पढ़ाई करने का तरीका – Padhai Karne Ka Tarika Padhne Ka Tarika Tips :

पढ़ाई करने का तरीका – Padhai Karne Ka Tarika Padhne Ka Tarika Tips
पढ़ाई करने का तरीका - Padhai Karne Ka Tarika Padhne Ka Tarika Tips

पढ़ाई करने का तरीका – Padhai Karne Ka Tarika Padhne Ka Tarika Tips

  • Hi, Friends इस लेख में हम आपको पढ़ाई करने का सही तरीका बतायेंगे. इन टिप्स का उपयोग करके पढ़ाई को आसान बना सकेंगे. साथ हीं हम आपको यह बतायेंगे कि आपको दूसरी किन चीजों का भी ध्यान रखना होगा.
  • पढ़ाई करने का तरीका – Padhai Karne Ka Tarika Padhne Ka Tarika :
  • दिन के पढ़ाई की शुरुआत आसान विषय से कीजिये. इससे आप पर से दबाव कम होगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. और आपका सिलेबस भी आसानी पूरा होता चला जायेगा.
  • आप पढ़ाई करने के लिए दो तरीकों का उपयोग कर सकते हैं. पहला तरीका है कि आप लक्ष्य तय करके पढ़ें.. जैसे आज पहले अध्याय को पढ़ लेना है. दूसरा तरीका आप विषयों को घंटे के हिसाब से बाँट सकते हैं कि किस विषय को कितने घंटे पढ़ना है.
  • आप पढ़ाई को आसान बना सकते हैं, इसके लिए आपको पढ़ाई को मनोरंजन या चुनौती मानना होगा.

मान लीजिए, आप 8th class में जाने वाले हैं, तो आपको 8th class में जाने से हीं पहले सारे विषयों का नोट्स का इंतजाम कर लेना चाहिए.

  • आप दूसरे के Notes तो लें, लेकिन अपने नोट्स भी बनाएँ क्योंकि यह आपके शब्दों में होगा और यह आपके दिमाग में आसानी से रहेगा.
  • पढ़ाई तो करें हीं लेकिन खेलें भी Sunday को आराम और मस्ती भी करें.
  • अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई में प्रतिस्पर्धा करें, लेकिन इस बात का खुलेआम ऐलान न करें.
  • Short Notes भी जरुर बनाएँ.
  • पर्याप्त नींद लें, क्योंकि पर्याप्त नींद लिए बिना आप कभी पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पाएंगे.
  • Smart Phone, TV और Internet का उपयोग करें, लेकिन पढ़ाई करने के बाद.
  • पढ़ाई में कोई दिक्कत हो, तो बड़ों से या Teacher से पूछने से न हिचकें.

बोल-बोलकर कर याद करें.

  • अगर आपकी Study Material video, audio या pdf में उपलब्ध है, तो इनका उपयोग कीजिये. खासतौर पर ऑडियो या विडियो का.

  • Table Lamp का उपयोग करने की बजाएँ कमरे का सामान्य बल्ब जलाएँ. इससे आपको आलस्य नहीं आएगा. क्योंकि कमरे में सामान्य रौशनी रहनी चाहिए.
  • परीक्षा के नाम से न डरें, और पढ़े हुए टॉपिक्स को जरुर दोहराएँ.
  • रटकर पढ़ाई न करें, बल्कि समझकर पढ़ाई करें. इससे चीजें आपको ज्यादा समय तक आपको याद रहेंगी.
  • आप ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं, बस इतना ध्यान रखें कि यह आपको फायदा पहुंचा रहा हो.
  • कुछ घंटे की पढ़ाई के बाद Break लें, क्योंकि बहुत ज्यादा देर तक पढ़ने से भी पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
  • प्यार-मोहब्बत या किसी और चीज में पढ़ाई के दौरान समय न बर्बाद करें. किसी भी अन्य काम के लिए अलग समय रखें.
  • जब-जब आप अपने छोटे-छोटे लक्ष्यों को पाएं, तो उस सफलता का जश्न मनाएँ. खुद को ट्रीट दें, खुद को शाबाशी दें.
  • पढ़ाई करने का तरीका – Padhai Karne Ka Tarika Padhne Ka Tarika Tips

.