पति-पत्नी शायरी – Pati Patni Ki Shayari in Hindi Husband Wife Shayari Status
पति-पत्नी शायरी – Pati Patni Ki Shayari in Hindi Husband Wife Shayari Status
- जब कभी एक रूठता, तो दूजा मनाता है
सौ उतार-चढ़ाव आते हैं इन दोनों के बीच
और ऐसे हीं उतार-चढ़ावों से
पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत हो जाता है. - पति-पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है
इसके बिना सूनी धरती, सूना आकाश होता है
एक-दूसरे के साथ से बेहतर, नहीं कोई आभास होता है. - दोस्ती के बिना पति-पत्नी का रिश्ता नहीं टिकता है
और दोस्ती हो जाए, तो इन्हें और कोई नहीं दिखता है.
- माना पति-पत्नी में कभी-कभी लड़ाई होती है
लेकिन दोनों परेशान होते हैं, जब उनमें जुदाई होती है
अगर एक-दूजे को वे समझें, तो फिर संग खुशियों की शहनाई होती है. - जिन्दगी की मुश्किलों से मैं इस तरह लड़ नहीं पाता
अगर तुमने मुश्किलों में मेरा साथ निभाया न होता
शायद गुमनामी में खो जाता, जो तुम्हें पाया न होता
न जाने क्या-क्या गलतियाँ कर बैठता मैं
अगर पति-पत्नी के रिश्ते का महत्व तुमने समझाया न होता. -
मेरी उलझन भी तुम और समाधान भी तुम
मेरी बेचैनी भी तुम और मेरी जान भी तुम.
- लड़ाई और प्यार दोनों इस रिश्ते का आधार होते हैं
पति-पत्नी और कुछ नहीं बस खट्टा-मीठा प्यार होते हैं. - शादी होने तक पति-पत्नी का दिल बहुत घबराता है
होने वाला साथी कैसा होगा यह समझ नहीं आता है
फिर एक-दूजे के बिना जीना मुश्किल हो जाता है.
- जब से तुम मिले हो हर उलझन सुलझ गई है
तुझे तेरे सपनों का राजकुमार
और मुझे सपनों की मल्लिका मिल गई है. - तुझे पाया तो लगा बड़ी दौलत पा ली
इस दुनिया से अलग हमने…
दिल की अनूठी दुनिया बसा ली. - तुमसे एक दिन की दूरी भी अब बहुत सताती है
तेरे बिन अब चेहरे पर मुस्कान भी न आती है. - पति-पत्नी के रिश्ते को निभाना आसान नहीं होता है
न हीं इस रिश्ते के बिना जीना आसान होता है
अगर पति-पत्नी का रिश्ता समस्या है और यही समाधान होता है. - पति-पत्नी शायरी – Pati Patni Ki Shayari in Hindi Husband Wife Shayari Status
.