धैर्य पर कीमती 38 विचार – Patience Quotes in Hindi Language

Patience Quotes in HindiPatience shayari status Quotes in Hindi

Patience Quotes in Hindi

  • Without patience, things get spoiled, but being paralyzed in the name of patience is not good either.
    सब्र रखे बिना काम बिगड़ जाते हैं, लेकिन धैर्य के नाम पर लकवाग्रस्त होना भी अच्छा नहीं होता है.

  • Patience also has a limit, and beyond that limit, the dam of patience breaks.
    धैर्य की भी एक सीमा होती है, और उस सीमा के बाद सब्र का बांध टूट हीं जाता है.


  • If you have confidence then you have to be patient. Confidence is everything.
    अगर आपमें आत्मविश्वास है तो आप धैर्य रखें। आत्मविश्वास सब कुछ है।


  • When every effort is failing, that is when patience is needed the most.
    जब हर कोशिश नाकाम हो रही हो, तभी धैर्य रखने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.


  • With a combination of hard work and patience, the impossible can be made possible.
    कर्मठता और धैर्य के संयोग से नामुमकिन को भी मुमकिन बनाया जा सकता है.

.

  • If there is no patience in the relationship, then the relationship either weakens or breaks down.
    रिश्तों में सब्र ना हो तो रिश्ते या तो कमजोर पड़ जाते हैं या फिर टूट जाते हैं.

  • Lack of patience causes delay in success, and sometimes leads to failure.
    धैर्य की कमी success में देरी की वजह बनती है, और कभी-कभी असफलता की ओर मोड़ देती है.


  • People who achieve great success know when to be patient.
    बड़ी सफलता पाने वाले लोग यह जानते हैं कि कब कितना धैर्य रखना चाहिए.


  • People need patience. It takes time to build a brand.
    Patience quotes in Hindi: लोगों को धैर्य की जरूरत है। ब्रांड बनाने में समय लगता है।


  • The ideal situation is that you should be active as well as patient.
    आदर्श स्थिति यह है कि आप सक्रिय भी रहें और धैर्यवान भी.

.

जब तक विश्वास, तभी तक धैर्य

  • Patience also has a limit, it is not right that Patience turns into passivity. Being patient does not mean that you stop trying.
    धैर्य की भी एक सीमा होती है, यह सही नहीं है कि Patience निष्क्रियता में बदल जाये. सब्र रखने का मतलब यह नहीं होता है कि आप कोशिशें करना हीं बंद कर दें.

  • One thing worth a hundred things is that even if you have time, still taking a hasty decision by losing patience is really foolish.
    सौ बात की एक बात ये है कि अगर आपके पास समय है, फिर भी धैर्य खोकर जल्दबाजी में कोई फैसला लेना…सच में मूर्खता है.


  • If you are losing patience towards a person, then get away from him. Before you create a rift in your relationship by behaving in reverse.
    अगर आप किसी व्यक्ति के प्रति धैर्य खो रहे हैं, तो उससे दूर हो जाइये. इससे पहले कि कोई उल्टा-पलटा व्यवहार करके आप अपने रिश्ते में दरार ला दें.


  • Those who are patient avoid getting entangled in useless entanglements.
    धैर्य रखने वाले बेकार की उलझनों में उलझने से बच जाते हैं.


  • Learn to deal with people with patience, as it is necessary to lead a stress free life.
    लोगों के साथ धैर्य के साथ पेश आना सीखिए, क्योंकि तनावरहित जीवन जीने के लिए यह जरूरी होता है.

.

धैर्य होता है अनमोल


  • I controlled myself for a long time, now I do not have patience.
    मैंने खुद पर बहुत दिन काबू रखा, अब मुझसे सब्र नहीं होता.


  • To learn to be patient, then learn from nature, which keeps changing the seasons with great patience. And it is because of his patience that there is a balance in nature.
    धैर्य रखना सीखना है, तो प्रकृति से सीखिए, जो बड़े Patience के साथ मौसमों को बदलती रहती है.
    और उसके धैर्य से हीं प्रकृति में संतुलन है.


  • It is true that some things come to us at the right time and it requires patience.
    यह सही बात है कि कुछ चीजें सही समय पर हीं हमारे पास आती हैं और इसके लिए धैर्य की जरूरत होती है.


  • When patience seems impossible, start keeping yourself busy.
    जब धैर्य रखना असम्भव लगने लगे, तो खुद को और ज्यादा व्यस्त रखना शुरू कीजिये.


  • Humanity is there only as long as there is patience among the people.
    Patience Quotes in Hindi : इंसानियत तभी तक है जबतक लोगों में सब्र बाकि है.

.

  • Patience saves works from deteriorating.
    सहनशीलता और धैर्य कामों को बिगड़ने से बचाते हैं.

  • Where there is patience, there is discipline by itself.
    जहाँ सब्र हो वहाँ अनुशासन खुद-ब-खुद होता है.


  • Don’t test my patience, because when my patience is broken, there is a storm.
    मेरे सब्र का इम्तिहान मत लो, क्योंकि सब्र के टूटने पर तूफान आता है.


  • Every time silence does not mean patience.
    Patience quotes in Hindi: हर बार खामोशी का मतलब सब्र नहीं होता है.


  • The scope of patience increases or decreases with time. But does not remain stable at all.
    सब्र का दायरा समय के साथ बढ़ता या घटता है. लेकिन स्थिर बिल्कुल नहीं रहता है.

.

ज्यादा लम्बा इंतजार हो तो सब्र एक दिन टूट हीं जाता है.

  • You can progress in your career only by staying patient in your workplace.
    अपने workplace में सब्र के साथ रहकर हीं आप करियर में उन्नति कर सकते हैं.

  • It is never possible to stay in the job without patience.
    धैर्य के बिना job में टिके रह पाना कभी भी सम्भव नहीं होता है.


  • Such a person who has patience and perseverance is not easily found.
    धैर्य और perseverance जिसके पास हो ऐसा व्यक्ति आसानी से नहीं मिलता है.


  • Remember that the patience of a good and restrained person also has a certain limit.
    याद रखिये कि अच्छे और संयमित person के धैर्य की भी एक निश्चित limit होती है.


  • It is not easy to be patient, but wisely placed patience often bears sweet fruits.
    धैर्य रखना आसान नहीं होता है, लेकिन समझदारी पूर्वक रखा गया धैर्य अक्सर मीठे फल देता है.

.

  • If you get the ability and patience, then it becomes almost impossible to defeat such a person.
    योग्यता और धैर्य मिल जायें, तो फिर ऐसे व्यक्ति को हराना लगभग नामुमकिन हो जाता है.

  • In most cases, the habit of being patient is a force.
    ज्यादातर मामलों में सब्र करने की आदत एक ताकत होती है.


  • Oh God give me so much strength that my patience never breaks.
    हे भगवान मुझे इतनी शक्ति दो कि मेरा धैर्य कभी ना टूटे.


  • Intelligent people work patiently and move forward in life.
    बुद्धिमान लोग सब्र से काम लेकर जीवन में आगे बढ़ते जाते हैं.


  • Patience and success have a very close relationship.
    Patience quotes in Hindi: सब्र और सफलता का बहुत गहरा नाता होता है.

.