Patch Up शायरी –  Patch Up Status in Hindi Quotes Shayari :

Patch Up शायरी –  Patch Up Status in Hindi Quotes Shayari
Patch Up शायरी -  Patch Up Status in Hindi Quotes Shayari

Patch Up शायरी – Patch Up Status in Hindi Quotes Shayari

  • हँसकर गले लगा लो, हम फिर तेरे हो जायेंगे
    उम्र भर साथ ना छोड़ेंगे, हम ऐसे तुम्हें चाहेंगे.
    Patch Up Shayari
  • एक गलतफहमी ने दूर किया, फिर पास आयेंगे हम
    सदियों जमाना याद रखेगा, इस तरह तुझे चाहेंगे हम
    Patch Up Status
  • मानो या ना मानो मेरे बहकने से बहक रहे हो तुम
    हमारे करीब आने के ख्याल से चहक रहे हो तुम.
    Patch Up Quotes
  • प्यार अगर हो दिल से, तो हक से प्यार जताना चाहिए
    जब महबूब मनाये तो, बिना शर्त मान जाना चाहिए.
    Shayari on Patch Up

.

  • गलतफहमी की दीवार आज गिरा दी हमने

    एक-दूसरे के हैं हम, सबको यह बात बता दी हमने.

  • तुमसे दूर होकर तेरी अहमियत को जाना हमने
    तेरे बिना अब ना कटेगी जिंदगी यह आज माना हमने.
    Quotes on Patch Up
  • ना बेरुखी से अब मेरी बेचैनी बढ़ाओ तुम
    कोई बहाना करके अब पास आ जाओ तुम.
    Patch Up Shayari
  • उम्र भर का बंधन यूँ हीं ना टूटेगा
    जो मेरा है, वो कब तक मुझसे रूठेगा.
    Patch Up Status

.

  • कदमों में झुककर फिर तुम्हें तुमसे मांगता हूँ मैं
    तुमसे ज्यादा कोई नहीं अजीज, फिर मानता हूँ मैं.
    Patch Up Quotes
  • तेरे बिना दिन गुजरे हैं सजा की तरह
    जिंदगी में तू लौट आ वफा की तरह.
    Shayari on Patch Up
  • मुझे जो सजा सुनाओगे, तो खुद भी सजा पाओगे
    आँखों में आँसू भरकर, कब तक मुझे रुलाओगे.
    Status on Patch Up
  • दिल के दरवाजे खुले हैं तेरे आने के लिए
    हर शर्त कुबूल है, तुझे पाने के लिए.
    Quotes on Patch Up
  • तेरे-मेरे बीच की दूरी को मिटा दूंगा मैं
    फिर आज वफा के बदले वफा दूंगा मैं.
    Patch Up Shayari
  • Patch Up शायरी – Patch Up Status in Hindi Quotes Shayari
  • I Love You बाबू शायरी – I Love You Babu Shayari Wallpaper Hindi Quotes

.