नये साल में क्यों लेने चाहिए संकल्प ? New year resolution Meaning in Hindi :

New year resolution Meaning in hindi – नये साल में क्यों लेने चाहिए संकल्प ?New year resolution Meaning in Hindi नये साल में क्यों लेने चाहिए संकल्प ?

New year resolution Meaning in hindi

  • Resolution का मतलब होता है, संकल्प. जीवन में संकल्प जरूरी होते हैं. और नए साल में तो हमें कुछ संकल्प अवश्य लेने हीं चाहिए. New Year Resolution हमारे जिंदगी की दिशा तय करने में मदद करते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि Resolutions पूरे न हो, तो भी ये हमारा भला कर जाते हैं. इस लेख में हम यह जानेंगे कि आपको अपने Resolutions में किन बातों को शामिल करना चाहिए और किन बातों को Resolutions में शामिल नहीं करना चाहिए. साथ हीं New Year Resolutions लेते समय आपको और कौन सी बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए.

New Year Resolutions लेते समय इन बातों का जरुर ध्यान रखें :

  • Resolutions ऐसे होने चाहिए, जिन्हें आप पूरा कर सकें. क्योंकि अगर आपके संकल्प वास्तविकता से दूर होंगे,
    तो ये आपका मनोबल तोड़ने का काम करेंगे.
  • हर व्यक्ति के अंदर साल भर में कुछ न कुछ बुराई अवश्य आ जाती है, इसलिए Resolutions में अपनी
    बुराइयों को हटाने का संकल्प जरुर लेना चाहिए.
  • आप अपने अंदर कौन-कौन से गुण लाना चाहते हैं, उन गुणों को भी Resolutions में जरुर शामिल करना चाहिए.
  • आप कुछ सालों बाद खुद को कहाँ देखना चाहते हैं यह भी अपने Resolution में जरुर लिखिए.
  • इस साल के अंत तक आपके कैरियर से सम्बन्धित क्या-क्या लक्ष्य हैं यह भी जरुर लिखिए.

इस साल क्या आप कोई नया हुनर सीखना चाहेंगे ? अगर हाँ, तो उसे भी Resolution में लिखना मत भूलिए.

  • आप अपने व्यक्तित्व को और अधिक आकर्षक कैसे बना सकते हैं, यह भी लिखिए.

  • क्या आप स्वास्थ्य को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं, तो इस नये साल में स्वास्थ्य को भी महत्व देने का संकल्प कीजिये.
  • कुछ बड़े लक्ष्य तय कीजिये, जैसे कि कार खरीदना, घर बनाना आदि. ये बड़े लक्ष्य एक साल में पूरे तो नहीं होंगे, लेकिन Resolution में इन्हें शामिल करने का फायदा यह होगा कि ये बड़े लक्ष्य आपकी प्राथमिकता की सूची में अवश्य रहेंगे.
  • सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जमाने में हम लोग दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर होते जा रहे हैं.
    तो अगर आप भी उन्हें कम समय दे रहे हैं, उन्हें पर्याप्त समय देने का संकल्प ले सकते हैं.
  • भागती-दौड़ती दुनिया में हम भूल हीं जाते हैं कि माता-पिता के जीवन का स्तर सुधारने के लिए भी हमें
    कुछ करना चाहिए. तो अपने Resolution में माता-पिता को भी महत्व देना न भूलें.
  • क्या आपने अपने पूरे परिवार का Insurance करवा रखा है, अगर हाँ तब तो ठीक है.
    लेकिन अगर आपका जवाब है नहीं, तो आपको सबकी अलग-अलग तरह की Insurance Policy ले लेनी चाहिए. क्योंकि Insurance बुरे समय में हमारा कवच बन जाता है.

अगर आपको गैर जरूरी खर्च करने की आदत है, तो आप इस बुरी आदत को अलविदा बोल सकते हैं.

  • अगर आप जरूरत से ज्यादा कंजूस हैं, तो आपको कंजूसी की आदत से छुटकारा पाने का संकल्प लेना चाहिए.
  • आप इस बात पर गौर कर सकते हैं कि पिछले कुछ सालों में आपके जीवन का स्तर उठा है या नीचे गिरा है.
    इससे आपको Resolutions लेने में मदद मिलेगी.
  • अपने Resolution में उन कामों को करने का संकल्प लें, जिन्हें करके आपको दिल से ख़ुशी मिलती है.
  • अपने जीवन की तुलना किसी और के साथ करके संकल्प न लें.

  • कभी भी कोई ऐसा संकल्प न लें, जिससे भूलकर भी किसी का बुरा हो.
  • अगर आप दूरदर्शी बनकर Resolutions लेंगे, तो निश्चित रूप से यही Resolutions आपके जीवन को बदलकर रख देने वाले साबित होंगे.

15 Sanskrit Slokas with meaning in hindi subhashitani संस्कृत श्लोक अर्थ सहित

.