one sided love shayari in hindi – वन साइडेड लव शायरी इन हिन्दी
Heart touching One Sided Love Shayari in Hindi language font with image wallpaper
- कितनी बार टूट चुका है दिल ये सोच सोच के
की हम तो उनके हैं पर वो हैं किसी और के। - उन्होंने कहा है कि मत चाहो हमें हम किसी और के हैं,
हमने कहा, खुद को सौंपने का हक तो है, हम आपके हैं।
- उनकी चाहत पे हक था उनका, उन्होंने किसी और को दी,
हमारी चाहत पे हक था हमारा, हमने सिर्फ उनको दी - क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं।
- क्या गम अगर वो किसी और के हो चुके हैं
वो मेरे हों, ये शर्त मुहब्बत के लिए जरूरी तो नहीं। - उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं - क्या पता था दुनिया में लोग इतने पत्थर दिल भी होते हैं,
वही हँस रहे हैं टूटे दिल पे मेरे, जिनके लिए हम रोते हैं। - आसान नहीं मुस्कुराना रोज़ उस मंज़र के सामने,
जब हमारी जान किसी और की बाहों में होती है। - तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है। -
वो कुछ सुन न पाए, हम कुछ कह न पाए,
इस तरह एकतरफा प्यार की दास्तान अधूरी रह गयी।
- काँच के दिल मे रुई के सपने थे,
उनकी पत्थर की न ने सब तोड़ दिया। - किस्मत की आंच पे दिल को जला कर तो देखो,
हम एकतरफा आशिक़ों की बस्ती में आ कर तो देखो।
- एक ठंडी सी आग है ये एकतरफा मुहब्बत भी,
जलते भी हैं और दिखाने को दाग भी नहीं । - सिर्फ उम्मीदों पे ज़िन्दगी गुज़ारते हैं हम,
आसाँ नहीं एकतरफा आशिक़ हो जाना।
- मैं एक नादां सा बच्चा, और तुम आसमाँ का चांद
तुम्हें चाहते हैं बेहिसाब हम, पर पा नहीं सकते। - शिद्दतों से पूरी नहीं होती मुहब्बत ये अब जानते हैं हम
एकतरफा ही सही प्यार तो हमारा भी शिद्दतों वाला था। - तुम शम्मा हो और मैं करोड़ो में से एक पतंगा,
तुम्हे बर्बाद होने की हद तक चाहता हूँ, पर पा नहीं सकता। - तुम्हे खोने का डर सालता रहता है मुझे अंदर तक,
कमाल की बात है, तुम को तो अब तक पाया भी नहीं। - बेकार ही तलाशते हैं तरीके खुदकुशी के लोग,
जो किसी को मरना हो तो एकतरफा प्यार कर ले। - साल बदल गए पर कुछ नहीं बदला इतने जमाने बाद भी,
हम आज भी उन्हें चाहते हैं, वो आज भी किसी और के हैं।
– अंशु प्रिया (anshu priya) - One Sided Love Shayari in Hindi language
- मिस यू शायरी प्रेमी-प्रेमिका के लिए – Miss u Shayari in Hindi for girlfriend boyfriend bf love
.