Best 36 Pani Puri quotes in Hindi Status – गोलगप्पा पर 36 सर्वश्रेष्ठ शायरी

पानी पूरी गोलगप्पा शायरी - Pani Puri Quotes in Hindi Golgappa Shayari Status

गोलगप्पा शायरी ( Best Pani Puri quotes in Hindi Status )

Pani Puri Quotes in Hindi

  • वैसे तो मेरा दिल अक्सर सम्भल जाता है
    लेकिन पानी पूरी देख, यह हमेशा फिसल जाता है.
  • गोलगप्पे का और मेरा तो मानो जन्म-जन्म का नाता है
    तभी तो गोलगप्पा देख मेरे मुंह में पानी भर जाता है.
  • गुपचुप के ठेले में हम दोनों टकराए थे
    पहले गुपचुप खत्म की दोनों ने
    फिर प्यार की ओर हमने कदम बढ़ाए थे.
  • गोलगप्पे के जैसा जब तुम मुँह फुलाती हो
    कसम से और भी प्यारी नजर आती हो.
  • उनकी गली में जाकर हम पानी पूरी खाने लगे
    इस तरह हम उन्हें रोज-रोज रिझाने लगे.
  • अगर तुम चाहते हो किसी लड़की को पटाना
    तो कभी उसके हिस्से का गोलगप्पा मत खाना.

.

गोलगप्पा शायरी

  • लड़कियाँ Relax होने के लिए आज भी वही नुस्खा आजमाती हैं
    दुनिया की परवाह किये बिना, ये गोलगप्पे खाने चली जाती हैं.
  • लड़कियों से कोई काम करवानी हो तो उन्हें गोलगप्पे खिला दो
    फिर भले एक बोलकर उनसे चाहो तो सौ काम करवा लो.
  • लड़कियाँ तब सड़क पर रुक जाती हैं, जब पानी पूरी का ठेला वो पाती हैं
    और अगर सहेलियाँ दिख जाए, तो ठेले पर हीं पूरी महफिल जम जाती है.
  • Fast Food के जमाने में भी गोलगप्पे दिल को लुभाते हैं
    सिगरेट और शराब की तरह ये जिंदगी तो नहीं जलाते हैं.
  • इश्क भी पानी पूरी जैसा होता है, कभी खट्टा.. कभी मिट्ठा
    कभी प्यार तो कभी तकरार, ऐसा हीं होता है प्यार.
  • जब भी वो मुझसे रूठ जाती है, गोलगप्पे से हीं बात बन पाती है
    फिर Long drive पर जाते हैं हम और उसके चेहरे पर मुस्कान छा जाती है.

.

Golgappa status in Hindi

  • गोलगप्पे दस के पांच मिलें या सात
    नहीं छूटेगा कभी मेरा गोलगप्पे से साथ.
  • जब भी मुझे उस पर ज्यादा प्यार आता है
    तो उसके साथ पानी पूरी खाने का त्यौहार आता है.
  • गम हो या ख़ुशी गोलगप्पे खाकर मनाता हूँ मैं
    कोई बहाना हो या नहीं, अक्सर गोलगप्पे खा आता हूँ मैं.
  • ना शराब, ना सिगरेट ना गुटके की लत है
    मैं हूँ सीधा-साधा मुझे बस पानी पूरी की लत है.
  • जब भी मैं किसी शादी के reception में जाता हूँ
    तो सबसे पहले गोलगप्पे के स्टाल की तरफ कदम बढ़ाता हूँ.
  • जिस भी शहर जाता हूँ वहाँ पानीपूरी जरुर खाता हूँ
    मैं गोलगप्पों से कभी दूर नहीं रह पाता हूँ.

.

Pani Puri Quotes

  • पानीपूरी का ठेला लगाने वाले कम नहीं हैं कमाते
    क्योंकि इस बिजनेस में पतझड़ के दिन नहीं आते.
  • उसके साथ मैंने अपना प्यार ऐसे बढ़ाया है
    अपने हिस्से का गोलगप्पा भी उसे खिलाया है.
  • दोस्तों के साथ गोलगप्पा बाँटना मुझे पसंद नहीं होता
    साथ हो गर्लफ्रेंड, तो पानीपूरी कम खाने का गम नहीं होता.
  • तीखे गोलगप्पे खाकर भी वो मुस्कुराती है
    सितम तो ये है मुझे भी जबरदस्ती खिलाकर रुलाती है.
  • महीने में दो बार गुपचुप ना खाऊं तो जिंदगी अधूरी लगती है
    साँसें तो चलती है, लेकिन खुशियों से थोड़ी दूरी लगती है.
  • पति-पत्नी दोनों को गुपचुप पसंद हों, तो शादीशुदा जिंदगी सौगात बन जाती है
    लड़ाई हो या झगड़े, गोलगप्पे के ठेले पर अक्सर बिगड़ी हुई बात बन जाती है.

.

गुपचुप शायरी

  • भारत में हर ओर मिल जाते हैं गुपचुप के ठेले
    जहाँ हर दिन लगते हैं, कई बार मेले.
  • सोचता हूँ गोलगप्पे के कुछ ठेले विदेशों में लगवा दूँ
    10 रुपए में खुश हो जाने का हुनर उन्हें भी सिखला दूँ.
  • जो पति अपनी पत्नी को अक्सर पानीपूरी खिलाते हैं
    वे उम्र भर प्यार पाते हैं और मुस्कुराते हैं.
  • एक दिन जब अपनी ex को देखा मैंने गुपचुप खाते
    तो मुझे याद आ गई वो सारी कसमें, वो सारे वादे.
  • गोलगप्पों के बिना कोई प्रेम कहानी हो नहीं सकती
    क्योंकि लड़कियाँ गुपचुप से दूर हो नहीं सकती.
  • 10 रुपए में बढ़ते या घटते गोलगप्पों से महंगाई का अंदाजा लग जाता है
    आम आदमी पानीपूरी खाते-खाते बचत या खरीददारी करने का हिसाब कर जाता है.

.

Gupchup quotes in Hindi

  • ज्यादा भीड़ में गुपचुप खाने का मजा नहीं आता है
    क्योंकि दूसरे गोलगप्पे के मिलने से पहले…..
    मुँह से पहले पानीपूरी का स्वाद चला जाता है.
  • गुपचुप खाने के बाद सूखी पापड़ी का सबको इंतजार रहता है
    क्योंकि तुम हीं कहो किसे Bonus से नहीं प्यार रहता है.
  • उसने कहा एक शर्त पर फिर तुमसे बात करूंगी
    गोलगप्पे खिलाने का वादा करो, तभी तुम्हारे गले लगूंगी.
  • पानीपूरी वाले के आगे हाथ फ़ैलाने में किसी को शर्म नहीं आती
    क्योंकि लजीज चीज शर्म करने से खुद-बखुद चली नहीं आती.
  • कोरोना के दौर में नहीं लगते थे गोलगप्पे के ठेले
    लोग थे निराश, सब घरों में थे अकेले.
  • उनकी गली में जाकर गुपचुप खाना तो बहाना है
    असल मकसद तो उनके दिल में जगह बनाना है.
  • Be Happy शायरी

P.S. We hope you enjoyed there best 36 panipuri golgappa quotes in Hindi shayari status. Do let us know your thoughts and feed-backs.