जीवन में कठिन दौर आते हैं, जब पग-पग पर हमें असफलता मिलती है. अपनी सारी बुद्धि और सारी कुशलता लगाने के बाद भी जीत हमारे हाथों से दूर छिटकती जाती है. हमारे दुःख का स्तर तब और बढ़ जाता है, जब अपने से कम योग्य और कभी-कभी नकारा लोगों को सफलता पाते देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं. तब भी हमें अपने प्रयासों का सिलसिला नहीं खत्म करना चाहिए. हमें नई योजना बनानी चाहिए, आत्मावलोकन करना चाहिए. पिछले कुछ समय में आपने किन बेवकूफियों को बार-बार दोहराया है, आपको खुद में किन बातों को आत्मसात करना चाहिए इन सारे विषयों पर आपको गहन चिन्तन करना चाहिए. जीवन की कठिनतम परिस्थितियों से निकालने में आपकी मदद करने के लिए हम आपके लिए लाये हैं Never give up quotes in Hindi.
Never Give Up Quotes in Hindi
- जूझना जरूरी है, तब भी जब सारी दुनिया आपके हार की भविष्यवाणी करते फिर रही हो.
- जीती हुई बाजी भी तुम हार जाओगे
जब दूसरों के कहने पर अपनी क्षमता पर खुद सवाल उठाओगे. - जब विरासत में नहीं मिली हो धन-दौलत. तब भी आप जीवन में बहुत कुछ हाँसिल कर सकते हैं, बशर्ते आप निरंतर अपनी क्षमता को विस्तार देते रहें.
- जब आपने अपना सब कुछ खो दिया हो, तब भी आपको हार मानकर नहीं बैठ जाना चाहिए. बल्कि अपनी सारी क्षमता इकट्ठी करके पुरजोर कोशिश करनी चाहिए.
- कभी-कभी नई शुरुआत से पहले सबकुछ खत्म होना जरूरी होता है. इसलिए सबकुछ खत्म होने पर भी हार नहीं माननी चाहिए.
- हार मानने से पहले रुकिए, क्योंकि कभी-कभी आखिरी गेंद पर हार या जीत का निर्णय होता है.
- आंतरिक प्रेरणा की ताकत से आगे बढ़ना जब तुम सीख लोगे. तो अकेले बड़ी सफलता अपना सीख लोगे तुम.
- हारने वाले और जीतने वाले में बहुत कम अंतर होता है. हारने वाले यही छोटी सी बात नहीं समझ पाते और हार मान लेते हैं.
- जो लोग प्रयास करना कभी बंद नहीं करते, उनके लिए दुनिया में कुछ भी असम्भव नहीं होता.
- जब हालात आपके खिलाफ हों, कोई भी न आपके साथ हो. तब भी हार मत मानिए.
- यह सच है कि जब सभी लोग हौसला तोड़ने वाली बातें कर रहें हों, तब हिम्मत बनाए रखना बहुत ज्यादा कठिन होता है.
लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी जो व्यक्ति हार नहीं मानता है, वह अंत में सभी लोगों को गलत साबित कर देता है.
.
- जिंदगी के किसी भी मोड़ पर मैदान छोड़ने से पहले थोड़ा सोच लें.
- कभी-कभी हार या जीत केवल हिम्मत पर निर्भर करते हैं
कभी-कभी तपकर, हार ना मानकर हम ज्यादा निखरते हैं. - मुश्किल से मुश्किल हालात में भी किसी गलत चीज से समझौता मत कीजिए.
क्योंकि गलत रास्ते पर जाकर नहीं लौटा जा सकता है, लेकिन असीम कोशिशों से हालात को हराया जा सकता है. - कभी-कभी बड़ी सफलता मिलने से पहले एक साथ कई असफलताओं का सामना करना होता है.
ऐसे वक्त में केवल मजबूती से खड़े रहने की जरूरत होती है.
.
Never give up on your dreams status in Hindi
- कभी-कभी सौ बार गिरने के बाद हीं मंजिल मिलती है
कभी-कभी मुश्किलों से गुजरकर हीं सफलता की राह गुजरती है. - अपने सपनों को अधूरा छोड़कर हार मानने से पहले अपनी कमियाँ दूर कीजिए.
- कभी-कभी हम खुद में बदलाव लाने की बजाए हार मानकर सपनों को अधूरा छोड़ना बेहतर समझते हैं.
- असफलता पाकर हार नहीं माननी चाहिए. बल्कि नई योजना बनकर आगे बढ़ना चाहिए.
- हार मानने के बाद असफलता स्थाई हो जाती है.
- कई बार लोगों का दबाव होता है हम पर कि हम हार मानकर असफलता स्वीकार कर लें.
.
I will never give up on you shayari
- मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा
मैं तुमसे कभी ना नाता तोडूंगा. - तुम्हें छोड़कर मैं नहीं जी पाउँगा
तेरे बिना मैं टूटकर बिखर जाऊंगा. - तुम भले मुझसे दूर हो जाओ. मैं तुमसे कभी दूर नहीं जाऊंगा.
- सच्चे प्यार में हार मानने की नौबत नहीं आती है.
.
Never give up on love quotes in Hindi
- अगर आपको प्यार में धोखा हीं मिला हो. तब भी हार नहीं मानना चाहिए बल्कि सच्चे व्यक्ति की तलाश करनी चाहिए.
- अगर प्रेमी बेवफा हो, तब उससे दूर हो जाना चाहिए. लेकिन हार मानकर प्यार से नफरत नहीं करने लगना चाहिए.
- प्यार में हार मानने का मतलब होता है टूटकर बिखर जाना.
.
Never give up Caption for students
- पढ़ाई की उम्र में हीं खुद को नाकाबिल समझकर हार मान लेना अच्छा नहीं होता.
- किसी विषय को कठिन समझकर हार मानना मूर्खता है.
- विद्यार्थी जीवन में हीं हर छात्र को यह बात समझानी चाहिए.कि कब हमें हार माननी चाहिए और कब नहीं.
We hope you have liked Never give up quotes in Hindi Shayari Status Tagline Caption.