नये साल की शायरी हिंदी में Naya Saal Ki Shayari Hindi Me Naye Sal Ki Wish
नये साल की शायरी हिंदी में Naya Saal Ki Shayari Hindi Me Naye Sal Ki Wish
- खताएँ सभी अब भुला दीजिए,
जो न हो सके, तो सजा दीजिए,
नया साल बस आने ही वाला है,
नए रिश्ते की आप भी शुरुआत कीजिए.
Naye Saal Ki Shubhkamnaye - ऊपर वाले की आप पर मेहरबानी रहे
सुबह हो खुशनुमा, शाम रूहानी रहे
नए साल में है यही दुआ हमारी
खुशियों से भरी आपकी ज़िंदगानी रहे.
nav varsh ki shubhkamnaye - जीवन में सदा बनी रहे खुशियों की लड़ियाँ
नव वर्ष की आपको ढेर सारी बधाइयां - बस खुलने ही वाला आपकी किस्मत का ताला है
नया सालदरवाजेपर है बस आने ही वाला है.
- हों सभी खुशियोंसेभरे आपके हाथ
नया साल आए इतने तोहफों के साथ - ना हो हम में कोई झगड़ा,
ना आए कभी कोई बुरे ख़्याल,
हमारी दोस्ती हो और भी गहरी,
ऐसी सौगात लाए ये आने वाला साल।
Happy new year
खुशियां ही खुशियां हो आपकी झोली में,
ना दिन बुरा आए एक बार,
आने वाले साल में ना आए कोई ग़म
मुबारक आपको नए साल का त्योहार।।
happy new year ki dher sari shubhkamnaye
- रहे आप यूं ही हरदम
बरकरार रहे आपकी ये अदा,
नया साल हो इतना मंगलकारी
खुश ही रहे आप सदा।
Happy new year
खुशियां ही खुशियां मिले आपको,
पूरी हो आपकी हर मुराद,
ना हो उदास कभी आप कभी आने वाले साल में,
नए साल की आपको बहुत बहुत मुबारकबाद
- ना होई किसी चीज़ की कमी,
भरा-पूरा रहे आपका घर संसार,
खूब तरक्की करें आप आने वाले साल में,
मुबारक आपको ये नए साल का त्योहार।
- सबको रहे आपसे खुश
सबसे अच्छा रहे आपका व्यवहार
ना हो कोई दुखी आपसे
ऐसा बनाए आपको नए साल का त्योहार - सफ़लता के पहुँचे नए मक़ाम
कामयाबी चूमे आपके कदम
आप हों हर काम मे सफ़ल
ऐसी सौगात लाए ये नया साल का सरगम।
सबसे रहे आपकी मित्रता
मिले आपको सबका प्यार
ना हो किसी से बैर
2021 रहे आपके लिए इतना शानदार
Happy new year 2021
- खुशिया हों भरपूर तोहफ़े हों हज़ार
साथ रहे आपके सारा घर परिवार
सब ओर फैला हो प्यार ही प्यार,
मुबारक हो आपको नए साल का त्योहार - नया साल आपके लिए इतने हसीन पल ले कर आए,
अगर आप के राह में काँटे भी हों, तो फूल बन जाए - खुशियां मचाए आपके घर धमाल,
माँ लक्ष्मी कर दे आपको मालामाल,
भर जाए झोली और सभी भंडार,
इतनी सौगात ले कर आए नया साल। - नई उम्मीद दिल में बसाए रखिए,
चाहतों के झरोखे सजाए रखिए,
वो आ रहा है झूमते हुए नया साल,
राहों पर पलकें बिछाए रखिए। - हो आपके पास सबकुछ
ना घटे कुछ आपके जीवन में,
दुख न देखे आपका द्वार
ऐसा हो नए साल के आंगन में। - जिसपे हम हँस सके वो बातें रह जाएँगी
किस्से जाने कितने तस्वीरें कह जाएँगी
नए साल को जीने की कर लेना तैयारी
कभी इसकी भी बस यादें ही रह जाएँगी
सारी खुशियाँ आप अपने नाम कीजिए,
सभी की भलाई का आप कीजिए,
दुआ आपकी पूरी हो जाए सभी,
मेरी तरफ से ये नए साल का पैगाम लीजिए।
- जो भी है कष्ट वो गुज़र जाएगा,
रास्ता पहाड़ों में निकल आएगा,
थोडा और लड़ ले मुश्किलों से,
आने वाला साल सवेरा ले आएगा।
- रंज क्या , अदावत क्या, सब मिटा दीजिए,
नया है साल, नए से शिकवे किया कीजिए,
जब होंगी तब होंगी नई शिकायते हुज़ूर,
अभी तो सब भूल सबको गले से लगा लीजिए - हो भरा पूरा आपका संसार
खुशियों में जाए आप रम
नए साल का सूरज आए कुछ ऐसा
न रह जाय आपके जीवन मे कोई ग़म।
Happy new year 2021 - ना हो किसी को आपसे नफरत
करे हर कोई आपका सम्मान
दिल ना दुखाए किसी का आप
नया साल बनाए आपको इतना अच्छा इंसान।।
Happy new year 2021
फूल नहीं खत नहीं बस सलाम भेजा है,
हमने आपको नए साल का पैगाम भेजा है
– अंशु प्रिया (anshu priya)
.