुम हीं तुम नजर आने लगे हो.
  • जब भी वो मुस्कुराती है कमाल कर जाती है
    नम माहौल में भी ढेरों खुशियाँ बरसाती है.
  • तुम्हारी मुस्कुराहट ने हीं हमें तुम्हारा आशिक बनाया था
    और तुम्हारी मुस्कुराहट ने हीं हमें कहीं का नहीं छोड़ा.
  • हर किसी की मुस्कुराहट पर फ़िदा हो जाना भी अच्छा नहीं होता
    क्योंकि कुछ लोग अपनी मुस्कुराहट से हीं लोगों को लूटते हैं.
  • उसकी बेवफाई ने हमें जिन्दा बुत बना दिया
    वरना हम भी कभी मुस्कुराया करते थे.
  • मुस्कुराहट के साथ प्यार शुरू हो न हो
    लेकिन मुस्कुराहट के बिना प्यार टिकता नहीं है.
  • वैसे तो जमाने में कई लोग बड़ी-बड़ी बातें करते नजर आते हैं.
    लेकिन बस कुछ लोग, दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर जाते हैं.
  • जिंदगी जीने का ये हुनर कम हीं लोग सीख पाते हैं
    जो खुशियों के साथ गम में भी मुस्कुराते हैं.
  • भले दौर बदला, भले नई सदी में हर दिन नई कहानी है
    लेकिन मुस्कराहट अब भी अपना असर छोड़ जाती है.
  • जिंदगी का वो सबसे खुशनसीब पल होता है

    जब आँखों में ख़ुशी के आँसू होते हैं

    और होंठों पर होती है सुकून भरी मुस्कराहट.

  • वो अब तक मुझसे बस आँखों से प्यार कर रही थी
    लेकिन उसकी मुस्कुराहट उसके इश्क का इजहार कर रही थी.
  • माफ़ करो मेरी खता, मुझे चाहो तो कोई सजा दो
    गलती फिर होगी नहीं, अब तो तुम मुस्कुरा दो.
  • मेरा काजल बनकर तेरे आसपास रहना जरूरी है
    ताकि तेरी मुस्कुराहट, तुझे किसी की नजर न लगा दे.
  • प्यार में मिली बेवफाई इन्सान से बहुत कुछ छीन लेती है
    इन्सान के वजूद के साथ उसकी मुस्कुराहट तक मिटा देती है.
  • थाम लीजिये अपनी मुस्कुराहट को, कहीं ये कत्लेआम कर न जाये
    सबकी नजर है हम दोनों पर, कहीं ये हम दोनों को बदनाम कर न जाए.
  • मुस्कुराहट  शायरी – Muskurahat Shayari in Hindi Font 2 line hansi shayari

.