नवरात्रि शायरी – Navratri Shayari in Hindi
21 नवरात्रि शायरी – Navratri Shayari in Hindi font wishes with images quotes
- माता अब नौ दिन नहीं साल भर तेरी जरूरत है
एक नहीं हज़ार सूरत के अंदर महिषासुर की सूरत है। - तुमसे जी भर कर मांगूंगी मुरादें माता,
माँ से माँगने में शर्म कैसी????
- अंधेरे भरे जीवन में भर देगी नूर,
माँ आई है, तो बच्चों को कुछ तो देगी जरूर। - तुम दिल से पुकारो तो सही,
माँ है वो, दौड़ी चली आती है।
- तुम्हारे हर गुनाह की उसके पास माफी है,
उस माँ के सामने हर फ़रियाद सुनी जाती है - आंखों में उसके ममता भरी है,
जगतमाता आज भक्तों के बीच उतरी है। - जीवन को सबके शुद्ध करती है
ममता से माता सबके दुख हरती है। - तुम ध्यान से सुनो तो सही,
माँ नौ दिन ही नहीं हर रोज तुम्हे बुलाती है। - उसके चरणों में श्रद्धा से चढ़ाए फूल ही बहुत हैं,
जीवन सफल करने को माता के चरणों की धूल ही बहुत है। - सर झुका दिया है अपना माता तेरे चरण में,
दुख हर लो सारे माता, ले लो अपनी शरण में। - जग से सताया हुआ जब भी कोई आया माँ के दरबार,
माँ ने हर लिए सारे दुख, भर डाला खुशियों का भंडार। - नौ दिन ही नहीं जीवन भर माता,
करो मेरे हृदय में निवास। - दूर करो अज्ञान अंधेरा माता,
फैला दो ज्ञान प्रकाश।
- शक्ति स्वरूपा माता मेरे आत्मा पर दृष्टि डालो,
मेरे अंदर के महिषासुर का तुम मर्दन कर डालो। - आशीर्वाद दे माता मुझको सदा तेरे गुण गाउँ,
अंत काल को माता तेरे ही चरणों में लीन हो जाऊं। -
साल भर के सारे दुख हरने आई है,
माता अपने भक्तों के अवगुण चुनने आई है।
- हम हैं अज्ञानी माता फिर भी बच्चे हैं तुम्हारे,
आ कर दर्शन दे जाओ माता, तेरे बच्चे तुझे पुकारे। - नौ दिन तक भक्तों सभी काम हो दूजा,
दिन दुखियों की हो सेवा पहले और माता की पूजा। - क्या अमीर क्या गरीब सभी यहाँ झोली फैलाते हैं,
कोई भेद नही दरबार में माँ के, सब साथ में सर झुकाते हैं। - बिन बुलाए भी जाऊँगी बार बार तेरी चौखट पे माँ,
माँ का घर कभी पराया नहीं होता। - शक्तिस्वरूपा माता तेरा सदा हृदय में निवास हो,
शांति पाए हृदय मेरा, सभी संकटों का नाश हो।
-अंशु प्रिया (anshu priya)
.