Oily Skin Care Tips in Hindi
15 Oily Skin Care Tips in Hindi
- अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो आपको इसका ध्यान थोड़े खास तरीके से रखना होगा. क्योंकि तैलीय त्वचा वाले लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वैसे तो मार्केट में तैलीय त्वचा के लिए कई तरह की Cream उपलब्ध हैं, पर उनमें से कुछ काम नहीं करती हैं, तो कुछ इतनी महंगी होती है कि हर बार उन्हें खरीदना महंगा साबित होता है. आइए जानते हैं कि आप कैसे अपनी तैलीय त्वचा का ख्याल खुद घरेलु उपायों के द्वारा रख सकते हैं.
- ऑयली स्किन केयर टिप्स :
- हर दिन अपने चेहरे को 2 बार साबुन या Face wash से धोएँ. चेहरे की सफाई के लिए Herbal Scrub का उपयोग करें.
- हर दिन 8-10 ग्लास पानी जरुर पिएँ, यह आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होगा.
- गुलाब जल में रुई भिंगाकर हर दिन अपने चेहरे की सफाई करें.
- मसूर दाल को रात में दूध में भींगा लीजिए. और सुबह इसे पीस लीजिए और इसका लेप चेहरे में लगाएँ.
और फिर अपने चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए. - आधी कटोरी दही में 1 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच नारंगी के रस को मिलाकर अपने चेहरे में लगाइए,
फिर कुछ देर बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए.
- नीम के थोड़े से पत्ते लीजिए, थोड़ा सा नारंगी का छिलका और हल्दी लीजिए. फिर इसे पीस लीजिए.
और इसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाइए. कुछ देर के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लीजिए.
-
तैलीय त्वचा वालों को अक्सर मुहांसे की समस्या रहती है. याद रखें मुहासों को न फोडें क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है. उबाले हुए आलू के छिलकों को मुहांसों में लगाने से फायदा पहुँचता है.
- चेहरे को साफ करने के लिए एस्ट्रिजेंट लोशन का use कीजिए.
- चेहरे पर Oil Free मॉस्चोराइज़र लगाएं. जब भी चेहरे पर मॉस्चोसराइज़र लगाइए तो बचा हुआ
मॉस्चोराइज़र टिशू पेपर से पोछ दीजिए. - कुछ बून्द खीरे का रस लीजिए और इसके साथ कुछ बून्द नींबू का रस मिलाइए. फिर इसे चेहरे पर
10-15 minute तक लगाए रखिए और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए.
- अपने चेहरे पर अंडे के सफेद भाग को लगाइए और जब यह सूख जाए तो बेसन से चेहरे को साफ कर लीजिए.
- सेव और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला लीजिए और फिर इसे चेहरे पर 10-15 Minute
तक लगाकर छोड़ दीजिए. कुछ देर बाद अपने चेहरे को पानी से धो लीजिए. - अपने बालों की भी सफाई आपको नियमित करनी चाहिए. बालों को सप्ताह में 3 बार शैम्पू से धोना चाहिए.
- आपको कब्ज न हो इसके लिए समय से खाना खाइए.अपने अनुभव हमें जरुर बताएँ.
- 7 Face Hair Removal Tips in Hindi Information अनचाहे बाल हटाने के तरीके
.