पर्दा शायरी – Parda Shayari in Hindi Status Quotes NAQAAB SHAYARI
पर्दा शायरी – Parda Shayari in Hindi Status Quotes NAQAAB SHAYARI
- दरवाजे – खिड़की सब पर्दे से ढक लिए उसने
लगता है बड़े दिन बाद फिर कोई अजीज आया है.
Parda Shayari - इस दिल पर सौ पर्दे लगा रखे हैं मैंने
ताकि तुझे दिल में देख हंगामा ना बरप जाये.
Parda Status - पर्दा करने का दस्तूर अब पुराना हुआ
अब तो बेपर्दा हो हर बात कही जाती है.
Parda Quotes - राज की बातों का खुलकर सामने आना कभी अच्छा नहीं होता
इसलिए खास बातों को पर्दे में हीं रहने दिया करो मेरे दोस्त.
Parda Thoughts
.
- पर्दे में भी महफूज नहीं हैं लड़कियाँ
अब वक्त की यही मांग है कि
हवस भरी आँखों पर पर्दे लगाएँ जाएँ.
Quotes on Parda - जख्मों पर पर्दा डालकर हम अपनी मोहब्बत छुपा रहे हैं
वो भले बेवफा हो गया हो पर हम अब भी वफा निभा रहे हैं.
Status on Parda -
पर्दे में हीं है अब अभी इकरार की बातें
पर वो जानती है, वो मेरा पहला प्यार थी.
- एक दिन दिल से ये पर्दे उठ हीं जायेंगे
फिर आँसू तेरी बेवफाई की कहानी सुनायेंगे.
Shayari on Parda - पर्दे से भी अब आबरू बचती नहीं यहाँ है
लगता है कुछ आँखें हवस से भर गई हैं.
Parda Thought
- अपनी कमियों पर पर्दा डालकर चल रहा है हर शख्स
ऐसे में खुले दिल वाला कोई शख्स ढूंढा कहाँ जाये.
Parda Status - पर्दे में रहें अनबन तभी टिकते हैं रिश्ते
क्योंकि सच बोलना हमेशा अच्छा नहीं होता.
Parda Quotes - पर्दे से हीं मर्दों की नीयत जो सुधर जाती
सौ तरह के जुल्म रोज लड़कियों पर ना होते.
Parda Shayari - अपनेपन के पर्दे के पीछे छुपकर अब वार किये जाते हैं
इस दौर में तो ऐसे हीं रिश्ते तार-तार किये जाते हैं.
Parda thought - बेपर्दा खूबसूरत चेहरे किसी की नीयत नहीं खराब करते हैं
जिनकी नियत खराब हो, वो हीं पर्दे का शोर करते हैं. - पर्दा शायरी – Parda Shayari in Hindi Status Quotes NAQAAB SHAYARI
- परवाह शायरी – Care Shayari in Hindi Parwah Status Quotes
.