Positive Thoughts in Hindi language about life for the day
9 Positive Thoughts in Hindi – सकारात्मक हिन्दी विचार quotes about life dp with picture
- पांडवों ने कौरवों के घर अथिति बनकर जाना स्वीकार किया था, जिसका नतीजा हुआ कि उन्होंने जुए में अपना सारा राज्य गंवा दिया और द्रौपदी का भरी सभा में अपमान हुआ.
→ बुरे लोगों के घर न तो अतिथि बनकर जाना चाहिए और न उन्हें अपने घर बुलाना चाहिए. और न हीं उस घर में जाना चाहिए जहाँ बुरे लोगों को सम्मान मिलता हो.
- मंथरा और शकुनी जैसे लोग होते हैं, जो हँसते-खेलते परिवारों को बुरी तरह से बर्बाद कर देते हैं. लोगों के मन में नफरत भर देते हैं.
→ जो लोग आपके कान दूसरों के प्रति भरते रहते हैं, उन्हें आप खुद से जितनी जल्दी दूर करेंगे…. आपके लिए उतना हीं अच्छा हो जायेगा. - भारतीय समाज ने न तो द्रौपदी के अपमान से कोई सबक सीखा, न मुगलों और अंग्रेजों द्वारा भारतीय स्त्रियों पर ढाए गए जुल्म से कुछ सीखा.
मुगलों और अंग्रेजों की बनाई गई नीतियों पर चलकर हम सोचते हैं कि भारतीय स्त्री का भला हो जायेगा.
→ भारतीय समाज में स्त्रियाँ कब इतनी मजबूत बनेंगी कि वो अपनी रक्षा खुद कर सकेंगीं.
- ज्यादातर लोगों के बोलने और करने में जमीन आसमान का अंतर होता है. वे रावण की बुराई तो करेंगे, लेकिन जब किसी रावण से भी बुरे व्यक्ति से उनका स्वार्थ पूरा होता हो…. तो उन्हें सामने वाले व्यक्ति में कोई बुराई नजर नहीं आती है.
→ काम निकलने के बाद तो अच्छे से अच्छा व्यक्ति भी बुरा नजर आने लगता है. - अपनों के लिए अलग मापदंड और दूसरों के लिए अलग मापदंड यही इस खोखले समाज की हकीकत है.
→ अपनों में चाहे लाखों बुराइयाँ हो, लोगों का ध्यान उन बुराइयों पर कभी नहीं जाता है. अपने चाहे कितने भी बुरे हों…… अपने तो अपने होते हैं ?
- हमारे आसपास कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो खुद तो मुफ्त की रोटियाँ तोड़ते रहते हैं. खुद जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ करते नहीं है, लेकिन दूसरों की तरक्की देखकर जलते रहते हैं, और दूसरों की राह में कांटे बिछाने का काम करते रहते हैं.
- अगर मगर के चक्कर में जिंदगी बर्बाद हो जाती है.
→ द्वंद में फंसा रहने वाला व्यक्ति खुद बर्बाद हो जाता है.
- जो लोग कामचोर होते हैं, वे हीं दूसरों की जिंदगी में तांक-झांक करते रहते हैं. और ऐसे लोग प्रायः हर जगह पाए जाते हैं.
→ कामचोर लोग केवल यही कोशिश करते रहते हैं, कि किसी का ध्यान उनकी कमी की ओर कभी न जाए. - Do Something new to get something new.
.