One Liner विचार – One Liner Quotes in Hindi ek line wale vichar msg status
One Liner विचार – One Liner Quotes in Hindi ek line wale vichar msg status
- आँख मूंदकर भरोसा करने का मतलब होता है, रास्ते पर आँखें बंदकर चलना.
- मर्यादा बनाए रखिए, आप फालतू की चीजों में उलझने से बच जायेंगे.
- सफलता की ओर जाने वाले रास्ते पर हीं चुनौतियाँ मिलती है.
- दिखावे के पीछे भागने वाले लोग, Ego को संतुष्ट करने के चक्कर में खुद अपना भारी नुकसान कर बैठते हैं.
- किसी की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, लेकिन सनक को पूरा नहीं किया जा सकता.
- बड़ों के सामने झुकने से कोई शख्स छोटा नहीं होता.
- संयम रखना आसान नहीं होता, लेकिन इसका परिणाम हमेशा अच्छा होता है.
- अगर प्यार में सामने वाले व्यक्ति की बुराइयाँ आपको नजर नहीं आने लगी हैं, तो आप जिंदगी के ऐसे मोड़ पर है जहाँ से आपका बर्बादी से बचना लगभग नामुमकिन है.
- जो वक्त के साथ नहीं चलते, वे बहाना बनाकर बदकिस्मती का रोना रोते हैं.
- अपना कहना और अपने जैसा बर्ताव करना दोनों में जमीन-आसमान का अंतर होता है.
- लोग किसी की कमी मुंह के सामने नहीं बताते हैं, लेकिन पीठ पीछे उनके पास उसी व्यक्ति के बुराइयों की गठरी होती है.
- किसी और का हक छीनने वाले मक्कार होते हैं और सामर्थ्यवान हुए बिना ऐसे लोगों को सीधा नहीं किया जा सकता है.
- बेशक किसी की बुराई देखिए, लेकिन किसी के प्रति द्वेष की भवाना मत रखिए.
- अपनी बातों को तर्क के साथ रखिए, और कभी किसी का अपमान मत कीजिए.
-
अग्रसोची लोग सदा सुखी रहते हैं.
- किसी के सामने इतना हीं झुकिए, कि वह आपको अपना गुलाम न समझे.
- अच्छी पत्नी या अच्छा पति अच्छी किस्मत के बिना नहीं पाए जा सकते हैं.
- भीड़ से अलग चलना मुश्किल लेकिन आनंददायक होता है.
- बड़ी सफलता से पहले सिर्फ मेहनत का शोर होता है.
- द्वंद्व में फंसे रहना, जीवन की मुश्किलें बढ़ाता है.
- सादगी अच्छी चीज होती है, लेकिन कंजूसी अच्छी नहीं होती.
- जीवन में पर्याप्त मात्रा में पैसा कमाना जरूरी होता है, इसके बिना जिंदगी का मजा नहीं लिया जा सकता है.
- कभी-कभी दो लोगों का अलग-अलग रास्तों में आगे बढ़ जाना हीं दोनों के लिए अच्छा होता है.
- जिनके कर्म बोलते हैं, उन्हें किसी को प्रभावित करने की जरुरत नहीं होती.
- बेवफाई की यादें एक वक्त के बाद धुंधली पड़ने लगती हैं.
- One Liner विचार – One Liner Quotes in Hindi ek line wale vichar msg status
.