पानी पूरी गोलगप्पा शायरी – Pani Puri Quotes in Hindi Golgappa
Pani Puri Quotes in Hindi – 1
- वैसे तो मेरा दिल अक्सर सम्भल जाता है
लेकिन पानी पूरी देख, यह हमेशा फिसल जाता है. - Quote on Pani Puri – 2
गोलगप्पे का और मेरा तो मानो जन्म-जन्म का नाता है
तभी तो गोलगप्पा देख मेरे मुंह में पानी भर जाता है. - Golgappa Quotes – 3
गोलगप्पे के ठेले में हम दोनों टकराए थे
पहले पानी पूरी खत्म की दोनों ने
फिर प्यार की ओर हमने कदम बढ़ाए थे. - Pani Puri Shayari – 4
गोलगप्पे के जैसा जब तुम मुँह फुलाती हो
कसम से और भी प्यारी नजर आती हो.
.
- Quote on Pani Puri – 5
उनकी गली में जाकर हम पानी पूरी खाने लगे
इस तरह हम उन्हें रोज-रोज रिझाने लगे. - Pani Puri Status – 6
अगर तुम चाहते हो किसी लड़की को पटाना
तो कभी उसके हिस्से का गोलगप्पा मत खाना. - Quote on Pani Puri – 7
लड़कियाँ Relax होने के लिए आज भी वही नुस्खा आजमाती हैं
दुनिया की परवाह किये बिना, ये गोलगप्पे खाने चली जाती हैं. - Golgappa Quotes – 8
लड़कियों से कोई काम करवानी हो तो उन्हें गोलगप्पे खिला दो
फिर भले एक बोलकर उनसे चाहो तो सौ काम करवा लो.
.
Other Pani Puri Shayari in Hindi
- Pani Puri Quotes – 9
लड़कियाँ तब सड़क पर रुक जाती हैं, जब पानी पूरी का ठेला वो पाती हैं
और अगर सहेलियाँ दिख जाए, तो ठेले पर हीं पूरी महफिल जम जाती है. - Status on Golgappa – 10
Fast Food के जमाने में भी गोलगप्पे दिल को लुभाते हैं
सिगरेट और शराब की तरह ये जिंदगी तो नहीं जलाते हैं. - Pani Puri Quotes – 11
इश्क भी पानी पूरी जैसा होता है, कभी खट्टा.. कभी मिट्ठा
कभी प्यार तो कभी तकरार, ऐसा हीं होता है प्यार. - Quote on Pani Puri – 12
जब भी वो मुझसे रूठ जाती है, गोलगप्पे से हीं बात बन पाती है
फिर Long drive पर जाते हैं हम और उसके चेहरे पर मुस्कान छा जाती है. - Be Happy शायरी
.