Poems on Radha Krishna in Hindi – पोएम ऑन राधा कृष्ण इन हिंदी
राधा कृष्ण पर प्यारी सी कविता || Poems on Radha Krishna in hindi prem kavita
- राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी
बात है ये बड़ी पुरानी, है ये सदियों लम्बी बड़ी पावन प्रेम कहानी
एक थे चितचोर सांवले कृष्ण और एक थी प्यारी राधारानी
छोटे थे मेरे गिरिधर गोपाल, और राधा भी न थी सयानी
जब मिले दोनों तो धन्य हुआ प्रेम, तब शुरू हुई ये प्रेम कहानी
पिता के संग राधा गई थी गोकुल, तब मिले थे कृष्ण और राधारानी
फिर समय बीतता गया और आगे बढ़ती गई यह प्रेम कहानी
कृष्ण की बाँसुरी की तान सुनकर दौड़ी चली आती थी राधारानी
कुछ वर्ष बीते इसी तरह, कुछ समय बीता प्रेम के दौर का
फिर कृष्ण ने कहा, अब उन्हें जाना है कर्तव्य पथ पर अकेले
गोपियों और राधा ने उन्हें कहा मत जाओ, विरह वेदना देकर
तब कान्हा बोले राधिका से, प्रेमी बिछड़ जायें तब भी प्रेम नहीं मरता
अभी प्रेम का सर्वश्रेष्ठ आदर्श हमें जग के सामने रखना है
आने वाले प्रेमियों को सही राह दिखाने के लिए हमें प्रेम विरह सहना है
जिस दिन कृष्ण, राधा से दूर हुए उस दिन बहुत रोई राधा रानी
कान्हा भी दुःख से व्याकुल थे, लेकिन वे आगे बढ़े क्योंकि
प्रेम शरीरों का नहीं आत्माओं का मिलन होता है, ये बात थी सबको समझानी
– अभिषेक मिश्र “ Abhi “
.
-
कन्हैया तेरी मुरली
-
कन्हैया तेरी मुरली , सोने न देती
रोना चाहें यह अखियां रोने न देती .
मन में प्रेम रागिनी का करती संचार
चितवन नाचे होय मस्त मधुर बयार .
बागों में हिल हिल डाली फूल मुस्काबे
भंवरे भी होय मगन मीठी गुंजन गावें .
सुध बुध खोए बैठी यहां सब सखियाँ
मिली हैं मोहन जबसे तुम संग अँखियाँ .
प्रेम रस मीठा सारा संसार कड़वा लागे
जुड़े हैं कान्हा संग जब से मन के धागे .
पार कर दुश्वारी जगत सारा तुमने तारा
जगा दो कान्हा आकर सोया भाग्य हमारा .
अखियां अब बस तेरी राहों में बिछी हैं
तूने ही तो कान्हा किस्मत सबकी लिखी है .
राशि सिंह
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - राधा कृष्ण पर 35 शायरी Radha Krishna Love Quotes in Hindi
.