अतीत पर विचार – Past Quotes in Hindi
Past Quotes in Hindi
- अपने अतीत से मत चिपके रहिए. अन्यथा आप आपका Past आपको जीवन में आगे नहीं बढ़ने देगा.
- कुछ लोगों से दूर हो जाना हीं अच्छा होता है ताकि वे लोग आपके Past में हीं रहें, ना कि वर्तमान पर नकारात्मक असर डालें.
Past Shayari - जब आप Past से मुक्त होकर वर्तमान में खुद को बदलने की कोशिश करते हैं, तब जाकर भविष्य बदलता है.
- बीते कल से सबक सीखकर हमें आगे बढ़ना चाहिए.
Past Status - हर कोई अपने Past को सुधारना चाहता है, लेकिन अपने वर्तमान को कम लोग सुधारना चाहते हैं.
- Ex girlfriend / boyfriend या ex life partner की याद में किसी और को अपना साथी नहीं बनाना सबसे बड़ी मूर्खता है.
Past Quotes
.
- अगर अतीत अच्छा भी रहा हो तब भी कई बार वह हमारी कमजोरी बन जाता है.
- Past ने हमें जो सबक सिखाए हों, उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए.
Quotes on Past - कई लोग अपने अतीत से सबक लेकर आगे नई गलती करने से नहीं बचना चाहते हैं.
- कुछ लोग सारी उम्र अतीत में रहकर जीते हैं और यही उनकी असफलता का सबसे बड़ा कारण होता है.
Status on Past - मेरे past से मेरा आकलन मत करो क्योंकि मैं समय के साथ बदलने में विश्वास रखता हूँ.
- Past से जुड़े रहकर वर्तमान को महत्व नहीं देना, कुछ ऐसा हीं है, जैसे ex के चक्कर में वर्तमान लाइफ पार्टनर को इग्नोर करना.
Shayari on Past
.
अतीत एक बोझ है अगर यह आपको लगातार नीचे गिराए हुए है
- Past की सुनहरी यादों को आप अपनी ताकत बना सकते हैं.
Past Quotes - अगर आप अपने past को नहीं छोड़ेंगे, तो यह आपके वर्तमान और भविष्य को निश्चित रूप से बर्बाद कर देगा.
- कुछ भी हो आपको अपने past से नफरत नहीं करना चाहिए, बल्कि उसने जो कुछ दिया उसके लिए उसका एहसानमन्द होना चाहिए.
Past Status - अगर आप अपने Past को अपनी ताकत नहीं बना सकते हैं, तो आपको अपने past के दुःख में रहकर अपनी जिंदगी बर्बाद करने का कोई हक नहीं है.
- अतीत की किसी घटना को प्रतिष्टा का विषय नहीं बनाना चाहिए.
Past Shayari
.