Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
21 नवरात्रि शायरी – Navratri Shayari in Hindi font wishes with images quotes
- माता अब नौ दिन नहीं साल भर तेरी जरूरत है
एक नहीं हज़ार सूरत के अंदर महिषासुर की सूरत है। - तुमसे जी भर कर मांगूंगी मुरादें माता,
माँ से माँगने में शर्म कैसी????
- अंधेरे भरे जीवन में भर देगी नूर,
माँ आई है, तो बच्चों को कुछ तो देगी जरूर। - तुम दिल से पुकारो तो सही,
माँ है वो, दौड़ी चली आती है।
- तुम्हारे हर गुनाह की उसके पास माफी है,
उस माँ के सामने हर फ़रियाद सुनी जाती है - आंखों में उसके ममता भरी है,
जगतमाता आज भक्तों के बीच उतरी है। - जीवन को सबके शुद्ध करती है
ममता से माता सबके दुख हरती है। - तुम ध्यान से सुनो तो सही,
माँ नौ दिन ही नहीं हर रोज तुम्हे बुलाती है। - उसके चरणों में श्रद्धा से चढ़ाए फूल ही बहुत हैं,
जीवन सफल करने को माता के चरणों की धूल ही बहुत है। - सर झुका दिया है अपना माता तेरे चरण में,
दुख हर लो सारे माता, ले लो अपनी शरण में। - जग से सताया हुआ जब भी कोई आया माँ के दरबार,
माँ ने हर लिए सारे दुख, भर डाला खुशियों का भंडार। - नौ दिन ही नहीं जीवन भर माता,
करो मेरे हृदय में निवास। - दूर करो अज्ञान अंधेरा माता,
फैला दो ज्ञान प्रकाश।
- शक्ति स्वरूपा माता मेरे आत्मा पर दृष्टि डालो,
मेरे अंदर के महिषासुर का तुम मर्दन कर डालो। - आशीर्वाद दे माता मुझको सदा तेरे गुण गाउँ,
अंत काल को माता तेरे ही चरणों में लीन हो जाऊं। साल भर के सारे दुख हरने आई है,
माता अपने भक्तों के अवगुण चुनने आई है।
- हम हैं अज्ञानी माता फिर भी बच्चे हैं तुम्हारे,
आ कर दर्शन दे जाओ माता, तेरे बच्चे तुझे पुकारे। - नौ दिन तक भक्तों सभी काम हो दूजा,
दिन दुखियों की हो सेवा पहले और माता की पूजा। - क्या अमीर क्या गरीब सभी यहाँ झोली फैलाते हैं,
कोई भेद नही दरबार में माँ के, सब साथ में सर झुकाते हैं। - बिन बुलाए भी जाऊँगी बार बार तेरी चौखट पे माँ,
माँ का घर कभी पराया नहीं होता। - शक्तिस्वरूपा माता तेरा सदा हृदय में निवास हो,
शांति पाए हृदय मेरा, सभी संकटों का नाश हो।
-अंशु प्रिया (anshu priya)
.